Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

CUET PG 2024 Registration Application Form रजिस्ट्रेशन शुरू! लास्ट डेट से पहले करे ऑनलाइन अप्लाई @ pgcuet.samarth.ac.in

CUET PG Registration 2024: कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी पीजी – 2024) के लिए ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया शैक्षणिक सत्र 2024-25 शुरू हो रही है. केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों/संस्थानों में विभिन्न पीजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी पीजी – 2024) की शुरुवात की गई है.

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) देश भर के छात्रों के लिए एक समान मंच देता है जहाँ विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर बेहतरीन शिक्षा अवसर प्रदान करता है. NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) की देखरेख में एप्लीकेशन फॉर्म प्रक्रिया पूरी होती है.

NTA ने CUET PG 2024 के लिए 27 दिसम्बर से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ कर दिए है. योग्य विध्यार्थी CUET PG की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते है. सीयूईटी पीजी एप्लीकेशन फॉर्म 2024 भरने से पूर्व युनिवर्सिटी के सभी स्टूडेंट्स नोटिफ़िकेशन को ध्यान से जरुर पढ़ लें.

CUET PG Registration Form 2024

सीयूईटी पीजी रजिस्ट्रेशन को 27 दिसम्बर यानि की अज से शुरू कर दिया गया है जिसकी लास्ट डेट 24 जनवरी 2024 है. इच्छुक व पात्र विद्यार्थी सीयूईटी पीजी की ऑफिसियल वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर फॉर्म के लिए अप्लाई कर सकते है.

CUET PG Online Application Form 2024 भरने की प्रक्रिया के साथ एप्लीकेशन फीस संबंधी पूरी जानकारी नीचे बताई गयी है. जनरल वर्ग के विद्यार्थियों के लिए Cuet pg registration 2024 fees चार्ज 1000 रूपए, जरनल -EWS के 800 रूपए, OBC-NCL के 500 रूपए और SC,ST व थर्ड जेंडर को 750 रूपए देने होंगे.

CUET PG Application Form Notification 2024 PDF

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) सीयूईटी पीजी के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. CUET PG 2024 Application Form भरने के लिए आवेदक को ऑफिसियल लिंक pgcuet.samarth.ac.in पर जाना होगा.

CUET PG 2024 registration last date 24 जनवरी, 2024 है. पिछले साल तक, Cuet pg registration 2024 official website cuet.nta.nic.in थी.

Public Notice for CUET PG Registration 2024 PDF- Download Here

CUET PG Exam Dates (कब होगी परीक्षा)

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के मुताबिक सीयूईटी पीजी की परीक्षा का टाइमिंग 11 मार्च से 28 मार्च तक रखा गया है. परीक्षा तीन सिफ्ट में होंगी पहली सिफ्ट का समय सुबह 8.30 से 10.30 और दूसरी सिफ्ट दोपहर 12.00 से 2.00 व तीसरी सिफ्ट 3.30 से 5.30 रखी जाएगी जिसका नतीजा परीक्षा होने के तीन सप्ताह बाद घोषित किये जाने की सम्भावना है.

CUET PG 2024 Important Dates

CUET PG 2024Date
Online Application Submission26 December 2023 to 24 January 2024 (Up to 11:50 P.M.)
Fee Transaction Deadline25 January 2024 (Up to 11:50 P.M.)
Application Form Correction27 January 2024 to 29 January 2024 (Up to 11:50 P.M.)
Advance City Intimation04 March 2024
Admit Card Download07 March 2024
Examination Dates11 March 2024 to 28 March 2024
Answer Key Challenges04 April 2024
Examination Duration & Shifts1 hour 45 minutes (105 Minutes) / 3 Shifts
Examination TimingTo be announced on the website
Websiteshttps://nta.ac.in/, https://pgcuet.samarth.ac.in/

CUET PG 2024 Marking Scheme/Pattern

  • प्रत्येक सवाल 4 नंबर का होगा.
  • हर सही जवाब पर छात्र को चार अंक मिलेंगे.
  • हर गलत जवाब पर छात्र का एक नंबर काट लिया जाएगा.
  • किसी भी प्रश्न का उत्तर नहीं देने पर कोई अंक नहीं काटा जाएगा.
  • हर प्रश्न में चार विकल्प दिए जायेंगे उनमे से किसी एक विकल्प को चुनना होगा.
  • आंसर की में यदि किसी प्रश्न में एक से अधिक सही विकल्प हैं या कुंजी में परिवर्तन होता है, तो केवल वे उम्मीदवार अंक प्राप्त करेंगे जिन्होंने संशोधित अंतिम उत्तर कुंजी के अनुसार सही जवाब दिया होगा.
  • किसी भी कारण से प्रश्न गलत साबित होता है तो छात्र को प्रश्न के पुरे अंक दिए जाएंगे.

CUET PG 2024 Exam Paper Language

इस बार CUET PG 2024 exam paper दो भाषाओँ में आएगा पहली अंग्रेजी और दूसरी हिंदी.

CUET PG 2023 Exam Duration

CUET PG 2024 exam duration समय 105 minutes का होगा.

CUET PG Registration 2024: How to Apply

  • पहले CUET PG की ऑफिसियल वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in ओपन करे.
  • इसे बाद विध्यार्थी अपने आप को रजिस्टर करे.
  • अब विध्यार्थी अपने ID password डालकर Log in करे और अपना CUET PG रजिस्ट्रेशन  फॉर्म भरे.
  • अपने सभी दस्तावेज को अटेच करे और फॉर्म फीस भरे.
  • लास्ट में फॉर्म अपलोड करे और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करे.

Contact Us

एप्लीकेशन फीस संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या के लिए नीचे दिए गए नम्बरों पर संपर्क कर जबाब पा सकते है.

यदि फीस स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा जमा की गयी है तो:

LevelNameEmail IDContact No.
1Helpdesk[email protected]18004253800
2Helpdesk3[email protected]08026599990
3Customer Care[email protected]1800112211
4Through SMSUNHAPPY (आपका मेसेज)8008202020

यदि फीस एचडीएफसी बैंक द्वारा जमा की गयी है तो:

NameEmail IDContact No.
Ecom Support[email protected]
Pradeep Yadav[email protected]9625622301
Vikram Singh[email protected]9799810080

1 thought on “CUET PG 2024 Registration Application Form रजिस्ट्रेशन शुरू! लास्ट डेट से पहले करे ऑनलाइन अप्लाई @ pgcuet.samarth.ac.in”

Leave a Comment