Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

16GB RAM और 1TB Storage मिलेगी इस शानदार Realme के GT 5 Pro Smartphone में, जानिए पुरे फीचर्स

Realme Smartphone अपनी कम कीमत और बेस्ट लूक के लिए काफी पसंद किये जाते हैं. भारतीय मार्केट में रियलमी ने एक अलग ही मुकाम हासिल किया है. इसी पसंद को देखते हुए realme ने अपने नए फोन realme Gt 5 Pro को लाॅन्च करने की धोषणा की है. यह एक 5G Smartphone होगा.

Realme GT 5 Pro Smartphone को मई महीने में लाॅन्च किया जा सकता है इसमें भविष्य की मांग को देखते हुए 12GB RAM और 1TB Memory के साथ 32MP का शानदार फ्रंट और 50MP बेक कैमरा जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते है.

Realme GT 5 Pro Smartphone Launch Date in India

Launch Date in India

Realme GT 5 Pro smartphone कंपनी का वो प्रोजेक्ट जो जल्दी ही भारतीय मार्केट में देखने को मिलेगा। यह फोन 15 मई 2024 मार्केट में लाॅन्च होगा.

कम्पनी से आई खबरों के मुताबिक यह एक 5G Smartphone है जो Android v14 का Operating System तथा AMOLED Display जैसे अत्याधुनिक फीचर्स के साथ मार्केट में उतरेगा.

इस फ़ोन में 1TB तक MEMORY CARD तक का SUPORT SYSTEM दिया गया है.

Realme GT 5 Pro Smartphone Specification

CategorySpecification
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
RAM12 GB LPDDR5X
Storage256 GB UFS 4.0
Display6.78 inches AMOLED, 1264 x 2780 pixels, 144 Hz, HDR10+
Battery5400 mAh Li-Polymer, 100W Quick Charging, Wireless Charging
Operating SystemAndroid v14 with Realme UI
Rear CameraTriple Setup: 50 MP Wide (f/1.69) + 8 MP Ultra-Wide (f/2.2) + 50 MP Telephoto (f/2.6)
Front Camera32 MP Wide (f/2.45)
BuildBack: Mineral Glass, IP64 Splash proof, Dust proof
Dimensions161.72 mm x 75.06 mm x 9.23 mm, 218 grams
Connectivity5G/4G/3G/2G, Wi-Fi 7 (802.11 a/b/g/n/ac/be/ax) 6GHz, Bluetooth v5.4, NFC, USB Type-C
SIMDual Nano SIM
SensorsFingerprint (on-screen), Light, Proximity, Accelerometer, Compass, Gyroscope
Additional FeaturesDolby Atmos, Stereo Speakers

Realme GT 5 Pro Smartphone Design & Display

कम्पनी के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ये मोबाइल 161.72mm Hight और 75.06mm WidthWeight 218 ग्राम तक होगा.

Design & Looks

यह फोन Red Rock, Bright Moon, Starry Night कलर्स में उपलब्ध होगा तथा साथ ही में इसे वाटर प्रूफ और डस्ट प्रूफ भी बनाया जाएगा.

बात की जाए इसके डिस्पले कि तो इसमें AMOLED Display के साथ 6.78 inches की स्क्रीन होगी साथ ही में इसमें Bezel less display दी जाएगी जिसकी Refresh Rate 144 Hz होगी.

Realme GT 5 Pro Smartphone Camera

Smartphone Camera

अगर बात करें इस फोन के कैमरे की तो यह एक Triple Camera Smartphone है. इस स्मार्टफोन 50MP Wide, 8MP Ultra Wide और 50MP Telephoto Camera दिया गया है.

सेल्फी के लिए इसमें 32MP का Exmor RS Sensor के साथ कैमरा देखने को मिलेगा.

Realme GT 5 Pro 5G Processor and Battery Life

अगर बात की जाए इसकी परफाॅरमेंस की तो ये अपने उपयोग कर्ता को अच्छी सर्विस दे इस का काफी ध्यान रखा गया है.

इस फोन में 3rd Generation का Qualcomm Snapdragon 8 प्रोसेसर दिया गया है. इसी के साथ इसमें Octa core का CPU तथा Adreno 750 का Graphics और LPDDR5X Type की 12GB RAM भी दी गई है.

इस फोन में 5400mAH की Li-Polymer बैटरी है जिसे केवल 12 minute में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए यह सैट वायर लैस चार्जींग से लैस है.

Realme GT 5 Pro Smartphone Price in India

अभी इसकी लाॅन्चींग में काफी समय वाकी है लेकिन इसके प्राइज क्या होगा ये प्रश्न सभी के मन में आ रहा है. इस बात की चर्चा मार्केट में भी पहले से ही चल रही हैबताया जा रहा है की इस स्मार्टफोन की प्राइस भारतीय बाज़ार में 35-40 हजार देखने को मिलेगी.

Realme GT 5 Pro Smartphone Rivals

Realme GT 5 Pro Smartphone का सीधा कम्पटीशन One Plus 12 Series, Redmi Note 13 5G Smartphone, Samsung Galaxy S24, Xiaomi Redmi k70 Pro जैसे मोबाइल से होगा.

Leave a Comment