Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

OnePlus 12 Series की हुई मार्केट में धमाकेदार एंट्री, जाने शानदार फीचर्स व प्राइस के बारे में पूरी डिटेल्स

वनप्लस टेक्नोलॉजी कम्पनी लिमिटेड दुनिया की मशहुर इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता के रूप में जानी जाती है. वनप्लस चीन की सबसे सक्सेसफुल कम्पनी है जो ओप्पो की सहायक कम्पनी है.

OnePlus 12

कम्पनी के स्मार्टफोन हाई परफॉरमेंस और बेहतर फीचर्स के साथ आते है. पिछली साल भी इसने काफी बड़े स्तर पर अपने स्मार्टफोन की मार्केटिंग की थी. कुछ समय पहले ही वनप्लस ने oneplus 11 सीरिज को मार्केट में लॉन्च किया जिसे लोगो द्वारा काफी अच्छा फीडबैक मिला.

Oneplus 11 series की सक्सेस के बाद इसके अपडेट वर्जन के रूप में OnePlus 12 सीरिज को मार्केट में लॉन्च करने जा रही है जिसका दमदार प्रोसेसर और एडवांस फीचर्स आपके होश उड़ा देंगे.

OnePlus 12 Series जाने कब होगी लॉन्च

वनप्लस कम्पनी द्वारा 12 सीरिज को 5 दिसंबर को चीन में पेश किया गया था. कम्पनी ने OnePlus 12 Series की लॉन्चिंग डेट को लेकर एक बड़ा खुलासा कर दिया है.

OnePlus 12 Series इंटरनेशनल स्तर पर 23 जनवरी 2024 को मार्केट में लॉन्च की जाएगी जिसके अंदर आपको OnePlus 12 और OnePlus 12R 5g स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे. फिलहाल, वनप्लस 12 सीरिज के लॉन्च इवेंट को लेकर तैयारी में लगा हुआ है.

OnePlus 12 Series के अमेजिंग फीचर्स

OnePlus 12 5g स्मार्टफोन में आपको 6.82-इंच की क्वाड-एचडी LTPO वाली कमाल की डिस्प्ले दी गयी है जो 1 हर्ट्ज व 120 हर्ट्ज के मीडियम की अडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 4,500nits की पीक ब्राइटनेस में 2K रेजोल्यूशन के साथ उपलब्ध होगी.

OnePlus 12

इस सीरिज के OnePlus 12 5g स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करे तो Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट का पावरफुल प्रोसेसर मिलता है जो अभी तक का सबसे तगड़ा प्रोसेसर माना जा रहा है.

वनप्लस का यह 5gस्मार्टफोन चार वेरिएंट 12 GB RAM + 256 GB storage, 16 GB RAM + 512 GB storage, 16 GB RAM + 1 TB storage और 24 GB RAM + 1 TB storage में लॉन्च किया जायेगा. OnePlus 12 series 5g smartphone एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ColorOS 14 पर वर्क करेगा.

OnePlus 12 Series बैटरी और कैमरा

OnePlus 12 में ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ हैसलब्लैड-ट्यून इमेज कैप्चर करने वाला कैमरा मिलेगा जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन सिस्टम से निर्मित होगा.

फोन में Sony LYT-808 सेंसर वाला 50MP का प्राइमरी कैमरा, 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस कैमरा मिलेगा. OnePlus 12 Series में आपको 32MP का सेल्फी भी दिया जायेगा.

OnePlus 12

5g स्मार्टफोन OnePlus 12 में 5,400 mAh की बेहतरीन परफॉरमेंस वाला बैटरी पिकअप 100W सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगा और 50w का वायरलेस चार्जर एक्स्ट्रा दिया जायेगा.

OnePlus 12 Series कीमत क्या होगी

वनप्लस कम्पनी द्वारा भारत में लॉन्च के बाद OnePlus 12 5g स्मार्टफोन की मार्केट में कीमत फोन वेरिएंट के वेस पर जेसे 12 GB RAM + 256 GB storage की कीमत 50040 रुपये होगी.

साथ ही 16 GB RAM + 512 GB storage की कीमत 55860 रुपये, 16 GB RAM + 1 TB storage की कीमत 61,680 रुपये और 24 GB RAM + 1 TB storage की कीमत लगभग 67,500 रुपये तय की गयी है.

OnePlus 12 Series Rivals

OnePlus 12 Series के भारत में लॉन्च होने के बाद iPhone 14 जेसे महंगे फोन के साथ-साथ Oppo Find X7 Series और Xiaomi 13 Series की टक्कर देगा. यह 5g स्मार्टफोन हमें कूल ब्लू,आयरन ग्रे और ब्लैक कलर में देखने को मिलेगा.

Leave a Comment