Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Hero के मार्किट का सफाया करने आ गई TVS Apache RTR 160 4V न्यू मॉडल क्रेश अलर्ट फीचर के साथ, मिलेगा दमदार इंजन

TVS Company हमेशा से ही बाइक्स की फील्ड में अच्छा काम करती आ रही है. कंपनी शानदार डिजाईन व दमदार इंजन की बाइक मार्केट में निकालती रहती है. इसी के चलते 2024 में TVS Apache RTR 160 4V न्यू फीचर्स और डिजाईन के साथ लांच होने जा रही है.

इस बार नई अपाचे गाड़ी में बड़े ही तगड़े फीचर्स और अट्रेक्टिव कलर के साथ तीन स्पेशल ड्राइविंग मोड्स दिए है. साथ ही 240mm के रियर डिस्क ब्रेक भी दिए जायेंगे जिससे आप ड्राइविंग का एक अच्छा एक्सपीरियंस ले पाए.

TVS Apache RTR 160 4V Launch Date

TVS की अपाचे बाइक में इस बार कई कमाल के फीचर्स देखने को मिलेंगे. कंपनी का दावा है कि इस बार बाइक में डूबल चैनल ABS के साथ तीन (एक दुसरे से अलग) ड्राइविंग मोड्स भी दिए गए है. वोइस असिस्ट के रूप में स्मार्ट ब्लूटूथ सिस्टम भी दिया गया है.

TVS Apache RTR 160 4V Bike Launch

बाइक का डिजाईन एक रेसिंग बाइक की तरह रखा गया है जो बड़ा ही आकर्षक दिखाई पड़ता है. भारतीय बाज़ार की जानकारी के अनुसार इसको मेट ब्लैक और लाइटिंग ब्लू पेंट स्कीम के साथ एक पॉवर फुल इंजन भी दिया गया है.

Apache RTR 160 4V Launch 2024 की अधिक जानकारी के लिए र्आटिकल आगे पढ़े.

TVS Apache RTR 160 4V Features

बाइक के अपडेट के रूप में आपको बताया जाये तो TVS की New Apache 160 4V में तीन राइडिंग मोड अर्बन, सपोर्ट और रैन दिए गए है. अर्बन और रैन मोड में बाइक की स्पीड 103 KM तक ही मैनेज है. सपोर्ट मोड में 114KM क्रॉस हो जाएगी.

TVS Apache RTR 160 4V Motorcycle

मोटरसाइकिल में 17.30 bhp का 159.7 cc दमदार इंजन दिया गया है. साथ ही व्हीकल में टॉप स्पीड के लिए 5 गियरोवाला गियरबॉक्स दिया है.

इसके अलावा कॉल, एसएमएस एलर्ट, क्रेश एलर्ट, पार्किंग लोकेशन, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स और एलईडी हेडलैंप, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सिस्टम आदि दिया गया है जिससे आप एक शानदार राइडिंग का मजा ले पाए.

TVS Apache RTR 160 4V Design

इस बार गाड़ी का डिजाईन काफी आकर्षक देखने को मिलेगा. इसका कलर TVS की और गाडियों के मुकाबले ज्यादा खास होगा. इसका लुक भी एक सपोर्ट बाइक के जैसा दिया गया है, इसके टायरो पर ब्लैक और रेड का एक बहुत ही अच्छा कलर कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है.

TVS Apache RTR 160 4V Bike

बाइक की शीट को ब्लैक व पीछे से हल्का सा रेड कलर कॉम्बो दिया गया है, मोटर साइकिल का कलर मेट ब्लैक और लाइटिंग ब्लू है जो व्हीकल के लुक पर काफी शूट करता है.

TVS Apache RTR 160 4V Price in India

वर्तमान में मिली जानकारी के अनुसार TVS की इस बाइक का प्राइस कंपनी के द्वारा 1 लाख 35 हज़ार (एक्सशोरूम) रखा गया है. अधिक जानकारी के लिए आप अपने आस-पास के TVS शोरूम में जाकर मोटर साइकिल की कीमत का पता लगा सकते है.

Apache RTR 160 4V Rivals

TVS की Apache RTR 160 4V का अभी तक तो कोई competitor नहीं है पर गाड़ी को देखकर ये मालूम होता है की ये बाइक मार्किट में आने के बाद Hero की XF3R, Yamaha की FZS-FI V3 और Bajaj की Pulsar N160 को टक्कर दे सकती है.

Leave a Comment