नथिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड लन्दन की एक स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी है. Nothing Phone कम्पनी के स्मार्टफोन यूनीक डिजाइन और बेस्ट फीचर्स के साथ आते है. कुछ ही सालो के अन्दर इस कम्पनी के स्मार्टफोन का क्रेज लोगो में बढता जा रहा है.
आकड़ो के अनुसार नथिंग कम्पनी के स्मार्टफोन की इंटरनेशनल मार्केटिंग अन्य कम्पनी की तुलना में इस साल बहुत बड़े स्तर पर हुई है. कुछ समय पहले ही कम्पनी ने Nothing Phone 2 को मार्केट में लॉन्च किया था.
इस स्मार्टफोन की बेहतरीन परफॉरमेंस से सभी स्मार्टफोन कम्पनी की कमाई में काफी अन्तर देखने को मिला. लोगो द्वारा Nothing Phone 2a 5g smartphone का iPhone से अच्छा लुक बताया गया है.
Nothing Phone 2a Launch Date in India
हाल ही में सामने आये Nothing Phone 2 की सक्सेस के कारण इसके अपडेट वर्जन के रूप में नथिंग कम्पनी मार्केट में Nothing Phone 2a 5g स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है जिसकी लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया गया है.
कम्पनी के “मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस” इवेंट के दोरान इस 5g स्मार्टफोन को मार्केट में पेश किया जायेगा. इवेंट 27 फरवरी 2024 को स्पेन के बार्सेलोना में होगा. फिलहाल, कम्पनी ने इवेंट सम्बंदित तैयारी चालु कर दी है. Nothing Phone 2a स्मार्टफोन आपको शानदार बेक डिजाइन के अन्दर मिलेगा.
Nothing Phone 2a स्मार्टफोन के जाने फीचर्स
Nothing Phone 2a में आपको 6.7 इंच की AMOLED स्क्रीन 1080 x 2412 पिक्सल का FHD प्लस रिजॉल्यूशन और 120Hz कि पॉवर पर चलने वाली रिफ्रेश रेट दी जाएगी जिसको BOE और Visionox द्वारा स्पेसिफिक किया गया है.
नथिंग फोन के प्रोसेसर की बात करे तो इसमें MediaTek के अन्दर octa-core Dimensity 7200 SoC चिपसेट का पावरफुल प्रोसेसर होगा जो Mali G610 MC4 GPU ग्राफिक्स के साथ देखने को मिलता है.
लोगों को इसका 3 ग्लिफ लाइट और पैनल में S शेप का शानदार डिजाइन काफी आकर्षित कर रहा है. Nothing Phone 2a 5g स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 से अटेच Nothing OS 2.5 सिस्टम पर वर्क करेगा. फोन में 8GB Ram और 128GB Storage डाली गयी है
Nothing Phone 2a कैमरा और बैटरी
Nothing Phone 2a के प्राइमरी कैमरा Samsung S5KGN9 सेंसर दिया गया है जिसमे सेंसर साइज 1/1.5″ साथ ही पिक्सल साइज 1.0 माइक्रोन मिलेगा. प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरे S5KJN1 सेंसर से अटेच जिसमें 1/2.76 आकार सेंसर व पिक्सेल आकार 0.64 माइक्रोन में मिलेगा और 32 मेगापिक्सल Sony IMX615 टेक्नोलॉजी का सेल्फी कैमरा भी दिया जायेगा.
बात की जाए Nothing Phone 2a में बैटरी की तो 5000mAh का बैटरी पिकअप देखने को मिल सकता है जो 45W तक के आसपास के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल सकेगी.
Nothing Phone 2a की भारत में कीमत
कम्पनी द्वारा Nothing Phone 2a के प्राइस के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नही आयी है. हालाँकि टिपस्टर के अनुसार भारतीय मार्केट में लॉन्चिंग के बाद फोन की कीमत 30,000 रुपये के आसपास देखने को मिलेगी.
Nothing Phone 2a चार तरीकों से लॉन्च किया जायेगा जिसके कोडनेम वेरिएंट पर आधारित जेसे PacmanIND (भारत), PacmanJPN (जापान), PacmanEEA (यूरोप), और Pacman (वैश्विक) दिये जायेंगे.
Nothing Phone 2a Rivals
Nothing Phone 2a मार्केट में आने के बाद Oneplus 12 Series, Xiaomi Redmi Note 13 Series और iPhone 13 को तावड़तोड़ टक्कर देगा.
नथिंग का यह फोन आपको ब्लैक और वाइट कलर में देखने को मिलेगा. Nothing Phone 2a 5g स्मार्टफोन में रक्से, नेक्सुल, अजुनिम वाइट, ऑर्बिक, रूब्रेन ब्लैक, अम्ब्रा और विरमार अमेजिंग वॉलपेपर भी दिये जायेंगे.