Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

मार्केट को हिलाने लांच हुई HONDA CB500X Bike, गजब के फीचर्स के साथ सिर्फ इतनी कीमत में मिलेगी, जानें डिटेल्स

बाइक निर्माता हौंडा कंपनी इस बार HONDA CB500X बाइक को लेकर सुर्खियाँ बिखेरने को तैयार हैं. कंपनी 2024 मैं अपनी शानदार Honda CB500X एडवेंचर बाइक लॉन्च करेगी.

यह बाइक अपने शानदार फीचर्स के साथ भारत में आएगी जो की अपने आकर्षक डिज़ाइन के साथ 471CC ट्विन इंजन, 181 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ भारत में अपनी यात्रा करने को तैयार है.

HONDA CB500X Launch DATE 2024

Honda कंपनी एक प्रमुख जापानी दुपहिया वाहन कंपनी है जो की समय – समय पर अपने विभिन्न उपयोगकर्ताओं की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए शानदार एवं आकर्षक फीचर्स के साथ बाइक निर्माण करती है. इसी के जरिए यह कंपनी अपनी मार्केटिंग बड़े स्तर पर करती है.

अपनी सफलता के बाद हौंडा अपनी एक और नई सफलता HONDA CB500X एड्वेंचेर बाइक लॉन्च करने जा रही है जो की आपको जनवरी 2024 मैं देखने को मिल सकती है जो की अपने आकर्षक डिजाईन और अपने शानदार फीचर्स के लिए जानी जाएगी.

HONDA CB500X Bike

HONDA CB500X Bike के फीचर्स

अगर हम Honda CB500X के शानदार फीचर्स की बात करें तो आपको इसके बारे मैं जानकर बहुत ही खुशी होगी क्यूकि आप इस बाइक के साथ अपनी उड़ान जो भरने वाले हैं.

  • इस बाइक में ESS सिस्टम से लैस इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल टेक्नोलॉजी है.
  • इस बाइक के दुसरे फीचर्स की बात की जाए तो इसमें टेल लैंप्स, कॉम्पैक्ट सिग्नल इंडिकेटर क्लियर स्क्रीन टेल लैंप, और हेडलैंप में फुल एलईडी लाइटिंग देखने को मिलेगी.
  • इसका तीसरा फीचर यह है की इस बाइक मैं  181mm का ग्राउंट क्लीयरेंस भी कंपनी ने उपलब्ध कराया है.
  • साथ ही साथ कंपनी हमें गियर डिस्प्ले इंडिकेटर, एबीएस इंडिकेटर, इंजन टेम्परेचर इंडिकेटर जैसे एडवांस फीचर्स भी दे रही है जो हमारे लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं.
  • इसी के साथ कंपनी ने ड्यूल ABS चैनल से अटेच फ्रंट में 310mm व रियर में 240mm ड्रिल्ड पेटल-स्टाइल डिस्क ब्रेक इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल टेक्नोलॉजी भी उपलब्ध कराई है.
  • हौंडा कंपनी ने  इग्निशन सिक्योरिटी सिस्टम भी दिया है.

HONDA CB500X Bike का डिजाईन

HONDA CB500X Bike Features

इस बाइक के आकर्षक डिजाईन के बारे में बात करें तो हमें इसमें LOOK के साथ COLORS भी बेहतरीन देखने को मिल जाते हैं.

  • इस बाइक को 19 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर कॉम्बिनेशन के साथ मल्टी-स्पोक कास्ट एल्युमीनियम व्हील्स को बनाया गया है.
  • इस बाइक में  फुल-एलईडी लाइटिंग को डिजाईन किया गया है.
  • एडवेंचर बाइक CB500X को दो रंगों, मैट गनपाउडर ब्लैक मेटालिक व ग्रैंड प्रिक्स रेड के साथ भारत मैं लाया जा रहा है.

HONDA CB500X Bike का बेहतरीन इंजन

अगर हम इस बाइक के इंजन पर एक नज़र डालें तोह कंपनी ने CB500X को एक बहुत ही जबरदस्त इंजन के साथ डिजाईन किया है

  • एडवेंचर मोटरबाइक CB500X में 8-valve के साथ 471cc पैरेलल-ट्विन सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड का पावरफुल इंजन है जिसमे 8500 rpm में 35kw की पावर व 6500 rpm पर 43.2Nm का टॉर्क जनरेट करेगा
  • हौंडा ने अपनी नई सफलता HONDA CB500X BIKE में 47 बीएचपी की पावर दी है साथ ही इसकी टॉप स्पीड 182 किलोमीटर/प्रतिघंटे है.

HONDA CB500X Bike की भारत में कीमत

HONDA CB500X Bike की अगर कीमत की बात की जाये तो कंपनी ने एक affordable कीमत में इस बाइक को डिजाईन किया है.

  • एडवेंचर बाइक CB500X की कीमत 5.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
  • भारत में HONDA CB500X बाइक जनवरी 2024 में  ₹ 6,90,000 से ₹ ​7,20,000 की अनुमानित कीमत में अपना सफ़र शुरू करेगी |

HONDA CB500X Bike RIVALS

HONDA CB500X के Competitors के रूप में Benelli TRK 402s, Yamaha R3 MT 03 Bike और Apache RTR 160 4v Bike हैं.

HONDA CB500X Bike Review By RevZilla

Leave a Comment