Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

New Year पर मात्र 10,000 रुपए में Yamaha R15 Bike ले आए अपने घर, ऑफर सिर्फ आज के लिए!

भारतीय बाज़ार में यामहा की एक और नयी बड़ी पेशकश देखने को मिली है. Yamaha ने अपनी नयी बाइक R15 के नये मॉडल को तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है. भारत में बात करे तो Yamaha R15 को पसंद करने वाले काफी कस्टमर्स देखने को मिल जाते है.

मोटर साइकिल के पिछले मॉडल को नव युवाओ द्वारा अधिक मात्रा में पसंद किया गया था. आप अगर इस बाइक को अपना बनाने के बारे में सोच रहे हो तो ये आपके लिए सुनहरा मोका हो सकता है. Yamaha R15 के New Year Offer की अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े.

Yamaha R15

Yamaha R15 Bike New Year Offer 2024

Yamaha R15 बाइक के न्यू मॉडल को 13 फरवरी 2023 में लांच किया जा चुका है जिसके बाद से भारतीय बाज़ार में इस मॉडल की बिक्री काफी बताई जा रही है. यदि आप इस शानदार बाइक को अपना बनाना चाहते है लेकिन एक साथ बड़ा अमाउंट नहीं दे पाते है उनके लिए ये एक अच्छा अवसर हो सकता है.

आप इस बाइक को 10 हजार रुपए की डाउन पेमेंट पर अपना बना सकते है. आपको 2 साल (24 महीने) तक हर महीने किस्त देनी होगी जिसमे आपको 9.50 % ब्याज पर 8,244 रूपए की EMI हर महीने भरनी होगी.

आपका कुल लोन अमाउंट 1 लाख 79 हजार 555 रुपए होगा. ओन रोड प्राइस की बात की जाए तो 1 लाख 89 हजार 555 रूपए और Payable अमाउंट 1 लाख 97 हजार 856 रूपए होगा. ऐसे में आप 18 हजार 301 रूपए एक्स्ट्रा लोन के देंगे.

Yamaha R15 Bike

Yamaha R15 Bike Engine Details

Yamaha R15 बाइक में 155 CC का एक पॉवरफुल इंजन दिया गया है जो 14.1Nm टार्के जनरेट करता है. इसके इंजन की मैक्सिमम पॉवर 19.30HP और टॉप स्पीड 136kmph है.

इस मोटर साइकिल में फ्यूल स्टोरेज के लिए 11 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है. बाइक की स्पीड को मैनेज करने के लिए गियरो की संख्या 6 रखी गयी है.

Yamaha R15 Bike Design & Look

Yamaha R15 के नए मॉडल का डिजाईन को पहले मॉडल से थोडा एडवांस रखा है जिसे दो कलर वैरिएंटस ब्लू और ब्लैक में पेश किया गया है. डिजाईन को काफी आकर्षक बनाया गया है जो भारत में बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

बाइक को एक स्पोर्ट्स बाइक का लुक दिया गया है जिसमे आगे की तरफ एक बड़ी LED हेडलाइट और दो साइड मिरर दिए गए है. फ्रंट में R15 का लोगो भी देखने को मिल जाता है.

मोटरसाइकिल की शीट और टायर्स के पैटर्न को थोडा स्टाइलिश और खास तरीके से बनाया गया है.

गाड़ी की लम्बाई 1990MM चौडाई 725MM ऊचाई 1135MM और वजन 142KG रखा गया है. अन्य स्पोर्ट्स बाइक में आप New Benelli 402S Bike और Suzuki V-Strom 800 DE Sports Bike देख सकते है.

Yamaha R15 EMI

Yamaha R15 Bike Features

बाइक को एक मजबूत इंजन और एक शानदार डिजाईन के साथ बनाया गया है जिसमे स्पीड फीचर्स के साथ-साथ सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल जाते है.

इसके आगे की तरफ 282 MM के फ्रंट डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 220 MM के बेक डिस्क ब्रेक दिए गए है. इसी के साथ आप Royal Enfield Shotgun 650 Bike Features चेक करना बिल्कुल न भूलें.

Yamaha R15 Sports Bike Specifications की पूरी जानकारी के लिए नीचे दी गयी टेबल को पढ़े.

SpecificationsDetails
इंजन प्रकारतरल संचित, 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वाल्व
डिसप्लेसमेंट155 सीसी
अधिकतम टॉर्क14.1 Nm @ 8500 rpm
सिलिंडरों की संख्या1
कूलिंग सिस्टमतरल संचित
स्टार्टिंगसेल्फ स्टार्ट केवल
क्लचगीला, मल्टीपल-डिस्क
गियर बॉक्स6-स्पीड
बोर58 मिमी
स्ट्रोक58.7 मिमी
अतिरिक्त विशेषताएँपर्यावरणीय प्रकार, ईंधन संपत्ति संकेतक, शिफ्ट टाइमिंग लाइट, VVA संकेतक, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच, ड्यूल हॉर्न, गियर स्थिति संकेतक, इनर ट्यूब – 41.0 मिमी
कुल माइलेज40 kmpl
बॉडी टाइपस्पोर्ट्स बाइक
चौड़ाई725 मिमी
लंबाई1990 मिमी
ऊचाई1135 मिमी
ईंधन क्षमता11 लीटर्स
सैडल ऊचाई815 मिमी
ग्राउंड क्लियरेंस170 मिमी
व्हीलबेस1325 मिमी
कर्ब वजन142 किलोग्राम
फ्रंट ब्रेक 282 मिमी
रियर ब्रेक 220 मिमी
पीक पावर18.6 PS @ 10000 rpm
ड्राइव प्रकारचेन ड्राइव
फ्रंट ब्रेकडिस्क
रियर ब्रेकडिस्क
ABSड्यूल चैनल
टायर साइजफ्रंट: 100/80-17, रियर: 140/70-17
व्हील साइजफ्रंट: 431.8 मिमी, रियर: 431.8 मिमी

Yamaha R15 Bike Price in India

भारतीय बाज़ार में Yamaha R15 के दोनों वैरिएंटस ब्लैक और ब्लू की कीमत 1.41 लाख रूपए रखी गयी है जो लोग इसे खरीदना चाहते है लेकिन खरीद नही पा रहे है. उनके लिए कंपनी द्वारा न्यूईयर पर EMI ऑफर भी निकाले जा रहे है.

Yamaha R15 Sports Bike Rivals

लॉन्चिंग के बाद से इस गाड़ी का अभी तक भारतीय बाज़ार में कोई Competitor देखने को नहीं मिला है. लेकिन जल्द ही इस गाड़ी का मुकाबला Bajaj Pulsar 125 और TVS Apache RTR 200 Fi 4V E100 से देखने को मिल सकता है.

Leave a Comment