Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

नये साल पर Kawasaki Ninja ZX-6R की शानदार बाइक हुई लॉन्च, मिलेगा 636cc का दमदार इंजन और कई एडवांस फीचर्स, जानें कीमत

Kawasaki अपनी बेहरतीन रेसिंग बाइक्स के लिए प्रसिद्ध है. रेसिंग बाइक्स की बात करे तो सबसे पहले जुवान पर सिर्फ Kawasaki की गाडियों का नाम आता है.

कावासाकी कम्पनी एक से बढकर एक स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च करती है जो लोगो को शानदार अपना दीवाना बना लेती है. आपको बता दें कि ज्यादातर बड़े इवेंट्स में इनकी सुपर फास्ट बाइक्स का ही यूज होता है.

New Kawasaki Ninja ZX-6R

आपकी खुशी को डबल करने Kawasaki अपनी ब्रांड न्यू Ninja ZX-6R को भारत में लॉन्च करने जा रही है जिसमे बिजली की रफ्तार से काम करने वाला 636cc का इंजन और बाइक के मॉडल में चार चाँद लगाने वाली 4.3-इंच की कलरफुल डिस्प्ले दी जायेगी.

New Kawasaki Ninja ZX-6R Bike Launch Date 2024

New Kawasaki Ninja ZX-6R Sports Bike को रेसिंग की दुनिया का बादशाह कहा जा रहा है. कम्पनी ने कुछ समय पहले सोशल मिडिया पर इसके डिजाइन रिलीज़ किया है.

अगर आप भी रेसिंग बाइक्स के शोकीन है और एक बेहतरीन परफॉरमेंस और शर्व गुण संपन्न एडवांस फीचर्स बाइक खरीदने की सोच रहे है तो Kawasaki Ninja ZX-6R आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित होगी.

Kawasaki ने आप सब के लिए New Kawasaki Ninja ZX-6R की मार्केट में लॉन्च डेट 1 जनवरी 2024 रखी है जिससे आप नये साल पर New Kawasaki Ninja ZX-6R के रूप में अपनी खुशियों को घर ला पाएंगे.

Kawasaki Ninja ZX-6R Bike Design

कावासाकी बाइक अपने धमाकेदार डिजाइन के कारण बेहद लाजवाब लग रही है. कम्पनी की Ninja ZX-6R का लुक कावासाकी ZX-10R के समान लगता है.

Kawasaki Ninja ZX-6R के फ्रंट पेनल पर दो बड़ी LED देखने को मिलती है और ऊपर-गोल पारदर्शी वाइज़र और काउल पर ग्राफिक्स डिजाइनिंग की कई है. रियर-व्यू मिरर का शार्प लुक दिया है जो हैंडलबार काउल पर लगाये गये है.

गाड़ी के साइड प्रोफ़ाइल में मनोरम और वायुगतिकीय पैनल उपलब्ध किये गये है जो मॉडल ब्रांडिंग को दर्शाती है. अन्य स्पोर्ट्स बाइक से तुलना करने के लिए आप New Benelli 402S Bike और Suzuki V-Strom 800 DE Sports Bike जरुर चेक करें.

Kawasaki Ninja ZX-6R

इसमें काफी बड़ा एग्जॉस्ट पाइप भी डाला गया है जिसकी धांसू आवाज आपको बहुत पसंद आएगी. पेट्रोल के लिए भी भारी टैंक, एक स्टेप्ड स्प्लिट सीट डिज़ाइन जो आपके लिए बेहद आरामदायक होगी और रियर के साथ साइड में भी एलईडी टेल लैंप मिलेगी.

मोटरसाइकिल की लंबाई 4565 मिमी, चौड़ाई 711-715 मिमी और ऊंचाई 1100 मिमी है. व्हीलबेस लगभग 1400 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस लगभग 130 मिमी तक आएगा. इसके अलावा, सीट 830 मिमी की ऊंचाई दी जाएगी.

Kawasaki Ninja ZX-6R Bike Safety System

इसमें इंटेलिजेंट ब्रेकिंग सिस्टम दिया है जो इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट से काम करता है. बाइक चालक की सेफ्टी और यातायात दुर्घटना से सम्बधित उद्देश्य से बनाया है.

बाइक में आपको ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम देखने को मिलता है जो एक कर्षण नियंत्रण प्रणाली है. ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम वाहनों पर इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण कार्य करता है. साथ ही इसमें पावर मोड फीचर्स भी दिया है.

ये फीचर्स मिलकर आपकी ड्राइविंग में काफी हेल्प करेंगे और आरामदाय होने के साथ-साथ दुर्घटना विरोधी होंगे जिससे आप एक सेफ ड्राइव का आनन्द ले सकते है. Royal Enfield Shotgun 650 Bike Safety Features भी एक बार चेक कर सकते है.

Kawasaki Ninja ZX-6R Bike Features

Kawasaki Ninja ZX-6R फीचर्स के मामले में न्यू जनरेशन में आने वाली ऑटोमोटर कही जा रही है. इसमें आपको तीन राइड मोड, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर्स और एक मोबाइल चार्जिंग पोर्ट जैसे स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे.

बाइक में इको-राइड में ग्रीन इंडिकेटर और 4.3-इंच कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए है जो राइडोलॉजी एप्लिकेशन के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी करने में सक्षम है.

मोटरसाइकल में आपको 4-पिस्टन कैलिपर से जुड़े दोहरी 310 मिमी फ्रंट डिस्क और सिंगल-पिस्टन कैलिपर की 220 मिमी रियर सिंगल डिस्क डाली गयी है.

New Kawasaki Ninja ZX-6R Bike Engine Details

रेसिंग बाइक होने के कारण इसमें 636cc का दमदार इंजन है जो 4-सिलेंडर से जुड़ा हुआ है. इसका इंजन 13,000 आरपीएम पर 129 बीएचपी की मैक्सिमम पॉवर से वर्क करती है.

Kawasaki Ninja ZX-6R Engine

बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स उपलब्ध होंगे जो क्विकशिफ्टर और स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ आएंगे. Ninja ZX-6R का इंजन 10,800 आरपीएम पर 69 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है.

New Kawasaki Ninja ZX-6R में 4.3-इंच डिजिटल डिस्प्ले और इंजन के तीन राइडिंग मोड: स्पोर्ट, रोड और रेन जैसे फीचर्स भी दिए है. इसी के साथ आप न्यू Yamaha R3 MT-03 Design and Display के बारें में पूरी जानकारी जरुर पढ़ें.

New Kawasaki Ninja ZX-6R Bike Full Specifications

CategorySpecification
Engine TypeLiquid Cooled, Inline Four Cylinder, 16-Valves, DOHC
Displacement636 cc
Max Torque70.8 Nm @ 11000 rpm
No. of Cylinders4
Cooling SystemLiquid Cooled
Valve Per Cylinder4
StartingSelf Start Only
Fuel SupplyFuel Injection
IgnitionDigital
Gear Box6 Speed
Bore67 mm
Stroke45.1 mm
Compression Ratio12.9:1
Emission TypeBS4
Instrument ConsoleAnalogue and Digital
SpeedometerDigital
TachometerAnalogue
TripmeterDigital
OdometerDigital
Additional FeaturesKIBS (Kawasaki Intelligent anti-lock Brake System), KQS (Kawasaki Quick Shift), Power Modes
Seat TypeSplit
Body GraphicsYes
Fuel GaugeDigital
Pass SwitchYes
Traction ControlYes
Adjustable WindscreenYes
City Mileage21.12 kmpl
Highway Mileage23.59 kmpl
Acceleration (0-100 Kmph)3.47s
Quarter Mile11.49 sec @ 179.12 kmph
Roll-ons (30-70 kmph)2.91s
Roll-ons (40-80 kmph)2.93s
Braking (60-0 Kmph)16.49m
Braking (80-0 Kmph)29.36m
Braking (100-0 Kmph)47.45m
Width710 mm
Length2025 mm
Height1100 mm
Fuel Capacity17 L
Saddle Height830 mm
Ground Clearance130 mm
Wheelbase1400 mm
Kerb Weight196 kg
HeadlightTwin LED
Tail Light & Turn Signal LampLED
Low Fuel IndicatorYes
Front Brake Diameter310 mm
Rear Brake Diameter220 mm
Peak Power130 PS @ 13500 rpm
Drive TypeChain Drive
TransmissionManual
ABSDual Channel
Front Tyre Size120/70-ZR17
Rear Tyre Size180/55-ZR17
Front & Rear Wheel Size431.8 mm
Wheels TypeAlloy
FramePerimeter, pressed-aluminium
Tubeless TyreYes
Suspension Front41 mm inverted fork (SFF-BP) with rebound and compression damping and spring preload adjustability, and top-out springs
Suspension RearBottom-Link Uni Trak, gas-charged shock with piggyback reservoir, compression and rebound damping and spring preload adjustability

Kawasaki Ninja ZX-6R Bike Price in India

जैसा कि Kawasaki Ninja ZX-6R रेसिंग बाइक की लॉन्चिंग होने में कुछ दिनों का और अंतराल है. फिर ये शानदार मोटरसाइकल भारतीय एक्स शोरूम में देखने को मिलेगी.

कम्पनी द्वारा Kawasaki Ninja ZX-6R बाइक को एक वेरिएंट में पेश किया जायेगा जिसकी मार्केट में शुरूआती कीमत 10.49 लाख के आसपास तय की गयी है.

Kawasaki Ninja ZX-6R Bike Rivals

Kawasaki Ninja ZX-6R के दुनियाभर में लॉन्च होने के बाद Suzuki V-Strom 650XT, Ducati Hypermotard 950 और Triumph Daytona 660 जैसी बाइक्स का प्रतिद्वंद्वी माना जा रहा है.

ये बाइक आपको ग्रीन और ब्लैक के रोचक कलर कोम्मिनेसन में देखने को मिलगे.

Leave a Comment