Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Yamaha की नई बाइक R3 और MT-03 को बड़े ही शानदार लुक और दमदार इंजन के साथ किया लांच, जानिए गाड़ी की कीमत

Yamaha Motors Company ने Racing Bikes की फील्ड में कहर उठा रखा है. कंपनी हर साल टॉप स्पीड बाइक्स को एक शानदार माइलेज और इंजन के साथ पुरे विश्व भर में लॉन्च करती है. यामहा ने R3 और MT-03 को दिसम्बर 2023 में लांच कर दिया है जिसका लुक आपको पहले से काफी बहतर देखने को मिलेगा.

Yamaha R3 व mt 03 दोनों बाइक्स में कंपनी ने एडवांस फीचर्स और धांसू इंजन क्वालिटी के साथ बनाया है. Yamaha R3 और MT-03 के बारे में अधिक जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े.

Yamaha R3 And MT-03

Yamaha R3 And MT-03 Launch 2023

Yamaha R3 And MT-03 को 15 दिसम्बर 2023 को भारतीय बाज़ार में लांच कर दिया गया है. यामहा R3 को दुबारा तगड़े फीचर्स के साथ दुबारा लांच किया गया है जबकि यामहा MT-03 पहली बार आपको मार्किट में देखने को मिलेगी.

यामहा MT-03 में आपको 321cc पैरेलल-ट्विन इंजन देखने को मिलेगा जो 42hp और 29.5Nm जनरेट करता है. इसी प्रकार यामहा R3 बाइक में 321cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन सिलेंडर इंजन है जो 42PS की पावर और 29.5Nm का टॉर्क पैदा करता है.

न्यू ईयर ऑफर में Bajaj Pulsar 125 घर लें आए मात्र 10,000 रुपए में, ये शानदार बाइक देगी 105 km की गजब स्पीड

Yamaha R3 And MT-03

Yamaha R3 And MT-03 Features

अगर बाइक के फीचर्स की बात करे तो दोनों मोटर साइकिल को रेसिंग की टॉप स्पीड को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिसके चारो इन्दिगेटरो में LED Lights का प्रयोग किया गया है. इंजन की एक अच्छी क्वालिटी आपको व्हीकल में देखने को मिल जाती है.

FeaturesDetails
इंजन R34-स्ट्रोक, 2-सिलेंडर, तरल-संचित, डीओएचसी, 4-वाल्व
इंजन MT-034-स्ट्रोक, तरल-संचित, डीओएचसी, 4-वाल्व
डिस्प्लेसमेंट321सीसी
टॉप स्पीड30.9 किलोवॉट (42.0 पीएस) @ 10,750 आरपीएम
टॉर्क29.5 एनएम (3.0 किलोग्रामफोर्स मीटर) @ 9,000 आरपीएम
क्लचगीला, मल्टीपल डिस्क
इग्निशनइलेक्ट्रिक
बैटरी12V, 7.0Ah
हेडलाइट R3 दोहरी एलईडी हेडलाइट
हेडलाइट MT-03प्रोजेक्टर टाइप बाइ-फंक्शनल एलईडी हेडलाइट
पोजीशन लाइटएलईडी
ब्रेक/टेल लाइटएलईडी
फ्रेमडायमंड
फ्रंट ब्रेकहाइड्रोलिक एकल डिस्क, 298 मिमी
पिछला ब्रेकहाइड्रोलिक एकल डिस्क, 220 मिमी
फ्रंट टायर110/70 R17M/C 54H ट्यूबलेस
पिछला टायर140/70 R17M/C 66H ट्यूबलेस
एबीएसदोहरा चैनल
व्हीलबेस1,380 मिमी
भारी वजन (ऑयल और ईंधन टैंक सहित) R3169 किलोग्राम
भारी वजन (ऑयल और ईंधन टैंक सहित)MT-03167 किलोग्राम
ईंधन टैंक क्षमता14 लीटर

Yamaha R3 And MT-03 Design

Yamaha R3 के डिज़ाइन की बात करे तो बाइक पूरी तरह से शानदार स्टाइल स्टेटमेंट के साथ आया है जो देखने में काफी आकर्षक प्रतीत होता है.

इसमें आपको 14 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है. दो बड़े ही आक्रामक साइड मिरर दिए हुए है. आज के टाइम को देखते हुए बाइक का बड़ा ही स्टाइलिश लुक रखा है. इसमें डायमंड फ्रेम का प्रयोग किया गया है जो की देखने में काफी अच्छा लगता होता है.

Yamaha MT-03 को भी नये डिजाइन के साथ आती है इसमें एलईडी हेडलाइट्स, स्टाइलिश सीट, और यूएसडी फोर्क्स भी दिया गया है.

Hero के मार्किट का सफाया करने आ गई TVS Apache RTR 160 4V न्यू मॉडल क्रेश अलर्ट फीचर के साथ, मिलेगा दमदार इंजन

Yamaha R3 And MT-03

Yamaha R3 And MT-03 Price in India

Yamaha R3 And MT-03 की कीमत की बात करे तो यामहा R3 के मॉडल का प्राइस 4.64 lakh (एक्सशोरूम) रखा गया है जिसे दो कलर वैरिएंटस (R3 Icon Blue, Black) के साथ भारतीय बाज़ार में सेल किया जा रहा है.

यामाहा MT-03 के न्यू मॉडल की कीमत 4.59 lakh (एक्सशोरूम) है जिसको दो कलर वेरिएंटस (Midnight Cyan, Midnight Black) के साथ पेश किया गया है.

Yamaha R3 And MT-03 Price Rivals

Yamaha R3 And MT-03 का अभी तक तो कोई Competitor नहीं है पर कंपनी ने इसे इस तरीके से बनाया है आगे चलकर ये बाइक Ninja Kawasaki KX 85 और KTM 390 Duke को मात दे सकती है

Leave a Comment