Shilpi Raj New Viral Video: भोजपुरी इंडस्ट्री की पॉपुलर अभिनेत्री शिल्पी राज का न्यू विडियो लीक हुआ है जो सोशल मिडिया पर इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. हाल ही में इन्होंने 1 जनवरी 2024 के अपना नया सोंग “कोरा के सुतवईया” रिलीज किया था जो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.
शिल्पी राज अपने यूट्यूब चैनल पर एक से बढकर एक म्यूजिक वीडियो अपलोड करती है जिनके व्यूज लाखों में आते है. इनके गानों में जबरदस्त स्टोरी लाइन के साथ भरपूर रोमांस भी देखने को मिलता है. इसी कारण नया गाना रिलीज होने के कुछ घंटों के अन्दर वायरल हो जाते है.
Shilpi Raj New Viral Video
शिल्पी राज भोजपुरी अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक सिंगर भी है जो अपने गानों में एक्टिंग और सिंगिंग दोनों ही बखूबी करती है. इनके भोजपुरी गाने यूपी, बिहार और हरियाणा में भी काफी फैमस है.
Shilpi Raj का यूट्यूब पर एक नया लेटेस्ट गाना सामने आया है जिसने इंटरनेट पर तहलका मचाया हुआ है. “कोरा के सुतवईया” गाने का सीक्वेंस मोहब्बत और जुदाई पर आधारित है जो अपने प्यार से अलग हो जाते है. यह सोंग रिलीज होने के तुरंत बाद ही ट्रेंडिंग में छा गया है.
इस गाने में शिल्पी राज के साथ समर सिंह ने भी शानदार परफॉरमेंस पेश की है. इस भोजपुरी म्यूजिक वीडियो के अन्दर आस्था सिंह ने अपना किरदार निभाया है.
इस वायरल विडियो के अन्दर शिल्पी राज अपने पति से दूर होने की बजह से रात भर सो नहीं पाती है. और तड़प-तड़प कर बस रोतीं रहती है. म्यूजिक वीडियो के कोरियोग्राफर श्री अनुज मौर्या और डायरेक्टर श्री आशीष सत्यार्थी है.
सोशल मिडिया पर छाया शिल्पी राज का जादू
शिल्पी राज जी अपने गानों के साथ-साथ सोशल मिडिया पर अपने डेली लाइफ की स्टोरी भी शेयर करती रहती है. Instagram पर इनके followers की संख्या लगभग 16 लाख के आसपास है.
कुछ दिनों पहले ही शिल्पी राज ने instagram पर अपना एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें वह समुद्र किनारे काफी इंजॉय करती हुई दिखाई दी थी और वाटर जेट की सवारी का आनंद ले रहीं थी.
इस विडियो में शिल्पी जी हवाई कपड़ो में दिखाई दे रही है यह देखकर शिल्पी के फेंस उनके दीवाने होने लगे है और कमेंट में इनकी तारीफ के पुल बांद रहे है.
शिल्पी राज ने अपने फेंस के लिए कहा है की “आप सब मेरी फैमिली है आपकी सप्पोर्ट की बदोलत में यहाँ तक पहुचीं हूँ और आगे की ऐसे बेहतरीन गाने लेकर आती रहूंगी.”
शिल्पी राज के पुराने हिट गाने
शिल्पी राज ने काफी हिट गाने दिए है जो मिलियन में फैमस है. इससे पहले भी इनका “काला साड़ी” सोंग यूट्यूब पर रिलीज हुआ जिसने भोजपुरी का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड कायम किया था.
इस गाने पर महज दो दिनों में 2.7 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ गये थे और अब भी बढते जा रहे है. आप शिल्पी जी के ऑफिसियल अकाउंट पर इस गाने की क्लिप देख सकते है.
शिल्पी राज के जबरदस्त लुक और अदाकारी ने इस गाने में जान डाल दी है इसलिए ये सोंग पहले ही दिन 2 मिलियन पार चला गया था.
शिल्पी जी सोशल मिडिया पर हमेशा चर्चा में रही है कुछ लोगों द्वारा इनको पहले ट्रोल भी किया जा चूका है. इनकी यूट्यूब से लेकर फेसबुक और इन्सटाग्राम तक फैन्स काफी ज्यादा है.