Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Xiaomi 14 Pro स्मार्टफोन देने वाला है भारतीय टेक मार्केट में दस्तक, नये फीचर्स और प्रोसेसर देख कर उड़ेंगे होश

Xiaomi 14 Pro Smartphone Launch Date in India: शाओमी एक इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है जो हर साल मार्केट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च करती है. इनके ज्यादातर फोन बजट सेगमेंट में पेश किये जाते है जिसके अंतर्गत लोगों को कंपनी के स्पेसिफिक एंड्राइड फोन बेहद पसंद आते है.

पिछली साल कंपनी ने भारतीय मार्केट में Xiaomi Redmi K70 Pro Smartphone को लॉन्च किया था जिसको यूजर्स द्वारा काफी अच्छा फीडबैक मिला.

Xiaomi 14 Pro Smartphone

पुराने स्मार्टफोन की सक्सेस के बाद अब कंपनी Xiaomi 14 Pro Smartphone को मार्केट में पेश करने वाली है जिसमें आपको एडवांस स्पसिफिकेशन, 6.73 इंच की AMOLED डिस्प्ले और चार्जिंग के लिए 120W का फास्ट चार्जर देखने को मिलेगा.

Xiaomi 14 Pro Smartphone Launch Date in India

Xiaomi 14 Pro Smartphone को 1 नवंबर 2023 को चीन के बाजार में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी भारतीय मार्केट में शाओमी 14 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च डेट से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी है जिससे साफ पता चल रहा है की कंपनी Xiaomi 14 Pro की लॉन्चिंग को राज रख रही है.

सामने आई कुछ न्यूज़ के अनुसार कहा जा रहा है की ये दमदार स्मार्टफोन आने वाले कुछ महीनों के अंदर ही मार्केट में देखने को मिलेगा.

Xiaomi 14 Pro 5G Smartphone Details

New Xiaomi 14 Pro स्मार्टफोन 14 सीरिज का सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन होने वाला है जिसमें पिछले फोन के मुताबिक काफी नए फीचर्स और बदलाव किये गये है.

Xiaomi 14 Pro स्मार्टफोन में शक्तिशाली प्रोसेसर सिस्टम उपलब्ध किया गया है जो स्मार्टफोन की परफॉरमेंस को बढ़ता है साथ ही कंपनी द्वारा फोन में ट्रिपल रियर कैमरा व एडवांस वीडियो ग्राफी तकनीक डाली गई है जो आपको बहुत पसंद आएगी.

Xiaomi 14 Pro Display

इस स्मार्टफोन में आपको 6.73 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलती है जो 1440 x 3200 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 120Hz की रिफ्रेश रेट से काम करती है.

Xiaomi

स्मार्टफोन के स्क्रीन पेनल में HDR10+ डिजाईन, 68 billion से भी ज्यादा कलर्स और डॉल्बी विज़न सिस्टम उपलब्ध है साथ ही पिक्सेल का घनत्व लगभग 522ppi तक दिया गया है.

Xiaomi 14 Pro Features

कंपनी ने 14 सीरिज में काफी अपडेट किया है जिसके अंदर हमें नए फीचर्स व सुविधा देखने को मिलेगी.

Xiaomi 14 Pro Smartphone में एचएसपीए, सीडीएमए2000, एलटीई, 5जी, जीएसएम और सीडीएमए जैसे नेटवर्किंग सिस्टम दिए है है.

स्मार्टफोन में ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, कंपास, बैरोमीटर, कलर स्पेक्ट्रम, प्रॉक्सिमिटी और जाइरो जैसी सेंसर सुविधाए उपलब्ध है.

अन्य स्मार्टफोन डिटेल्स भी देखें:

डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11, डुअल-बैंड, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ 5.4, ​​ए2डीपी, एलई, एपीटीएक्स एचडी, एपीटीएक्स एडेप्टिव और यूएसबी टाइप-सी 3.2 जेन 2 जैसे फीचर्स शामिल है.

खास कनेक्टिविटी में GPS (L1+L5), ग्लोनास (G1), BDS (B1I+B1c+B2a), गैलीलियो (E1+E5a), QZSS (L1+L5), NavIC (L5), ओटीजी और एनएफसी जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे.

Xiaomi 14 Pro Processor Performance

New Xiaomi 14 Pro Smartphone में Octa-Core (1×3.3 GHz Cortex-X4 और 5×3.2 GHz Cortex-A720 और 2×2.3 GHz Cortex-A520) Processor और Qualcomm SM8650-AB Snapdragon 8th Gen 3 चिपसेट डालती गई है.

Xiaomi 14 Pro

डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 14 पर आधारित है जिसे हाइपरओएस तकनीक द्वारा निर्मित किया गया है और स्मार्टफोन में एड्रेनो 750 का जीपीयू सिस्टम भी उपलब्ध है.

Xiaomi 14 Pro Battery and Camera

न्यू शाओमी 14 प्रो स्मार्टफोन में 4880mAh की पावरफुल बैटरी दी जाएगी जो 120W के फास्ट चार्जर, 50W वायरलेस चार्ज और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ उपलब्ध होगी.

Xiaomi 14 Pro स्मार्टफोन का डिजिटल कैमरा आपको काफी पसंद आयेगा क्यूकि इसका कैमरे काफी विशेषताओं और वीडियो ग्राफी टेक्नोलॉजी के साथ आता है.

शाओमी 14 प्रो 5जी स्मार्टफोन में के तीनों प्राइमरी, टेलीफोटो और अल्ट्रावाइड कैमरा 50 मेगापिक्सल में उपलब्ध किये जायेंगे और फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा.

स्मार्टफोन के कैमरों में डुअल पिक्सेल PDAF, लेजर AF, 3.2x ऑप्टिकल ज़ूम, लेइका लेंस, डुअल-एलईडी डुअल-टोन फ्लैश, एचडीआर, पैनोरमा और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन जैसे फीचर्स डाले गये है.

डिवाइस में वीडियो ग्राफी के लिए 8K@24fps (HDR), 4K@24 से 60fps, HDR10+10-बिट डॉल्बी विज़न HDR, 1080p@30 से 960fps, 720p@1920fps और जाइरो-ईआईएस तकनीक उपयोगी है.

Xiaomi 14 Pro Smartphone Price in India

कंपनी के द्वारा New Xiaomi 14 Pro 5G Smartphone की भारतीय मार्केट में शुरूआती कीमत लगभग 56,990 रुपये के आसपास होगी.

Xiaomi 14 Pro Price

शाओमी 14 प्रो में 256GB स्टोरेज व 12GB रैम, 512GB स्टोरेज व 16GB रैम और 1TB स्टोरेज व 16GB रैम वेरिएंट उपलब्ध है.

Xiaomi 14 Pro Smartphone Competitors

Xiaomi 14 Pro की लॉन्चिंग के बाद इसके सीधी टक्कर Asus ROG 6, Google Pixel 7a और Vivo X100 स्मार्टफोन से बताई जा रही है.

इस दमदार एंड्राइड फोन में आपको डार्क ब्लैक, सिल्वर, ग्रीन और टाइटेनियम जैसे चार कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे.

Leave a Comment