Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Vivo X Fold 3 5G Smartphone: Vivo का पहला फोल्डिंग स्मार्टफोन 2024 में होगा लॉन्च, शानदार डिस्प्ले और फीचर्स जानकर उड़ जायेंगे होश

वीवो कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी लिमिटेड जिससे Vivo के नाम से जाना जाता है. इनके शानदार टेक्निकल फोन आजकल के यूथ में काफी प्रचलित है.

Vivo के स्मार्टफोन अन्य फोन के परफॉरमेंस की तुलना में ज्यादा बेहतर होते है जिससे यूजर्स इनके फोन का यूज ट्रस्टेबल स्मार्टफोन के रूप में करते है.

Vivo X Fold 3

कम्पनी इस साल एक से बढकर एक डिजिटल स्मार्टफोन लेकर आई है. अब Vivo ने फोल्डिंग फोन की दुनिया में कदम रख दिया है जिसके तहत् Vivo X Fold 3 को मार्केट में पेश किया जायेगा.

Vivo X Fold 3 Smartphone Launch 2024 Date in India

Vivo X Fold 3 Smartphone 2024 में बाज़ार में देखने को मिलेगा. हालाँकि कम्पनी द्वारा इसके लॉन्च डेट की कोई जानकारी सामने नही आई है. हमें यह स्मार्टफोन अगस्त 2024 तक इंटरनेशनल मार्केट में देखने को मिल सकता है.

सोशल मिडिया पर यह फोल्डिंग स्मार्टफोन काफी चर्चा में चल रहा है. इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिक डिजाइन और तगड़ा प्रोसेसर के लोग Fan बनने लगे है.

Vivo के पिछले स्मार्टफोन से Vivo X Fold 3 में नये फीचर्स देखने को मिलेंगे. स्मार्टफोन में 150W का सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है. कम्पनी का दावा है की यह स्मार्टफोन 0% से 100% मात्र 15 मिनट में हो सकता है.

Vivo X Fold 3 स्मार्टफोन के स्पेसिफिक फीचर्स

Vivo X Fold 3 में कई धांसु फीचर्स देखने को मिलते है. सबसे पहले बात की जाए इसके डिस्प्ले की तो 8.03-इंच का बड़ा पेनल डाला है जो 1916 x 2160 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन पर 144Hz कि रिफ्रेश रेट से वर्क करेगा जिसमे 21:9 का आस्पेक्ट रेशियो शामिल है.

Vivo X Fold 3 5g Smartphone की दूसरी डिस्प्ले की बात करे तो 6.67 इंच कि AMOLED के साथ 1080 x 2520 का पिक्सल रिज़ॉल्यूशन पॉवर दी है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निस्ट ब्राइटनेस वाली बेहतरीन डिस्प्ले देखने को मिलती है.

स्मार्टफोन में दोनों साइड (फ्रंट व रियर) पर LID टौर्च दी है जिसमें मल्टीपर फ्लेस का फीचर्स भी मिलता है और 1600 परसेंट की low brightness भी दी जाएगी जो एड्रेनो 740 की शानदार ग्राफिक्स के साथ होगी. यदि आप बजट में अच्छे स्पसिफिकेशन का स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है तो Samsung Galaxy S24 Series और Nothing Phone 2a 5g Smartphone देख सकते हो.

Vivo X Fold 3 Launch

Vivo X Fold 3 5G Smartphone में Octa core (3.2 GHz, Single core, Cortex X3 + 2.8 GHz, Quad core, Cortex A715 + 2 GHz, Tri core, Cortex A510) का प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Generation 3 कि बेहद शक्तिशाली चिपसेट के साथ दिया जायेगा. प्रोसेसर 4 nm कि फेब्रिकेशन और 64 bit की पॉवर से वर्क करेगा.

विवो एक्स फोल्डेबल स्मार्टफोन में एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और मैग्नेटोमीटर जैसे सेंसर मिलेंगे.

साथ ही ब्लूटूथ v5.20, वाई-फाई 802.11, जीपीएस, ड्यूल सिम पॉट और यूएसबी टाइप-C फीचर्स दिए जायेंगे.

विवो का यह Vivo X Fold 3 smartphone में एंड्राइड वर्जन 14 ऑपरेटिंग सिस्टम से काम करता है. इसमें 3.5 एमएम का हेडफोन जैक और लाजबाब क्वालिटी के डुएल स्पीकर भी दिए गये है.

Vivo X Fold 3 5g में 12GB रैम और 256GB की स्टोरेज के अन्दर मिलेगा ये फोल्डिंग स्मार्टफोन वाटरप्रूफ तकनीक से निर्मित होगा.

Vivo X Fold 3 Battery and Camera Details

विवो ने इस 5g स्मार्टफोन में 5000 mAh की पावरफुल बैटरी दी जाएगी जिसमे 150W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. और 50 वॉट वायरलेस चार्जर, 10 वॉट रिवर्स चार्ज एक्स्ट्रा मिलेगा जिसकी केवल USB type c port होगी.

Vivo X Fold 3 Battery

अब बात की जाए इसके शानदार कैमरे की तो 100 मेगापिक्सल का ओस वाइड एंगल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा और 12 में की पिक्सल का टेली फोटो कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन फीचर के साथ आएंगे. और K @ 30 fps की बेहतरीन विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है.

Vivo X Fold 3 Smartphone Specification

फीचर्सडिटेल्स
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 3, ऑक्टा-कोर
डिस्प्लेप्राइमरी: 8.03 इंच, 1916 x 2160 पिक्सल, 144Hz रिफ्रेश रेट
सेकंडरी: 6.67 इंच AMOLED, 1080 x 2520 पिक्सल, 120Hz
रैम12GB
स्टोरेज256GB
सेंसरएंबिएंट लाइट, जायरोस्कोप, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट,
प्रॉक्सिमिटी, एक्सेलेरोमीटर, मैग्नेटोमीटर
कनेक्टिविटीब्लूटूथ v5.20, वाई-फाई 802.11, GPS, ड्यूल SIM, USB Type-C
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड वर्जन 14
ऑडियो3.5 मिमी हेडफोन जैक, ड्यूल स्पीकर
कैमरा100MP प्राइमरी वाइड-एंगल, 12MP टेलीफोटो,
12MP अल्ट्रा-वाइड, 32MP सेल्फी, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन
बैटरी5000mAh विथ 150W फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग,
USB Type-C पोर्ट के माध्यम से 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग
वॉटर रेजिस्टेंसवॉटर-रेजिस्टेंट निर्माण

Vivo X Fold 3 Price in India

कम्पनी ने फिलहाल Vivo X Fold 3 5g स्मार्टफोन की मार्केट प्राइस को लेकर कोई तर्क नही दिया है. फिर भी भारत में लॉन्च होने के बाद इस फोल्डिंग फोन की कीमत लगभग 120000 से लेकर 130000 रुपए की कीमत तक देखने को मिल सकती है.

कम्पनी इसकी लॉन्च और प्राइस की अपडेट 2024 के की शुरुआत में ही दे सकती है.

Vivo X Fold 3 Smartphone Rivals

भारत में लॉन्च होने के बाद विवो का Vivo X Fold 3 स्मार्टफोन Xiaomi Mix Fold 2 5G और Samsung Galaxy Z Fold 4 5G जैसे फोन का मुकाबला करेगी.

यह फोल्डिंग स्मार्टफोन आपको ब्लैक, ब्लू और सबसे धांसू रेड कलर ऑप्शन में देखने को मिलेगा. इसका रेड कलर लोगो द्वारा ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

Vivo X Fold 3 Review By Ike’s Tech Talk

Leave a Comment