Benelli 402S Launch Date 2024: Benelli इटली बाइक मेनिफक्टुरिंग कम्पनी है जो मार्चे के पेसारो शहर में स्थित है. ये कम्पनी बाइक के साथ स्कूटर्स भी बनाती है. इनकी क्लासिक बाइक्स दुनियाभर में काफी मशहूर है.
कम्पनी ने कुछ महीनों पहले ही अपनी Benelli TRK 502 को इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किया था. जिसका यूनीक डिजाइन और तगड़ा इंजन होने के कारण सबको आकर्षित कर लिया. Benelli अपनी बाइक्स की बेस्ट परफॉरमेंस के साथ सेफ्टी का भी ध्यान रखती है.
लोगों को इनकी बाइक काफी पसंद आती है. कम्पनी ने पिछले साल ही बहुत बड़े स्तर पर अपनी बाइक्स की मार्केटिंग की है. इसी सक्सेस के कारण Benelli अपनी ब्रांड न्यू Benelli 402S बाइक को लॉन्च करने जा रही है जिसमे काफी नये फीचर्स देखने को मिलेंगे.
Benelli 402S Bike कब होगी लॉन्च
Benelli ने अपनी न्यू बाइक Benelli 402S की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है. कम्पनी इस बाइक को इंटरनेशनल लेवल पर लॉन्च करेगी जिसकी लॉन्चिंग डेट मार्च 2024 निर्धारित की जा चुकी है.
Benelli 402S बाइक न्यू जनरेसन के लिए काफी बेहतरीन बाइक सावित होगी. अगर आपको एक दमदार इंजन और बेस्ट परफॉरमेंस वाली बाइक खरीदने की सोच रहे है तो Benelli 402S बाइक आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन होगा.
Benelli 402S Bike के जाने फीचर्स
Benelli 402S Bike कम्पनी अभी तक की सबसे लाजबाब बाइक मानी जा रही है. बाइक में आपको फ्रंट से लेकर रियर तक सारी लाइट्स LED प्रोजेक्टर में डाली गयी है.
गाडी के फ्रंट के हेडलैंप में इंस्ट्रूमेंट डिजिटल क्लस्टर दी गयी है. बाइक में आपको 16-लीटर का मजबूत गैसोलीन टैंक देखने को मिलता है जो अन्य बाइक्स की तुलना में काफी बड़ा है.
बाइक की साइड में LED लाइट्स और ट्विन-बैरल एग्जॉस्ट टेल सेक्शन से अटेच किये गये है. कम्पनी ने गाड़ी को साइड प्रोफाइल पूरी तरह से नेकेड का दिया है.
Benelli 402S Bike के फ्रंट की और 260mm के दो सेमी-फ्लोटिंग डिस्क ब्रेक दिये है और बाइक के रियर में 240mm के डिस्क ब्रेक डाले गये है जिसमे ABS बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम में रखा है.
कम्पनी द्वारा आपको बाइक के फ्रंट में यूएसडी 41 मिमी फोर्क व रियर में 45 मिमी ट्रैवल वाला स्विंगआर्म मोनो शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम मिलता है. इसमें 17mm के हाईसर्फेस कवर करने वाले टायर्स डाले गये है.
Benelli 402S Bike के इंजन की खूबियां
Benelli 402S Bike में हमें 400cc का इंजन देखने को मिलता है जो 3 सिलेंडर से जुड़ा हुआ है साथ ही फोर-स्ट्रोक, इन-लाइन और लिक्विड-कूल्ड इंजन है जो इंजन के टेम्प्रेचर का ध्यान रखता है.
बाइक में 9,000 आरपीएम पर 39.4 एचपी की मैक्स पॉवर उत्पन्न होती है जो 7000 आरपीएम पर 35 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में समर्थ है. गाडी में कुल 6 गियरबॉक्स डाले गये है
Benelli 402S Bike की टॉप स्पीड की बात करे तो 155 किलोमीटर से लेकर 170 किलोमीटर तक तय कर सकती है.
Benelli 402S Bike कि माइलेज
बाइक का डिजाइन हमें डुकाटी एक्स-डायवेल देखने को मिलता है. इस डिजाइन के कारण ये बाइक स्पीड पकड़ने में सहायक है.
Benelli 402S Bike 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 23 से 25 किलोमीटर की माइलेज देती है. इसमें 16 तक पेट्रोल स्टोर किया जा सकता है. पूरी बाइक स्टील प्लेट-और-ट्यूब-ट्रिम चेसिस से निर्मित की गयी है.
Benelli 402S Bike की भारत में कीमत
भारतीय में लॉन्च के बाद मार्केट में Benelli 402S Bike की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.5 लाख से 3 लाख रुपए तक देखने को मिलेगी उपजो की ब्लैक कलर में उपलब्ध होगी. बाइक में 740 मिमी ऊँची आरामदायक सीट दी गयी है.
Benelli 402S Bike Rivals
Benelli 402S Bike इंटरनेशनल मार्केट में आने के बाद KTM 250 Duke, Kawasaki Ninja 300 और Honda CBR300R जेसी बाइक्स को सीधी टक्कर देगी.