Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Google Pixel 7a धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर के तहत मात्र 5000 रुपये में खरीदें, स्मार्टफोन में मिलेंगे Full HD डिस्प्ले और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स

Google Pixel के स्मार्टफोन का नाम तो आपने सुना ही होगा इनके ज्यादातर एंड्राइड वर्जन काफी एडवांस और यूनिक डिजाईन के साथ लॉन्च किये जाते है.

हाल ही में कंपनी Google Pixel 7a Smartphone को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जिसकी लॉन्चिंग के बाद मार्केट में भौकाल मच गया था.

Google Pixel 7a Phone

Google Pixel 7a स्मार्टफोन में आपको बेहतरीन GPU सिस्टम के साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिं और मजबूत पेनल देखने को मिलेगा.

Google Pixel 7a Discount Offers

Google Pixel के स्मार्टफोन की तुलना सीधे एप्पल कंपनी के iPhone से की जाती है क्यूकि Google Pixel में यूज होने वाले प्रोसेसर, कैमरा और फीचर्स सामान्य फोन के मुताबिक काफी एडवांस देखे गये है.

गूगल पिक्सल 7ए स्मार्टफोन की बढ़ती डिमांड को देखते हुए इस साल कंपनी दे रही है आपको तगड़ा EMI ऑफर और डिस्काउंट ऑफर जिसके अंतर्गत Google Pixel 7a स्मार्टफोन की खरीद में आप भारी बचत कर पाएंगे.

सबसे पहले बात करते है EMI ऑफर की तो इस प्लान के अंतर्गत मात्र 5000 रुपये का डाउनपेमेंट करके Google Pixel 7a को अपना बना सकते है.

डाउन पेमेंट के बाद बाकी के शेष बचे पैसों का भुगतान 12 महीनों के अंदर आराम से किया जा सकता है जिसके अंदर प्रतिमाह आपको 2833 रुपये किश्त के रूप में जमा करने होंगे.

अगर आप 5000 रुपये का डाउन पेमेंट ICICI बैंक से क्रेडिट कार्ड पर करेंगे तो 10% की तत्काल छूट भी प्राप्त कर पाएंगे.

Google Pixel कंपनी ने इस स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत में भी 11% का डिस्काउंट पास कर दिया है जिसके तहत इसकी प्राइस रेंज में काफी अंतर देखने को मिलता है.

Google Pixel 7a Design and Look

Google Pixel 7a Smartphone का शानदार डिजाईन एनी फोन से बेहद अलग देखने को मिलता है. इसका बैक पेनल काफी ग्रिपेवल दिया गया है जिससे फोन के गिरने का दर कम हो जाता है.

गूगल पिक्सल 7a के डायमेंशन की बात करे तो 152 x 72.9 x 9 mm( ऊंचाई x चौड़ाई x मोटाई ) और वजन लगभग 193.5 g तक देखने को मिलता है.

Google Pixel 7a EMI

ये स्मार्टफोन आपको चारकोल, स्नो लुक, ओसियन सी और कोरल जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

Read More:

Google Pixel 7a Smartphone Display and Features

Top Model Google Pixel 7a Smartphone में आपको 6.1 इंच की HDR AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलती है जो 1080 x 2400 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 90 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट की दर से वर्क करती है.

स्मार्टफोन की डिस्प्ले पंच होल प्रणाली पर संचालित है जिसपर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास चढ़ा होता है साथ ही पिक्सल का अनुपात 20:9 तक है.

गूगल पिक्सल 2ए स्मार्टफोन में ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर, जाइरो सेंसर, बैरोमीटर सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, कंपास और प्रॉक्सिमिटी जैसे सेंसर डाले गये है.

डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो, बीडीएस, क्यूजेडएसएस, नाविक, वाई-फाई 802.11, ट्राई-बैंड, ब्लूटूथ 5.3, ए2डीपी, एलई और यूएसबी टाइप-सी 3.2 जैसी सुविधाए उपलब्ध है.

Google Pixel 7a में नेटवर्क के लिए एलटीई, 5जी, जीएसएम और एचएसपीए जैसी नेटवर्किंग टेक्नोलॉजी भी शामिल है.

Google Pixel 7a Amazing Processor

कंपनी ने Google Pixel 7a स्मार्टफोन में Octa-Core (2×2.85 GHz Cortex-X1 और 2×2.35 GHz Cortex-A78 और 4×1.80 GHz Cortex-A55) का प्रोसेसर Google Tensor G2 चिपसेट के साथ जोड़ा गया है.

डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13 पर आधारित है जो अपग्रेड के दौरान Android 14 पर संचालित हो सकता है और फोन में माली-जी710 एमपी7 का जीपीयू सिस्टम भी दिया गया है.

मार्केट में ये दमदार स्मार्टफोन 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम वेरिएंट में देखने को मिलेगा और मेमोरी के लिए कोई चिप पॉट उपलब्ध नही है.

इन ऑफर्स का भी उठाए लाभ-

Google Pixel 7a Battery and Camera

Google Pixel 7a Smartphone में 4385mAh की बैटरी दी गई है जो 18W Fast Charging सपोर्ट और 7.5W वायरलेस चार्जर के साथ मिलेगी.

Google Pixel 7a

गूगल पिक्सल 2ए स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमरा 64 MP और 13 MP अल्ट्रावाइड कैमरा उपलब्ध है जो डुअल-एलईडी फ्लैश, पिक्सेल शिफ्ट, ऑटो-एचडीआर, पैनोरमा जैसी विशेषताओं के साथ आता है.

फ्रंट में एक 13 MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है और OIS सिस्टम द्वारा फोन में 4K@30/60fps, 1080p@30/60/120/240fps की वीडियो रिकॉर्डिंग भी संभव है.

FeatureSpecification
AnnouncementMay 10, 2023, GSM/HSPA/LTE/5G
Release DateAvailable, released on May 10, 2023
Dimensions152 x 72.9 x 9 mm (5.98 x 2.87 x 0.35 inches)
Weight193.5 grams (6.84 ounces)
BuildGlass Front (Gorilla Glass 3), Aluminum Frame, Plastic Back
SIMNano-SIM and eSIM, IP67 dust/water resistant (up to 1m for 30 mins)
Display6.1 inches OLED, HDR, 90Hz refresh rate
Resolution1080 x 2400 pixels, 20:9 ratio (~429 ppi density)
OSAndroid 13, Upgradable to Android 14
ChipsetGoogle Tensor G2 (5nm)
CPUOcta-core (2×2.85 GHz Cortex-X1, 2×2.35 GHz Cortex-A78, 4×1.80 GHz Cortex-A55)
GPUMali-G710 MP7
Storage128GB internal storage, 8GB RAM, UFS 3.1
Main Camera64 MP, f/1.9, PDAF, OIS + 13 MP, f/2.2, 120˚ (ultrawide)
Video4K@30/60fps, 1080p@30/60/120/240fps, OIS
Selfie Camera13 MP, f/2.2 (ultrawide)
AudioStereo speakers
ConnectivityWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6E, Tri-band, Bluetooth 5.3, NFC
PositioningGPS, Glonass, Galileo, BeiDou, QZSS, NavIC
NFCYes
USBUSB Type-C 3.2
SensorsUnder-display fingerprint, Optical, Accelerometer, Gyro, Proximity, Compass, Barometer
BatteryLi-Po 4385 mAh, Non-removable
Charging18W Wired, PD3.0; 7.5W Wireless
ColorsCoal, Snow, Sea, Jade
ModelGWKK3, GHL1X, G0DZQ, G82U8
Price₹38,999

Google Pixel 7a Smartphone Price in India

Google Pixel 7a Smartphone को भारतीय मार्केट में 10 May 2023 को लॉच किया गया था जिसकी प्राइस रेंज लगभग 38,999 रुपये के आसपास तय की गई है. इस साल कंपनी इसके नेक्स्ट वर्जन को जल्द ही पेश करने वाली है.

Google Pixel 7a Smartphone Rivals

भारत में Google Pixel 7a Smartphone की डिमांड बढ़ती जा रही है इसलिय कंपनी ने भी इसकी प्राइस में डिस्काउंट कर दिया है. कुछ समय के अंदर ही ये एंड्राइड फोन Galaxy A25 5G, Vivo X100 और Huawei Nova 12 जैसे स्मार्टफोन को मात देगा.

Leave a Comment