जैसा की साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर मूवीज के लिहाज़ से जबरदस्त रहा है जिसमें हमें एक से बढकर ब्लाकबस्टर मूवी देखने को मिली है.
कुछ मूवीज जैसे शाहरुख खान की जवान, डंकी, पठान, टाइगर 3, 12th fail और रणबीर कपूर की “एनिमल” मूवी ने तो बॉलीवुड के इतिहास में नया रिकॉर्ड कायम किया है.
इसी तरह 2024 में भी ऐसे ही कुछ धमाकेदार मूवीज के साथ जायेगा जिसमें आपको एक्शन से लेकर दिल को छु जाने वाली इमोशनल स्टोरी लाइन देखने को मिलेंगी. कुछ मूवी पहले रिलीज हुई चैप्टर के रूप में भी आएगी.
5 Big Movie Releases in 2024
2024 में रिलीज होने वाली मूवी की लिस्ट काफी लम्बी है जिसमें ज्यादातर मूवी शुरूआती कुछ महीनों में ही सामने आएँगी.
अगर आप भी मूवी के शौक़ीन है तो हमने आपके लिए 2024 में आने वाली टॉप 5 मूवी की लिस्ट तैयार की गयी है जो आपको जरुर देखनी चाहिए.
हमने उन 5 अपकामिंग मूवीज को लिस्ट में रखा है जिनके आने का फैन्स बेसब्री से इन्तजार कर रहे है. इस लिस्ट में आपको Pushpa 2 देखने को नही मिलेगी क्युकी फिल्म मेकर रवि संकर जी ने Pushpa 2 की रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी व्यक्त नहीं की है.
आपको बता दें कि ये टॉप 5 मूवी आपकी सबसे पसंदीदा फिल्म की लिस्ट में शामिल होने वाली है.
1. Fighter (फाइटर)
पठान को रिलीज करने के बाद ये फिल्म सिद्धार्थ आनंद के करियर की सबसे बड़ी फिल्म “फाइटर” मानी जा रही है. इस मूवी में हमें ऋतिक रोशन, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, दीपिका पादुकोण और अक्षय ओबेरॉय जैसे कलाकार नजर आएंगे.
Fighter एक एक्शन मूवी रहने वाली है जिसमे हमें ऋतिक रोशन का रुवाव और दीपिका पादुकोण की अदाएं देखने को मिलेंगी. इससे पहले कभी ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की दमदार जोड़ी फेंस को देखने को नहीं मिली है.
अभिनेता ऋतिक रोशन काफी लम्बे समय के बाद अपनी मूवी लेकर आये है जिससे यह साफ दिखता है की ये ऋतिक सर का बॉलीवुड कमबैक होने वाला है. ये फिल्म 25 जनवरी 2024 रिलीज की जाएगी.
2. Bade Miyan Chote Miyan (बड़े मियां छोटे मियां)
ये मूवी बॉलीवुड की दमदार मूवी कही जा रही है क्युकी इस मूवी में टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार जैसे दो दिग्गज कलाकार देखने को मिलेंगे.
इस मूवी में टाइगर श्रॉफ ने छोटे मियां और अक्षय कुमार ने बड़े मियां का रोल किया है. पहले रिलीज हुई फिल्म से काफी मजेदार होने वाली है. Bade Miyan Chote Miyan में हमें एक्शन के साथ-साथ भरपुर कॉमेडी भी देखने को मिलेगी.
ये फिल्म 22 दिसंबर 2023 को रिलीज होने वाली थी लेकिन कुछ परिस्थितियों के कारण रिलीज डेट को आगे बड़ा दिया गया है. फिलहाल, इसके रिलीज डेट से संबंधित जानकारी सामने नही आई है.
इसके साथ ही अगर आप हॉरर वेब सीरीज देखने के शौक़ीन है तो Top 5 Horror Web Series List एक बार जरुर चेक करें.
3. Singham Again (सिंघम अगेन)
Singham Again फिल्म में आपको अजय देवगन के साथ-साथ दीपिका पादुकोण भी देखनो को मिलेगी. इसमें दीपिका भी एक पुलिस ओफ्फिसर के रूप में दिखाई देने वाली है.
Singham मूवी के पहली फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी तहलका मचाया है. अब Singham Again की बारी आ गयी है. इस मूवी में आपको बेहतरीन एक्शन और थोड़ा इमोशन भी देखने को मिलेगा.
साथ ही मूवी में अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ जैसे कलाकार Cameo में नजर आने वाले है. Singham Again की आई अपडेट के अनुसार ये मूवी 15 अगस्त 2024 को हिंदी भाषा में रिलीज किया जायेगा.
4. Kalki 2898 AD (कल्कि 2898 एडी)
हाल ही में आई सलार मूवी के बाद ये फिल्म प्रभास ( साउथ के एक्टर) के करियर की भी सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, दिशा पटानी, कमल हसन और अमिताभ बच्चन जैसे मुख्य कलाकार देखने को मिलेंगे.
ऐसे सुनने में आया है कि अमिताभ बच्चन जी ने भी इस फिल्म में काफी लाजबाब रोल निभाया है. कहा जा रहा है की मूवी का कुल बजट 600 करोड़ के आसपास है. कल्कि 2898 एडी एक सस्पेंस से भारी हुइ मूवी होने वाली है.
ये फिल्म 12 जनवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन कल्कि फिल्म डायरेक्टर नाग आश्विन जी ने बताया की इसका ट्रेलर अप्रैल में सामने आएगा और उसके बाद रिलीज डेट की पता चलेगी.
ये भी पढ़ें: Malaika Arora Second Marriage Date Fixed
5. Stree 2 (स्त्री 2)
इस फिल्म के पहले चैप्टर ने सभी का दिल जीता है क्युकी होरार फिल्म होने के साथ-साथ इसमें दिखाए गए कॉमेडी और ड्रामा सीन लोगों को बेहद पसंद आये है.
स्त्री 2 में भी हमें राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी, आकाश दाभाड़े और विजय राज जैसे मुख्य कलाकार देखने को मिलेंगे जिसकी दमदार कॉमेडी और होरार सीन के बेस्ट कॉम्बिनेशन से ये फिल्म सुपरहिट साबित होगी.
इस फिल्म में आपको राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की अधूरी मुलाकात और स्त्री का सच देखने को मिलेगा. ये फिल्म 30 अगस्त 2024 को सिलिज हो सकती है.
हमें उम्मीद है कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा अगरहाँ तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें जरुर बताएं. साथ ही आपको कौनसी मूवी देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हो.