Samsung दक्षिण कोरिया की कम्पनी है जो दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी मानी जाती है. सैमसंग के सबसे ज्यादा यूजर्स इंडिया में है. भारत में दस लोगो में से एक सैमसंग के स्मार्टफोन का यूज करता है.
कम्पनी अपने बेस्ट परफॉरमेंस और डिजिटल कैमरा क्वालिटी के दम पर दुनियाभर में मशहूर है. कुछ दिनों पहले ही Samsung ने अपनी Samsung Galaxy S23 series को में लॉन्च किया था जिसने मार्केट में आने के बाद तहलका मचा दिया था.
सैमसंग S23 Series एक सक्सेसफुल स्मार्टफोन सीरिज साबित हुई. इसके अपडेट वर्जन के रूप में सैमसंग मार्केट में Samsung Galaxy S24 series को पेश करने जा रहा है.
Samsung Galaxy S24 Series Launch Date in India
Samsung के अनुसार जल्द ही S24 series हमको मार्केट में देखने को मिल सकती है. भारत में Samsung Galaxy S24 series कि ग्लोबल लॉन्चिंग 17 जनवरी 2024 को एक इवेंट के दोरान की जाएगी.
S24 series में आपको पहली सीरिज की तरह तीन स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Plus और Samsung Galaxy S24 Ultra लेकर आयी है.
Samsung Galaxy S24 Series Details
स्मार्टफोन में उपलब्ध 200MP का धांसू Camera और 45W की Fast Charging सपोर्ट के साथ अभी से इंटरनेट पर काफी सुर्ख़ियों में छाया हुआ है.
Samsung Galaxy S24 5g Smartphone Specifications
फ्लैगशिप फोन Samsung Galaxy S24 में हमकों 6.2-इंच की Dynamic M13 AMOLED LTPO डिस्प्ले दी जाएगी जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट से काम करेगी.
Samsung Galaxy S24 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 or Exynos 2400 चिपसेट का धांसू प्रोसेसर मिलेगा और ग्राफिक्स में एड्रिनो 740 जीपीयू सिस्टम भी दिया जायेगा.
कम्पनी ने इस 5g स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम डाला है जो OneUI 6 पर बेस्ड होगा. इस स्मार्टफोन में आपको शानदार कैमरा क्वालिटी देखने को मिलती है.
इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस कैमरा मिलेगा जिसमे 3X ऑप्टिकल जूमिंग सिस्टम होगा साथ ही 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया है. इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरे का बेस्ट सेटअप देखने को मिलता है.
Samsung Galaxy S24 में आपको 4700mAh का बैटरी पिकअप दिया जायेगा जो 45W Fast Charging के साथ उपलब्ध होगा.
Samsung Galaxy S24 Plus 5g Smartphone Specifications
सबसे पहले बात की जाए स्मार्टफोन की डिस्प्ले की तो इसमें डायनामिक AMOLED 2X क्वाड-HD+ की बेहतरीन डिस्प्ले मिलेगी जो 1440 x 3200 पिक्सल रेज्ल्यूशन के साथ 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करेगी. इसकी डिस्प्ले में 524पीपीआई और 16एम कलर देखने को मिलता है.
Samsung Galaxy S24 Plus 5gSmartphone में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट का दमदार प्रोसेसर देखने को मिलता है.
यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जो 3.3गीगाहर्ट्ज़ की क्लॉक स्पीड पर वर्क करता है. इसमें भी हमें एड्रिनो 740 जीपीयू सिस्टम दिया गया है. इस स्मार्टफोन में हमें एंड्रॉयड 14 का एडवांस ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलेगा.
इस डिवाइस में हमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है जो OIS और HDR फीचर्स के साथ AI टेक्नोलॉजी सिस्टम पर वर्क करता है.
फ्रंट कैमरे की बात करे तो 12 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा आपको ऑटो फोकस फीचर्स के साथ मिलेगा.
Samsung Galaxy S24 Plus में आपको 4,900mAh का लम्बे समय तक काम करने वाला बैटरी पिकअप मिलेगा जिसमें 45W की Fast Charging कनेक्टिविटी भी दी जाएगी.
इस स्मार्टफोन के नॉर्मल वाई-फाई 7, ब्लूटूथ v5.2, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्पीकर्स, आईपी68 रेटिंग, डॉल्बी साउंड, स्ट्रांग गोरिल्ला ग्लास विक्टस और ड्यूल सिम्प पॉट जेसे फीचर्स शामिल होंगे.
Samsung Galaxy S24 Ultra 5g Smartphone Specifications
अब बात करे Samsung Galaxy S24 Ultra की तो इसमें 6.8 inch की Quad HD+ डायनॉमिक एमोलेड डिस्प्ले मिलती है जो 1440 x 3200 पिक्सल रेज्ल्यूशन के साथ 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, हाई टच सेंपलिंग रेट, डॉल्बी विज़न और एचडीआर 10+ का टेक्नोलॉजी द्वारा निर्मित होगी.
इस डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट में अब तक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर डाला गया है. यह प्रोसेसर 64bit आर्किटेक्चर और 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स वाला ऑक्टाकोर तकनीक से निर्मित है.
स्मार्टफोन ट्रिपल प्रोसेसर स्पीड से वर्क करता है जिसमे 3.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड से अटेच कोर्टेक्स ए720 पेंटा-कोर, 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले कोर्टेक्स ए520 डुअल-कोर और 3.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड में कोर्टेक्स एक्स4 सिंगल-कोर शामिल है.
Samsung Galaxy S24 Ultra 5g Smartphone में हमें सबसे अडवांस एंड्रॉयड 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है जो अभी तक किसी स्मार्टफोन में देखने को नही मिला.
सीरिज के S24 Ultra 5g smartphone का कैमरा में किसी भी स्मार्टफोन से कोई मुकाबला नही है. क्युकी इसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा जिसमे 1.31″ का बड़ा सेंसर साइज और पिक्सल साइज 0.6µm दिया गया है.
अब बात की जाए इसके अगले कैमरों की तो 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस शामिल है जिनमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और हाई डायनॉमिक रेंज मोड जेसे तगड़े फीचर्स देखने को मिलते है.
फोन में विडियोग्राफी के लीये 3840×2160@30fps रिकॉर्डिंग सेटअप भी दिया है और 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है जो एआर स्टीकर्स फीचर के साथ आता है.
सैमसंग कम्पनी का यह स्मार्टफोन तगड़े फीचर्स के साथ बैटरी में भी लाजबाब है. इसमें 5,000mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी जो 45W का वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में आएगा.
कम्पनी का कहना है की यह स्मार्टफोन 0% से 100% मात्र 30 मिनट से भी कम समय के अन्दर हो जाता है.
Samsung Galaxy S24 Series Specification Comparison
फीचर्स | गैलेक्सी S24 | गैलेक्सी S24 Plus | गैलेक्सी S24 अल्ट्रा |
डिस्प्ले | 6.2″ डायनामिक M13 AMOLED LTPO, 120Hz रिफ्रेश रेट | 6.7″ डायनामिक AMOLED 2X, 1440×3200, 120Hz | 6.8″ क्वाड HD+ डायनॉमिक AMOLED, 1440×3200, 120Hz |
प्रोसेसर | स्नैपड्रैगन 8 जन 3 / एक्सिनोस 2400 | स्नैपड्रैगन 8 जन 3 | स्नैपड्रैगन 8 जन 3 |
ऑपरेटिंग सिस्टम | वनयूआई 6 पर Android 14 | Android 14 | Android 14 |
कैमरा | 50MP प्राइमरी, 12MP अल्ट्रा-वाइड, 10MP टेलीफोटो | 50MP प्राइमरी, 12MP अल्ट्रा-वाइड, 10MP टेलीफोटो | 200MP प्राइमरी, 50MP पेरिस्कोप, 12MP अल्ट्रा-वाइड |
फ्रंट कैमरा | 12MP सेल्फी | 12MP सेल्फी | 12MP सेल्फी |
बैटरी | 4700mAh, 45W फास्ट चार्जिंग | 4900mAh, 45W फास्ट चार्जिंग | 5000mAh, 45W वायरलेस फास्ट चार्जिंग |
अन्य विशेषताएं | IP68, डोल्बी साउंड, ड्यूल SIM, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.2, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर | S24 के समान और अतिरिक्त विशेषताएं | S24 Plus के समान, अतिरिक्त उन्नत विशेषताएं |
Samsung Galaxy S24 Series Price in India
सैमसंग इस सीरिज को इंटरनेशनल स्तर पर लॉन्च करेगी. मार्केट में आने के बाद सीरिज में आये स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 की शुरूआती कीमत 72,990 रुपये, Samsung Galaxy S24 Plus का प्राइस 92,990 रुपये और Samsung Galaxy S24 Ultra 5g स्मार्टफोनकी कीमत 1,19,990 रुपये से 1,32,990 रुपये के आसपास राखी गयी है.
Samsung Galaxy S24 Series का मुकाबला
Samsung Galaxy S24 Series के मार्केट में आने के बाद Asus ROG Phone 8 Series और Apple iPhone 15 Series जैसी सीरिज को सीधी टक्कर देगी. यह स्मार्टफोन आपको फैंटम ब्लैक और क्रीम कलर, लाइट पिंक जेसे कलर ऑप्शन में एखने को मिलेगा.