Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Royal Enfield की सबसे दमदार बाइक Shotgun 650 में मिलेगा 648cc का इंजन, शानदार परफॉरमेंस के साथ होगी इस दिन लॉन्च

Royal Enfield इंडिया की सबसे पुरानी कम्पनी है जो चेन्नई में स्थित है. यह भारत की सबसे बड़ी बहुराष्ट्रीय बाइक निर्माता कम्पनी है जिनकी बाइक्स इंडिया के अलावा सभी देशों में एक्सपोर्ट की जाती है.

हर कोई Royal Enfield की bullet बाइक का दीवाना है. इनकी शानदार बाइक्स लोगो को काफी पसंद आती है इसलिए कम्पनी की सबसे ज्यादा मार्केटिंग भारत में ही होती है.

Royal Enfield Shotgun 650

Royal Enfield भारत में Shotgun 650 बाइक को लॉन्च करने जा रही है जिसका 648cc का धांसू इंजन और बेहतरीन परफॉरमेंस को देखकर Royal Enfield के फेंस इस बाइक के मार्केट में आने का इन्तजार कर रहे है.

Royal Enfield Shotgun 650 कब होगी लॉन्च

Royal Enfield Shotgun 650 का कॉन्सेप्ट मॉडल 2021 में EICMA मोटर शो में शोकेस के रूप में पेश किया गया था जिसके 2 साल बाद इसका प्रोडक्शन रेडी मॉडल भारत में लॉन्च होने जा रहा है.

फिलहाल, Royal Enfield Shotgun 650 बाइक के कुछ लिमिटेड एडिशन मॉडल ही बनाये गये है जिसकी बुकिंग जनवरी 2024 से शुरू हो जाएगी.

Royal Enfield Shotgun 650 बाइक की खुबिया

Royal Enfield Shotgun 650 बाइक फीचर्स से भारी हुई है इस बाइक में हमें काफी एडवांस फीचर्स देखने को मिलते है.

गाड़ी के फ्रंट और रियर के साथ साथ सारी लाइट्स एलईडी में दी गयी है. जो सामान्य लाइट से 10 गुना ज्यादा फ्लेस देती है साथ ही बाइक में टर्न इंडिकेटर्स, बार-एंड मिरर और मिड-सेट फुट पेग काफी बेहतर दिए गये है.

रॉयल एनफील्ड बाइक आपको राउंड हेडलैंप, हेडलाइट ब्रैकेट, फॉरवर्ड सेट फूट पेग्स, डुअल एग्जॉस्ट की पॉवर, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, चौड़ा हैंडलबार, शॉर्ट फेंडर, बड़ा और भारी फ्यूल टैंक, डुअल टोन ब्लैक, सिंगल आरामदायक सीट, ट्रिपर नैविगेशन और लाइट ब्लू शेड जैसे लाजबाब फीचर्स के साथ मिलेगी.

कम्पनी द्वारा बताया गया है की पावरफुल डिस्क ब्रेक्स, अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क सिस्टम, डुअल चैनल एबीएस और ट्विन रियर शॉक अब्जॉर्बर Shotgun 650 बाइक की खास खूबियां है.

Royal Enfield Shotgun 650 Design

Royal Enfield अपनी बाइक्स के शानदार डिजाइन के कारण दुनियाभर में काफी मशहूर है इनकी बाइक harley davidson बाइक्स समान होती है.

Royal Enfield Shotgun 650

Royal Enfield की यह ब्रांड न्यू अप्कोमिंग बाइक बॉबर स्टाइल से बनाई गयी है जिसकी लंबाई 2170mm, चौड़ाई 820mm और ऊंचाई 1105mm होगी.

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 बाइक के टायर के बेस 1465mm, ग्राउंड क्लियरेंस 140mm और सीट 795mm की दी गयी है.

Royal Enfield Shotgun 650 डिजाइन में 18 इंच की फ्रंट और 19 इंच की रियर व्हील दिए गये है साथ ही 320 एमएम के फ्रंट और 300 एमएम के रियर डिस्क ब्रेक भी देखने को मिलते है.

इस मोटरसाइकल की फ्यूल टैंक कैपसिटी 13.8 लीटर है साथ की बाइक का वजन 240 किलोग्राम के आसपास माना जा रहा है.

Royal Enfield Shotgun 650 Bike को चार बेहतरीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है जिनमे पहला स्टेंसिल वाइट, दूसरा प्लाज्मा ब्लू, तीसरा ग्रीन ड्रिल और चोथा शीटमेटल ग्रे कलर जो लोगो को काफी आकर्षित कर रहा है.

Royal Enfield Shotgun 650 बाइक में मिलेगा दमदार इंजन

Royal Enfield Shotgun 650

Royal Enfield Shotgun 650 बाइक का दमदार इंजन 648cc से लेकर 650cc तक का शक्तिशाली इंजन देखने को मिलेगा.

इंजन में पैरेलल ट्विन 4 स्ट्रोक SOHC का जबरदस्त एयर कुल्डिंग सिस्टम लगाया गया है जिससे गाड़ी का टेम्प्रेचर मेंटेन रहेगा.

Royal Enfield Shotgun 650 बाइक का इंजन 46.3 एचपी की अधिकतम पॉवर के साथ वर्क करेगी जिसमे 52.3 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट होगा.

Royal Enfield Shotgun 650 बाइक की कीमत

Royal Enfield की यह न्यू जनरेसन Shotgun 650 एक लिमिटेड एडिशन मॉडल है जो काफी स्पेसिफिक है. कम्पनी का कहना है की इस बाइक के 25 मॉडल तैयार किये जा चुके है.

जनवरी से Royal Enfield Shotgun 650 बाइक की बुकिंग स्टार्ट कर दी जाएगी. भारतीय मार्केट में रॉयल एनफील्ड बाइक बुकिंग प्राइस 3,00,000 से 3,50,000 तक रखी जाएगी.

Royal Enfield Shotgun 650 का मुकाबला

Royal Enfield Shotgun 650 की दमदार परफॉरमेंस लोगो के दिलो पर राज कर रही है. मार्केट में आने के बाद यह बाइक New Benelli 402S Sports Bike और Suzuki V-Strom 800 DE जेसी मोटरसाइकल को तावड़तोड़ टक्कर देगी.

Leave a Comment