बॉलीवुड की अभिनेत्री मलायका अरोड़ा कुछ समय से काफी चर्चा में चल रहीं है क्युकी मलायका अरोड़ा ने दूसरी शादी को लेकर को लेकर एक्टर अर्जुन कपूर के संबंध में कुछ ऐसा कह दिया है जिससे अर्जुन कपूर और मलायका अरोड़ा के बीच तना- तनी का माहोल बन गया है.
मलायका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का रिलेशनशिप काफी लम्बे समय से चल रहा है साथ ही सोशल मिडिया पर इन दोनों की शादी को लेकर काफी बार अफवाह भी उड़ चुकी है.
अर्जुन कपूर ने मलायका अरोड़ा के साथ शादी को लेकर कोई जानकारी सोशल मिडिया पर नही शेयर की है. हालाँकि दोनों ने एक दुसरे को कई बार डेट कर चुके है और अपनी साथ की फोटो भी इन्स्टाग्राम पर पोस्ट कर रखी है.
मलायका ने दूसरी शादी को लेकर दिया जबाब
मलायका अरोड़ा इससे पहले सलमान खान के भाई अरबाज खान के साथ शादी के संबध में थी. अरबाज खान और इनकी शादी काफी लम्बे समय चली थी. इन दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम अरहान खान है.
अरबाज खान और मलायका अरोड़ा ने शादी के 19 साल बाद तलाक ले लिया. इसके कुछ समय बाद अरबाज खान ने अपनी दूसरी शादी को अंजाम दिया.
एक्टर अरबाज खान ने क्रिसमस पर 24 दिसम्बर के दिनों में “शूरा खान” से निकाह समारोह के दोरान शादी की थी. इस शादी पर सोशल मिडिया पर मलायका अरोड़ा से भी उनकी शादी को लेकर काफी सवाल किये जा रहे है.
जबाब देते हुए मलायका जी ने कहा की ” में भी अपनी दूसरी शादी को लेकर सोच रही हूँ लेकिन काफी लोगों को ये गलत फेहमी है कि में शादी नहीं करना चाहती हूँ.”
मलाइका अरोड़ा और ब्राइड्स टुडे के बीच हुई बातचीत
मलाइका अरोड़ा ने ब्राइड्स टुडे के साथ बातचीत के दोरान कहा की ” में एक अच्छे इंसान के साथ शादी पर भरोसा करती हूँ.
मैनें सिर्फ प्यार पर यकीन किया है और एक अच्छे हमसफर के साथ शादी करुँगी. मैं अपनी शादी की डेट को लेकर अभी कुछ जबाब नही दे सकती क्युकी मेरा मानना है की लाइफ में हर चीज की प्लानिंग नही करनी चाहिए.
कुछ चीजों का सरप्राइज होना भी जरुरी है. अपने शानदार पलों को पहले ही डिसाइड करके जिंदगी जीने का मजा कम हो जाता है.”
मलायका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का रिलेशनशिप
मलायका अरोड़ा और अर्जुन कपूर दोनों ही बॉलीवुड के खास एक्टर है और काफी लम्बे समय से एक दुसरे के साथ भी है.
दोनों की शादी की बाते सोशल मिडिया पर काफी बार वायरल हो चुकी है जिसपर मलायका अरोड़ा ने कहा की शादी से पहले अपने पार्टनर को अच्छी तरह समझना चाहिए जिससे आपका रिलेशनशिप लाइफ टाइम बना रहे और आप एक खुबसूरत जिंदगी सवार पाए.”
मलायका अरोड़ा के इंटरव्यू में कही गयी बातों के अनुसार अर्जुन कपूर से शादी होना तय है.