Vivo Smartphone Company की नई X100 सीरीज लांच हो चुकी है. इस सीरीज में आपको बड़े ही धमाकेदार फीचर्स के साथ 50MP का शानदार कैमरा और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देखने को मिलता है.
कंपनी द्वारा बताया जा रहा है कि ये दुनिया का सबसे जल्दी चार्ज होने वाला स्मार्टफोन है जो Samsung Galaxy के S24 को मात देने में सक्षम है. आइये Vivo X100 Series specifications से जुडी और जानकारियों के बारे में जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें.
Vivo X100 Series Launch 2023
Vivo दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी हैं जो एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स के साथ मोबाइल लांच करती रहती है.
Vivo X100 सीरीज को 14 दिसंबर 2023 को बड़े ही एडवांस स्पेसिफिकेशन के साथ पुरे विश्वभर में लांच कर दिया है. इसमें आपको Vivo X100 व Vivo X100 Pro जैसे दो वेरिएन्ट्स देखने को मिल जाते है.
इसमें आपको 5400mAh की बैटरी, 50MP कैमरा, 120Hz का रिफ्रेश रेट, के साथ 6.78 इंच की डिस्प्ले आदि देखने को मिल जाते है.
Vivo X100 Series Specifications
vivo X100 Series Features | Details |
लॉन्च डेट | नवंबर 2023 (अनुमानित) |
प्रोसेसर | मीडियाटेक Dimensity 9300 और Snapdragon 8 Gen 3 (X100 Pro+ में) |
रैम का नया अपग्रेड | LPDDR5T रैम |
X100 Pro+ लॉन्च की तारीख | जनवरी 2024 (अनुमानित) |
डिस्प्ले आकार और रिफ्रेश रेट | 6.78 इंच, 120Hz रिफ्रेश रेट |
सॉफ़्टवेयर | Origins 4 (आधारित Android 14) |
रैम | 16 जीबी या 24 जीबी |
स्टोरेज | 1TB तक सपोर्ट |
बैटरी क्षमता और फास्ट चार्जिंग | 5400mAh बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट |
कैमरा | 50MP + 50MP अल्ट्रावाइड + 200MP टेलीफोटो लेंस, IP68 रेटिंग |
इंटरनल स्टोरेज | 256GB |
फ्रंट कैमरा | 32-मेगापिक्सेल |
Vivo X100 Series Camera And Battery
Vivo की इस सीरीज में कैमरा क्वालिटी की बात करे तो इसमें 32-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा, 50MP+50MP अल्ट्रावाइड और 200MP टेलीफोटो लेंस का बैक कैमरा भी दिया गया है.
इसमें आपको 5,000mAh की एक पावरफुल बैटरी के साथ एक 100W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है. इसी बजह से Vivo X100 Series को दुनिया का सबसे फ़ास्ट चार्ज होने वाला फोन बताया जा रहा है.
Vivo X100 Series Price in India
इस सीरीज के स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो X100 को 12GB रैम + 256GB स्टोरेज और 16GB रैम + 512GB स्टोरेज में उपलब्ध है जिसकी कीमत 47,690 रुपये रखी गयी है.
इसके आलावा X100 Pro को 16GB रैम + 512GB स्टोरेज के साथ 57090 की कीमत पर भारतीय बाज़ार में सेल किया जा रहा है.
Vivo X100 Series Rivals
अभी तक Vivo के इस स्मार्टफोन की तुलना किसी से नहीं की गयी है पर ये Oneplus10 pro 5g और Redmi Note 13 Pro Plus 5G को मात दे सकता है.