Honda जापान की ऑटोमोबाइल कम्पनी है इनकी बाइक्स दुनियाभर में अपने बेस्ट परफॉरमेंस और एडवांस फीचर्स के कारण जानी जाती है. कम्पनी की हर एक बाइक पिछली बाइक्स से काफी ज्यादा अच्छे बदलाव और नये तकनिकी सिस्टम के साथ लॉन्च करती है.
हाल ही में कम्पनी ने Honda SP 125 बाइक को मार्केट में पेश किया था जो ज्यादातर लोगों की पहली पसंद के रूप में दिखाई दे रही है.
Honda SP 125 को इंटरनेशनल स्तर पर के साथ साथ भारतीय मार्केट में भी अलग ही रुतवा दिखाई दे रहा है. ये VS Six मॉडल की बाइक है जो ECO फ्रेंडली होने के साथ-साथ काफी शानदार फीचर्स में आती है इसीलिए हर कोई Honda SP 125 Bike का दीवाना बन गया है.
Honda SP 125 Bike EMI Plan Details
आज के जमाने में बाइक्स का यूज बहुत कॉमन हो चूका है. ऐसे में हर कोई व्यक्ति चाहता है की उसके पास भी एक बेहतर बाइक हो. इसलिये हौंडा लेकर आया है आपके लिए एक EMI ऑफर जिसके अन्दर आप केवल 4000 रुपए में Honda की ब्रांड न्यू SP 125 Bike को अपना बना सकते है.
इस EMI Plan के अंतर्गत आपको Honda SP 125 Bike खरीदने के लिए 4000 रुपए का डाउनपेमेंट करना है और बैंक से आप पर 9.00% दर की ब्याज लगाईं जाएगी.
आपको बचे शेष पैसे 36 महीनों के अन्दर देने होंगे जिसके हिसाब से प्रतिमाह 3,030 रुपये का EMI का भुगतान करना अनिवार्य होगा. कम्पनी के इस EMI Plan के अन्दर आपको ये बाइक 1,09,080 रुपए की कीमत में मिलेगी.
New Honda SP 125 Bike Features
ये शानदार बाइक आपको दो वेरिएंट में देखने को मिलेगी जिसके फीचर्स जानकर आपके होश उड़ जायेंगे. New Honda SP 125 Bike का मॉडल डायमंड-टाइप फ्रेम पर आधारित है.
बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में फाइव-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक सस्पेंशन का यूज देखने को मिलता है जो इसके लुक में चार चाँद लगाते है.
बाइक में आपको तगड़े ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलते है जिसके फ्रंट में 240mm ड्रम के डिस्कब्रेक और साथ ही रियर के 130mm ड्रम के डिस्कब्रेक उपलब्ध है.
गाड़ी का टायर आपको ट्यूबलेस मिलेगा और फाइव-स्पोक के मजबूत अलॉय व्हील्स दिए गये है. बाइक के फ्रंट और रियर दोनों में LED डीसी हेडलैंप का उपयोग किया है. इसके साथ ही आप बजट फ्रेंडली बाइक के लिए Bajaj Pulsar N160 Full Features देख सकते है.
Honda SP 125 Bike Safety Features
Honda SP 125 Bike में इंजन स्टार्ट और स्टॉप स्विच डाला गया है जो सिर्फ आजकल की न्यू बाइक्स में ही देखने को मिलता है. इसके साथ फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल और इक्वलाइज़र से अटेच कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम जैसे फीचर्स उपलब्ध किये है.
Honda की ये बाइक VS Six मॉडल में लायी गयी है जिसमे हमकों स्पीडोमीटर सेंसर और थर्मल सेंसर देखने को मिलेंगे.
साथ ही इसमें आपको डिजिटल ओडोमीटर दिया गया है. इसका कार्य बाइक की खपत की गई बैटरी के संबंध में किलोमीटर की दूरी का ट्रैक रखना है.
Honda SP 125 Bike Engine
अब बात की जाए Honda SP 125 के दमदार इंजन की तो 123.94CC 4 स्ट्रोक के साथ एसआई पॉवर का इंजन देखने को मिलता है. जिसमे सिलेंडरों की संख्या एक है जो 10.87 पीएस @ 7500 आरपीएम की अधिकतम पॉवर से करता है.
इस बाइक का इंजन 10.9 एनएम और @ 6000 आरपीएम का मैक्सिमम टोर्क जनरेट करता है. स्टार्टिंग के लिए गाड़ी में सेल्फ उपलब्ध है. इसका इंजन 65 का माइलेज देता है.
कम्पनी ने इसमें मल्टीप्लेट वेट क्लच और बेहतर स्पीड के लिए 5 गियरबॉक्स दिए है. बाइक का फ्यूल टैंक में लगभग 11.2 लीटर तक स्टोर करने में सक्षम है. आप पावरफुल इंजन और शानदार माइलेज के लिए Yamaha R15 Bike Details चेक कर सकते है.
Honda SP 125 Bike Full Specification
प्रकार | जानकारी |
इंजन प्रकार | 4 स्ट्रोक, एसआई इंजन |
इंजन विस्थापन | 123.94 सीसी |
अधिकतम टोर्क | 10.9 एनएम @ 6000 आरपीएम |
सिलेंडरों की संख्या | 1 |
इंजन शुरुआत किक और सेल्फ स्टार्ट | हाँ |
ईंधन आपूर्ति | इंजेक्शन |
क्लच | मल्टीप्लेट वेट क्लच |
गियर बॉक्स | 5 गतियों |
ऊब पैदा करना | 50 मिमी |
आघात | 63.1 मिमी |
संक्षिप्तीकरण अनुपात | 10.0:1 |
उत्सर्जन प्रकार | बीएस6-2.0 |
स्पीडोमीटर/ओडोमीटर | डिजिटल |
विशेष विशेषताएँ | एसी, गियर पोजिशन इंडिकेटर, इको इंडिकेटर, साइलेंट स्टार्ट |
सीट का प्रकार | अकेला |
सुरक्षा सुविधाएं | कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, इंधन गेज |
ब्रेक संकेतक | हाँ |
इंजन किल स्विच | हाँ |
शरीर के प्रकार | कम्यूटर बाइक |
आयाम | चौड़ाई – 785 मिमी, लंबाई – 2020 मिमी, ऊचाई – 1103 मिमी |
इंधन क्षमता | 11.2 एलके ऊंचाई |
वजन | 116 किग्रा |
इलेक्ट्रिकल्स | हेडलाइट, पीछे की बत्ती, सिग्नल लैंप, कम ईंधन संकेतक |
टायर और ब्रेक | फ्रंट ब्रेक व्यास – 240 मिमी, रियर ब्रेक व्यास – 130 मिमी |
टायर प्रेशर | फ्रंट – 25 PSI, रियर – 33 PSI |
मोटर और बैटरी | चरम शक्ति – 10.87 पीएस @ 7500 आरपीएम, ड्राइव के प्रकार – चेन ड्राइव |
चेसिस और सस्पेंशन | फ्रंट सस्पेंशन – हाइड्रोलिक, रियर सस्पेंशन – हाइड्रोलिक, ब्रेक – डिस्क |
टायर साइज | फ्रंट – 80/100-18, रियर – 100/80-18 |
पहियों का प्रकार | मिश्र धातु |
टायर प्रकार | ट्यूबलेस |
Honda SP 125 Bike Price in India
Honda SP 125 Bike की लॉन्च की बात करे तो ये बाइक 26 सितंबर 2023 में त्यौहार सीजन के दोरान नई दिल्ली में पेश किया था. भारतीय मार्केट में इस बाइक की प्राइस इसके दोनों मॉडल के ऊपर तय की गयी है.
पहले मॉडल की इंडियन एक्सशोरूम प्राइस 86,017 रुपये और दुसरे मॉडल का प्राइस लगभग 90,567 रुपये के आसपास है.
Honda SP 125 Bike Rivals
Honda SP 125 बाइक मार्केट में आने के बाद TVS Raider 125, Bajaj Pulsar 125 और Hero की Hero Glamour Xtec जैसी बाइक्स का मुकाबला कर रही है.
Honda की ये लाजबाब बाइक आपको मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, इंपीरियल रेड मेटैलिक, पर्ल सायरन ब्लू, ब्लू मेटैलिक, ग्रे मेटैलिक, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक और ब्लैक जैसे सात कलर ऑप्शन में देखने को मिलेगी.