UP Police Constable Bharti 2023 Notification Out: यूपी पुलिस की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (UPPBPB) ने यूपी पुलिस की कांस्टेबल भर्ती शुरू कर दी है जिसका सभी अभ्यर्थी काफी टाइम से इंतज़ार कर रहे थे.
यूपी पुलिस कांस्टेबल 2023 नोटिफिकेशन जारी
इच्छुक विध्यार्थी उत्तरप्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन ऑफिसियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर रिलीज़ कर दिया गया है. यूपी पुलिस कांस्टेबल ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. आवेदन कर्ता ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर और ई-मित्र की दुकान पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म भर सकते है.
यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट प्रोमोशन बोर्ड द्वारा कांस्टेबल भर्ती के लिए पात्रता, सिलेक्शन प्रोसेस, आयु सीमा, नोटिफिकेशन, आवेदन फॉर्म, जरुरी दस्तावेज, लास्ट डेट और एग्जाम डेट्स & पैटर्न से सम्बंधित पूरी जानकारी इस पोस्ट में बताई जा रही है.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती आवेदन तारिख
UPPBPB ने 27 दिसम्बर 2023 से यूपी पुलिसऑनलाइन फॉर्म भरने की शुरुआत कर दी है जिसकी अंतिम तारिख 16 जनबरी 2024 है. आपको बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती अब हर 5 साल बाद निकाली जाती है.
यूपी पुलिस की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए ये एक सुनहरा मौका है. हमेशा की तरह इस बार भी कुल 60,244 पद निकाले गए है. भर्ती के लिए महिलायें व पुरुष दोनों आवेदन कर सकते है.
अप्लाई करने से पूर्व आपको 400 रूपए आवेदन फीस देनी होगी. फॉर्म सबमिट में कोई भी परेशानी होने पर आप हेल्पलाइन नो. 044-47749010 पर कॉल कर सकते है.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के पद
UP पुलिस की कांस्टेबल भर्ती में 25 लाख फॉर्म भरे जाने की उम्मीद की जा रही है जिसके EWS के लिए 6024 पद, OBC के लिए 16,264 पद, SC के लिए 12,650 पद और ST के लिए 1,204 पद निकाले गए है. सभी के लिए फॉर्म की फीस एक समान रखी गयी है.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती एग्जाम पैटर्न
यूपी पुलिस की लिखित परीक्षा 300 अंको की होगी जिसमे सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक व मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि, तार्किक क्षमता के कुल 150 प्रश्न दिया जायेगा. प्रत्येक प्रश्न 2+ अंक का होगा व गलत होने पर नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी.
एक उत्तर गलत होने पर 0.25 अंक कटे जायेंगे. परीक्षा का समय 2 घंटे (120 मिनट) का रखा जायेगा. परीक्षा हिन्दी व अंग्रेजी दोनों माध्यमो में आयोजित की जाएगी.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती शारीरिक योग्यता
जनरल, ओबीसी, एससी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की लम्बाई मिनिमम 152CM, सीना बिना फुलाए कम से कम 79CM और सीना फुलाकर 84CM होना चाहिए. एसटी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की लम्बाई 160CM, सीना फुलाकर 82CM और सीना बिना फुलाए 77 CM होना चाहिए.
जनरल, ओबीसी, एससी वर्ग की महिला उम्मीदवारों की लम्बाई 152CM और एसटी वर्ग की महिलाओ के लिए लम्बाई 147CM होनी जरुरी है. सभी महिलाओ का वजन कम से कम 40KG होना अनिवार्य है.
परीक्षा में पास विध्यर्थियो को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा जिसमे पुरुषो को 25 मिनट में 4.8 किलोमीटर और महिलाओ को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर दोड देनी पड़ेगी.
यूपी पुलिस द्वारा आयोजित फिजिकल टेस्ट इन आठ जिले वाराणसी, आगरा, प्रयागराज, लखनऊ, बरेली, कानपुर, गोरखपुर और मेरठ में होने की सम्भावना है.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती शैक्षिक योग्यता
यूपी पुलिस का फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी को 10वी व 12 वी पास होना जरुरी है. कांस्टेबल की भर्ती में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों की आयु सीमा में 3 साल की छूट दी जा रही है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने इस साल कुछ नए नियमो को जोड़ते हुए ये निश्चित किया है कि सभी वर्ग के पुरुष व महिला अभ्यर्थियों को उनकी आयु में 3 साल की छूट दी जाएगी.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती चयन प्रक्रिया
- यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में दाखिला लेने के लिए पहले आपको एक लिखित परीक्षा देनी होगी.
- उसमे पास होने के बाद ही आपको फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जायेगा.
- ये फिजिकल टेस्ट पुरुष व महिला दोनों का होगा जिसमे अभ्यर्थी की शारीरिक मजबूती का टेस्ट किया जायेगा.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती आवेदन कैसे करे?
- सबसे पहले यूपी पुलिस की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाये.
- होम पेज पर भर्ती का ‘करियर‘ वाले आप्शन पर क्लिक करे.
- अगर कोई नया अभ्यर्थी है तो पहले अपना ‘न्यू रजिस्ट्रेशन अकाउंट‘ बनाये.
- अकाउंट बनाने के बाद ‘लॉग इन‘ करे और कांस्टेबल भर्ती एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करे.
- सभी जरुरी जानकारी को भरे और साथ ही आवश्यक डाक्यूमेंट्स को स्कैन कर अपलोड करें.
- इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें व अपने फॉर्म को जमा कराए.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती मुख्य दस्तावेज
- 10वी की मार्कशीट
- 12 वी की मार्कशीट
- पहचान पत्र (पैन कार्ड, आधार कार्ड और राशन कार्ड की फोटो कॉपी)
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो