21 दिसम्बर को रिलीज़ हुई फिल्म डंकी ने सिनेमाघरों में धूम मचा रखी है. इस फिल्म में सोशल मैसेज के साथ साथ कॉमेडी भी कूट-कूट के भरी हुई है.
क्रिसमस के दिन ही फिल्म ने 305 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है. डंकी फिल्म किंग खान की साल 2023 की तीसरी फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस पर ट्रेंड कर रही है.
Dunki Movie Total Box Office Collection Worldwide
राजकुमार हिरानी फिल्म इंडस्ट्री के एक जाने-माने व सफल फिल्म डायरेक्टर हैं जिन्होंने मुन्ना भाई एमबीबीएस, थ्री इडियट्स और लगो रहो मुन्ना भाई जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से अपनी एक अलग पहचान कायम की है.
इस बार भी राजकुमार हिरानी ने अपनी नई फिल्म डंकी से एक बार फिर से लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है उनके साथ ही रोमांस के जादूगर कहे जाने वाले किंग खान ने भी अपनी एक्टिंग से अपने फेंस पर एक अलग ही छाप छोड़ी है.
साथ ही फिल्म की एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपनी मासूमियत से लोगों के बीच एक अलग पहचान बना ली है.
Dunki ने Box Office पर की ताबड़तोड़ कमाई
डंकी स्टूडेंट्स को पसंद आने वाली व सोशल मैसेज देने वाली वह फिल्म है जिसने अपनी रिलीज के पहले दिन ही 30 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
डंकी फिल्म अपनी स्टोरी को लेकर ट्रेंड हो रही है जिसके कारण डंकी ने अब तक की सबसे बंपर कमाई की है. यह फिल्म अब तक कुल 256.40 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है.
डंकी के प्रतिदिन के आंकड़े कुछ इस प्रकार है- पहले दिन डंकी ने 29.2 करोड़, दुसरे दिन 20.12 करोड़, तीसरे दिन 25.61 करोड़, चौथे दिन 30 करोड़ व पांचवे दिन 22.5 करोड़ का आंकड़ा छु चुकी है.
अनुमान लगाया जा रहा है की फिल्म डंकी 500 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर जाएगी.
केवल एक भाषा में डंकी ने उड़ाया गर्दा
लोगों के दिलों पर राज करने वाली फिल्म डंकी केवल हिंदी भाषा में ही रिलीज़ की गई है इस फिल्म के किरदारों ने अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया है.
इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे किंग खान ने टॉप 5 में प्रवेश कर लिया है.
Dunki के किरदार और गाने
डंकी मूवी में शानदार अभिनय करने वालें सभी किरदारों ने अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों को मोह लिया है
फिल्म में एक आर्मी ऑफिसर के रूप में नज़र आ रहे किंग खान के अभिनय से उनके फेंस नज़र ही नही हटा पा रहे हैं.
साथ ही फिल्म में तापसी पन्नू ने एक पंजाबी लड़की मन्नू का किरदार निभाया है जो अपने किरदार से खूब वाहवाही लूट रही है वह फिल्म में अपने परिवार का घर बचाने के लिए जूझती नज़र आ रही हैं.
डंकी ने अपने किरदारों के साथ साथ अपने गानों से भी अपने कैरियर को एक अलग मोड़ दिया है. डंकी के गाने एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर साबित हो रहे हैं.
डंकी का “ओ माही” गाना लोगों के बीच बहुत ट्रेंड कर रहा है जिसे म्यूजिक इंडस्ट्रीज का बादशाह कहें जाने वाले अरिजीत सिंह ने अपनी बुलंद आवाज़ दी है डंकी के ‘ओ माही’ गाना ने दो प्रेमियों के बिना शर्त वाले प्यार की एक अलग मिसाल कायम की है जिसमे हार्डी और मन्नू जिंदगी बदलने वाले रास्तों पर निकलते है.
डंकी के ओ माही गाने के शब्दों को मसूर लेखक इरसाद कामिल ने बड़ी ही सहजता से पिरोया है.
Dunki Movie Review
अपने वतन से प्यार और दोस्ती व सोशल मैसेज देती फिल्म डंकी सिर्फ भारत ही नही बल्कि अन्य देशों में भी लोगों के दिलों पर राज कर रही है.
फिल्म डंकी को न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से भर भर कर प्यार मिल रहा है. जिस पर लोगों का कहना है की डंकी अब तक की एक एसी फिल्म है जो दोस्ती और वतन से प्रेम को बड़ी खूबसूरती से बयां कर रही है.