Hero Flash Electric Scooter: जैसा की अब पेट्रोल और डीजल के वाहनों के बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल का दौर आ गया है. आपको भी एक से बढकर एक इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटी रोड पर चलती हुई दिख जाती है. इस नये जमाने की भीड़ में Hero ने भी Flash Electric Scooter को मार्केट में लॉन्च किया था जो काफी कम कीमत के अन्दर उपलब्ध है.
लेकिन कुछ लोग कम प्राइस के अन्दर भी इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं खरीद पाते और अपना मन मार लेते है इसी मज़बूरी को समझते हुए Hero कम्पनी ने इस Hero Flash Electric Scooter पर EMI ऑफर लॉन्च कर दिया है जिसके अन्दर आप Flash Electric Scooter को मात्र 6,843 रुपये के अन्दर अपने घर ला सकते है.
Hero Flash Electric Scooter EMI Offer
अगर आप भी एक बेहतरीन EMI ऑफर के अन्दर व्हीकल खरीदने की सोच रहे है तो हीरो दे रहा है आपको Flash Electric Scooter पर बेहद शानदार ऑफर जिसको मिस करना आपकी सबसे बड़ी गलती होगी.
अब देरी न करते हुए Hero के इस बेहतरीन EMI ऑफर के अन्दर शुरूआती किस्त 6,843 रुपये की भरके Hero Flash Electric Scooter को अपने घर उठा लाइए.
इस EMI ऑफर के दौरान बैंक हीरो फ़्लैश इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 9% दर की ब्याज से 6,843 रुपये की किस्त 6 महीने के जमा करा सकते है.
हीरो फ़्लैश इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स
Hero के इस इलेक्ट्रिक व्हीकल में रियर और फ्रंट की हेडलाइट LED DRLS लाइट्स के अन्दर उपलब्ध है जो हल्की सी येलो थीम में के साथ आती है.
कम बजट के अन्दर Hero Flash Electric Scooter में आपको ज्यादा फीचर्स देखने को नही मिलेंगे लेकिन परफॉरमेंस के मामले में ये स्कूटर काफी दमदार है.
- Honda SP 125 Price EMI Offer
- New Year Honda CB300F Bike Discount Offer
- TVS Raider 125 Features, Price, Details
स्कूटर को अंडरबोन चेसिस तकनीक के आधार पर तैयार किया गया है जिसकी फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर साइड पर ट्विन शॉक्स सस्पेंशन लगे है जिनके साथ 16-इंच के अलॉय रिम भी देखने को मिलेंगे.
Hero Flash Electric Scooter में मिलेगी तगड़ी बैटरी
Hero Flash Electric Scooter में दो अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध बैटरी दी जाएगी जिसमे पहली 48w और 20ah लीड एसिड व दूसरी बैटरी 48w और 28ah लिथियम आयन के मॉडल है.
फ़्लैश इलेक्ट्रिक स्कूटर में मैक्सिमम रेंज 50 किलोमीटर के आसपास तक है इस आधार पर ये स्कूटर केवल शहर के अन्दर की चलाया जा सकता है.
Hero Flash Electric Scooter में ऐसे होंगे ब्रेक्स
हीरो कम्पनी ने एक इलेक्ट्रिक व्हीकल के फ्रंट और रियर के दोनों साइड ड्रम ब्रेक्स डाले है जो काफी तेजी से काम करते है. इसमें कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम स्टैंडर्ड का ऑप्शन भी देखने को मिलता है.
Hero Flash Electric Scooter Engine
Hero Flash Electric Scooter में आपको 250w की बीएलडीसी हब की मोटर लगी हुई मिलेगीइसकी टॉप स्पीड की बाद की जाए तो 25 किलोमीटर से 30 किलोमीटर प्रतिघंटे तक है.
स्कूटर की स्पीड कम होने के कारण आपको टू-व्हीलर लाइसेंस बनवाने की कोई जरुरत नही पड़ेगी.
Hero Flash Electric Scooter Price in India
कम्पनी ने Hero Flash Electric Scooter को जनवरी 2020 को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था जिसमें स्कूटर की प्राइस दोनों वेरिएंट के आधार पर रखी गयी है.
पहले मॉडल की प्राइस 39,990 रुपये और दुसरे मॉडल की प्राइस 52,990 रुपये है.
Hero Flash Electric Scooter का मार्केट में मुकाबला
Hero Flash Electric Scooter ने बजट के अन्दर तहलका मचा दिया है और Yulu Wynn, Kinetic Green Zing और BattRE Electric LoEV जैसे स्कूटर्स का जमकर मुकाबला कर रहा है.
ये स्कूटर मार्केट में आपको रेड और वाइट कलर ऑप्शन में मल जायेगा.