Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Dunki Movie Total Box Office Collection Worldwide: डंकी ने कर डाली ताबड़तोड़ कमाई, वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का छुआ आंकड़ा

21 दिसम्बर को रिलीज़ हुई फिल्म डंकी ने सिनेमाघरों में धूम मचा रखी है. इस फिल्म में सोशल मैसेज के साथ साथ कॉमेडी भी कूट-कूट के भरी हुई है.

क्रिसमस के दिन ही फिल्म ने 305 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है. डंकी फिल्म किंग खान की साल 2023 की तीसरी फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस पर ट्रेंड कर रही है.

Dunki Movie Total Box Office Collection Worldwide

राजकुमार हिरानी फिल्म इंडस्ट्री के एक जाने-माने व सफल फिल्म डायरेक्टर हैं जिन्होंने मुन्ना भाई एमबीबीएस, थ्री इडियट्स और लगो रहो मुन्ना भाई जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से अपनी एक अलग पहचान कायम की है.

dunk movie

इस बार भी राजकुमार हिरानी ने अपनी नई फिल्म डंकी से एक बार फिर से लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है उनके साथ ही रोमांस के जादूगर कहे जाने वाले किंग खान ने भी अपनी एक्टिंग से अपने फेंस पर एक अलग ही छाप छोड़ी है.

साथ ही फिल्म की एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपनी मासूमियत से लोगों के बीच एक अलग पहचान बना ली है.

Dunki ने Box Office पर की ताबड़तोड़ कमाई

डंकी स्टूडेंट्स को पसंद आने वाली व सोशल मैसेज देने वाली वह फिल्म है जिसने अपनी रिलीज के पहले दिन ही 30 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

डंकी फिल्म अपनी स्टोरी को लेकर ट्रेंड हो रही है जिसके कारण डंकी ने अब तक की सबसे बंपर कमाई की है. यह फिल्म अब तक कुल 256.40 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है.

Dunki movie

डंकी के प्रतिदिन के आंकड़े कुछ इस प्रकार है- पहले दिन डंकी ने 29.2 करोड़, दुसरे दिन 20.12 करोड़, तीसरे दिन 25.61 करोड़, चौथे दिन 30 करोड़ व पांचवे दिन 22.5 करोड़ का आंकड़ा छु चुकी है.

अनुमान लगाया जा रहा है की फिल्म डंकी 500 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर जाएगी.

केवल एक भाषा में डंकी ने उड़ाया गर्दा

लोगों के दिलों पर राज करने वाली फिल्म डंकी केवल हिंदी भाषा में ही रिलीज़ की गई है इस फिल्म के किरदारों ने अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया है.

इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे किंग खान ने टॉप 5 में प्रवेश कर लिया है.

Dunki के किरदार और गाने

डंकी मूवी में शानदार अभिनय करने वालें सभी किरदारों ने अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों को मोह लिया है

फिल्म में एक आर्मी ऑफिसर के रूप में नज़र आ रहे किंग खान के अभिनय से उनके फेंस नज़र ही नही हटा पा रहे हैं.

साथ ही फिल्म में तापसी पन्नू ने एक पंजाबी लड़की मन्नू का किरदार निभाया है जो अपने किरदार से खूब वाहवाही लूट रही है वह फिल्म में अपने परिवार का घर बचाने के लिए जूझती नज़र आ रही हैं.

Dunki box office collection

डंकी ने अपने किरदारों के साथ साथ अपने गानों से भी अपने कैरियर को एक अलग मोड़ दिया है. डंकी के गाने एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर साबित हो रहे हैं.

डंकी का “ओ माही” गाना लोगों के बीच बहुत ट्रेंड कर रहा है जिसे म्यूजिक इंडस्ट्रीज का बादशाह कहें जाने वाले अरिजीत सिंह ने अपनी बुलंद आवाज़ दी है डंकी के ‘ओ माही’ गाना ने दो प्रेमियों के बिना शर्त वाले प्यार की एक अलग मिसाल कायम की है जिसमे हार्डी और मन्नू जिंदगी बदलने वाले रास्तों पर निकलते है.

डंकी के ओ माही गाने के शब्दों को मसूर लेखक इरसाद कामिल ने बड़ी ही सहजता से पिरोया है.

Dunki Movie Review

अपने वतन से प्यार और दोस्ती व सोशल मैसेज देती फिल्म डंकी सिर्फ भारत ही नही बल्कि अन्य देशों में भी लोगों के दिलों पर राज कर रही है.

फिल्म डंकी को न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से भर भर कर प्यार मिल रहा है. जिस पर लोगों का कहना है की डंकी अब तक की एक एसी फिल्म है जो दोस्ती और वतन से प्रेम को बड़ी खूबसूरती से बयां कर रही है.

Leave a Comment