Vivo चीन की बेहतरीन कम्पनी है जिसका पूरा नाम वीवो कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी लिमिटेड है. ये दुनिया की टॉप 5 सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी की लिस्ट में आती है.
Vivo स्मार्टफोन के साथ-साथ स्मार्टफोन एक्सेसरीज, सॉफ्टवेयर और ऑनलाइन सेवाओं का विकास भी करती है. Vivo कम्पनी के सबसे ज्यादा यूजर्स इंडिया में है.
हाल ही में कम्पनी ने विवो की vivo V29 सीरिज को लॉन्च किया था जिसने मार्केट में आने के बाद इस कीमत में आने वाले स्मार्टफोन का सफाया कर दिया और लोगो के दिलो पर अपनी अलग जगह बनाई.
Vivo Y100i Power Launch Date 2024
Vivo कम्पनी Vivo Y100i के अपडेट वर्जन के रूप में Vivo Y100i Power को लेकर आई है. फिलहाल, इसकी लॉन्चिंग चीन में हो गयी है. अभी कम्पनी द्वारा भारत में इसकी लॉन्च का कोई तर्क साँझा नही किया है.
Vivo Y100i Power 5g smartphone 2024 के शुरूआती महीनों में ही मार्केट में देखने को मिलेगा. विवो का यह स्मार्टफोन Vivo Y100i के पहले वाले मॉडल से काफी ज्यादा एडवांस है.
Vivo यूजर्स भी बेसब्री से Vivo Y100i Power का मार्केट में आने का इन्तजार कर रहे है.
Vivo Y100i Power 5g smartphone में मिलेंगे ये कमाल के फीचर्स
Vivo Y100i Power 5g स्मार्टफोन में सबसे पहले बात कि जाए डिस्प्ले की तो 6.64 इंच की Full HD+ IPS LCD शानदार डिस्प्ले डाली गयी है जिसमे आपको 1080 x 2388 का जबरदस्त रेजोल्यूशन और 120Hz के पॉवर पर वर्क करने वाली रिफ्रेश रेट से साथ दी गयी है.
Vivo के इस 5g स्मार्टफोन में Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट का पॉवरफुल प्रोसेसर सेटउप दिया है जिससे आपका यह स्मार्टफोन न के बराबर हैंग होगा.
Vivo Y100i Power में 12 GB of LPDDR4x RAM और 512 GB UFS 2.2 Storage दी गयी है और स्मार्टफोन की RAM रैम वर्चुअल ऑप्शन के द्वारा बढाई जा सकती है.
यह स्मार्टफोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करेगा साथ ही 639mm2 लिक्विड कूलिंग हीट पाइप और 8736mm ग्रेफाइट शीट का कुलिंग सिस्टम भी उपलब्ध होगा जिससे फोन हिटिंग नही देगा.
Vivo Y100i Power में जीपीएस, ड्यूल सिम, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई 802.11ac और 5G इन्टरनेट जेसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी उपलब्ध है.
यह स्मार्टफोन आपको लंबाई 164.64mm व चौड़ाई 75.8mm में मिलेगा साथ ही इसका वजन 199.6 ग्राम जो विवो का काफी हल्का स्मार्टफोन माना जा रहा है.
Vivo Y100i Power Smartphone कैमरा और बैटरी
कम्पनी ने Vivo Y100i Power 5g स्मार्टफोन में 6,000mAh का दमदार बैटरी में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलता है जो फोन को 0% से 100% चार्ज मात्र 30 मिनट अन्दर कर देती है.
इस 5g स्मार्टफोन का कैमरा आपको काफी बेहतरीन इमेज कैपचर करके देगा क्युकी इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा जो फोटो स्टेबिलिटी फीचर्स के साथ आता है और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर लेंस कैमरा भी दिया गया है.
Vivo Y100i Power 5g स्मार्टफोन में 4k में विडियो रिकॉर्डिंग भी मिल सकती है. और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा.
Vivo Y100i Power 5g smartphone Specification
फीचर्स | डिटेल्स |
डिस्प्ले | 6.64-इंच फुल एचडी+ आईपीएस एलसीडी, 1080 x 2388 रेज़ोल्यूशन, 120Hz |
प्रोसेसर | स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट |
रैम | 12 जीबी LPDDR4x |
स्टोरेज | 512 जीबी UFS 2.2 |
ऑपरेटिंग सिस्टम | एंड्रॉयड 13 |
कूलिंग सिस्टम | 639mm2 तरल कूलिंग हीट पाइप, 8736mm ग्रेफाइट शीट |
कनेक्टिविटी | जीपीएस, ड्यूल सिम, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई 802.11ac, 5जी |
साइज | ऊंचाई: 164.64 मिमी, चौड़ाई: 75.8 मिमी, वजन: 199.6 ग्राम |
बैटरी | 6,000 मिलिएम्पर घंटे, 44डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग (0% से 100% में 30 मिनट) |
कैमरा | 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा जो फोटो स्टेबिलिटी फीचर्स के साथ है, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर, 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा |
वीडियो रिकॉर्डिंग | 4K वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता |
Vivo Y100i Power 5G Price in India
Vivo कम्पनी द्वारा Vivo Y100i Power 5g स्मार्टफोन के मार्केट में लॉन्च के बाद कीमत लगभग 25,000 रुपये के आसपास तय की जाएगी.
वर्तमान में इस स्मार्टफोन कि चीनी मार्केट में कीमत 2,099 Yuan है जो भारतीय करन्सी में 24,535 रुपये होते है.
Vivo Y100i Power Smartphone Price Rivals
Vivo Y100i Power के मार्केट में आने के बाद Nothing Phone 2a 5G, Xiaomi Redmi Note 13 Series, Oneplus 12 Series, Samsung Galaxy A23 5G जेसे स्मार्टफोन का मुकाबला करेगा.
Vivo यह फोन आपको ब्लैक, स्काई ब्लू, वाइट और लाइट पिंक कलर ऑप्शन में देखने को मिलेगा.