Honda गाडियों की सबसे बड़ी और विकशित कंपनी में से एक है जो अपने वाहनों के हर मॉडल में एक से एक अपग्रेड फीचर्स के साथ लॉन्च करती है.
हौंडा ने कुछ समय पहले अपना Activa 7G स्कूटर लॉन्च किया है. कंपनी द्वारा इस स्कूटर की बिक्री के लिए EMI Offer निकाले जा रहे है.
अगर आप भी इस स्कूटर को अपना बनाने का सोच रहे है तो ये आपके लिए एक सुनहरा मोका हो सकता है. आप इस तगड़े फीचर्स वाले स्कूटर को मात्र 4,444 रूपए में अपने घर ला सकते है.
Honda Activa 7G स्कूटर के EMI Offer की अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को आगे पढ़े.
Honda Activa 7G Scooter EMI Offer
Honda अपने Activa 7G Scooter को दिसम्बर 2023 में लॉन्च कर चुका है जिसकी भारतीय बाज़ार में अच्छी बिक्री देखने को मिली थी. इसे पुरुष व महिला दोनों के द्वारा पसंद किया गया था.
कंपनी इस स्कूटर की बिक्री के लिए ईएम्आई ऑफर निकल रही है. इसे आप सिर्फ 4,444 रूपए डाउन पेमेंट देकर अपना बना सकते है जिसके लिए आपको 2,437 रूपए की EMI 10% की व्याज दर के साथ 3 साल(36 महीने) तक देनी होगी.
इस लोन में आपका टोटल लोन अमाउंट 75 हजार 556 रूपए और Payable अमाउंट 87 हजार 732 रूपए होगा. आपको 12 हज़ार 176 रूपए लोन के एक्स्ट्रा देने होंगे.
Honda Activa 7G Scooter Features
हौंडा के इस स्कूटर में आपको तगड़े फीचर्स देखने को मिल सकते है. इसमें आपको आगे व पीछे की तरफ डिस्क ब्रेक दिए हुआ है. साथ ही ये गाड़ी आपको एक अच्छा माइलेज भी देती है. Honda Activa 7G Scooter के पुरे स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे दी गयी टेबल को ध्यान से पढ़े.
Specifications | Details |
Latest Price in India | Expected to be around Rs 80,000 in India (ex-showroom) |
Fuel Type | Petrol |
India Launch Update | Expected launch date is December 2023 |
Engine Details | 109.51cc, Air-Cooled, Single-Cylinder Engine |
Fuel System | Programmed Fuel Injection (PGM-Fi) |
Cooling | Air Cooled |
Engine Displacement | 109.51 cc |
Maximum Power | 7.68 HP @ 7500 rpm |
Maximum Torque | 8.79 Nm @ 5500 rpm |
Mileage | Expected mileage is 55-60 kmpl (approximate) |
Top Speed | Expected top speed is 85 kmph (approximate) |
Front Brake | Disc |
Rear Brake | Drum |
CBS | (Combined Braking System) |
Front Tyre | 90/90-12 |
Rear Tyre | 90/90-12 |
Battery Type | Maintenance Free |
Battery Capacity | 3Ah |
Battery Voltage | 12V |
Kerb Weight | 107 kg |
Fuel Tank Capacity | 5.3 litres |
Honda Activa 7G Scooter Engine
Honda Activa 7G Scooter में 109.51cc का Air-Cooled, Single-Cylinder इंजन दिया गया है जो 8.79Nm का अधिकतम टार्क जनरेट करता है.
गाड़ी की अधिकतम शक्ति को 7.68HP रखा गया है. स्कूटी का माइलेज 55-60kmpl और टॉप स्पीड 85kmph है. व्हिकल में फ्यूल टैंक कैपिसिटी 5.3 लीटर रखी गयी है. कूलिंग के लिए एयर कूलिंग भी गाड़ी में देखने को मिल जाता है.
Honda Activa 7G Scooter Battery
Honda Activa 7G Scooter एक बड़ी और हाई वोल्टेज बैटरी दी गयी है जिसका टाइप Maintenance Free है. इसकी कैपिसिटी को 3Ah और वोल्टेज को 12V रखा गया है.
Honda Activa 7G Scooter Price in India
Honda के इस स्कूटर का एक्सशोरूम प्राइस 80,000 रूपए रखा गया है. आप अगर इसे खरीदने की सोच रहे है तो New Year EMI Offer का प्रयोग कर सकते है. इसकी अधिक जाणारी के लिए आप अपने नजदीकी हौंडा शोरूम में जाकर पूछताछ कर सकते है.
Honda Activa 7G Scooter Rivals
भारतीय बाज़ार में इस स्कूटर का कोई भी competitor सीखने को नहीं मिला हैं लेकिन जल्द ही इसका मुकाबला Ather 450 Apex Scooter और TVS Jupiter 125 से देखने को मिल सकता है.