Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

मात्र इतनी कीमत पर शानदार बैटरी पॉवर और फीचर्स के साथ Ather ला रहा है अपना नया 450 Apex Scooter, आज ही करे बुक

Ather कंपनी हमेशा से ही इलेक्ट्रिक स्कूटर की फील्ड में काम करती आ रही है. ये बड़े ही शनदार फीचर्स और डिजाईन के EV Scooter लांच करती है. एथर अपनी नयी पेशकश 450 Apex Scooter को लांच करने जा रही है.

Ather 450 Apex

बताया जा रहा है कि इस व्हीकल की टॉप स्पीड अन्य ईवी स्कूटर से बहुत ज्यादा है. कंपनी के कुछ कम्यूनिटी मेंबर्स को 450 Apex का राइड टेस्ट कराया जिसके बाद उन लोगो ने भी इस स्कूटर की स्पीड को सबसे शानदार बताया.

आपको बता दें कि बुकिंग प्रक्रिया के बाद जल्द ही 450 Apex Scooter डिलेवरी शुरू कर दी जाएगी.

Ather 450 Apex Scooter Launch Date 2024

एथर कंपनी अपना नये स्कूटर मॉडल को भारतीय बाज़ार में लाने जा रही है. कंपनी ने इसकी प्री बुकिंग शुरू दी है जिसकी डिलेवरी मार्च 2024 तक की जाएगी.

ये ईवी स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 107 KM तक चल सकता है. इस स्कूटर को कॉस्मिक ब्लैक, सॉल्ट ग्रीन, ट्रू रेड, स्टिल व्हाइट जैसे चार अट्रेक्टिव कलर वेरिएन्ट्स में लांच किया जायेगा.

Ather 450 Apex

Ather 450 Apex Scooter Specifications

Ather 450 Apex को दुसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की तुलना में बड़े ही दमदार तरीके से और पॉवरफुल इंजन के साथ बनाया गया है.

इसमें ट्रांसपैरेंट रियर पैनल और एक ऑरेंज सब-फ्रेम भी देखने को मिल जाता है. एथर 450 एपेक्स के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे दी गयी टेबल को पढ़े.

SpecificationsDetails
2-व्हीलर प्रकारस्कूटर
अधिकतम शक्ति11.46 एचपी
अधिकतम टॉर्क26 न्यूटन-मीटर
गियरों की संख्यास्वचालित
ग्राउंड क्लियरेंस154 मिमी
कर्ब वजन95 किलोग्राम
राइड मोडईको, राइड, स्पोर्ट, वार्प, और वार्प+ मोड्स
मोटरPMSM मोटर
अंतिम संचारबेल्ट ड्राइव
साइड स्टैंड इंजन कट ऑफहाँ
माइलेजAther 450 Apex की प्रमाणित दूरी एक चार्ज पर 107 किलोमीटर है।
परफॉरमेंसयह इलेक्ट्रिक स्कूटर 0-60 किमी/घंटा की गति में लगभग 3.7 सेकंड में तेजी से बढ़ सकता है।
टॉप स्पीडAther 450 Apex की शीर्ष गति 100 किमी/घंटा है (लगभग)।
फ्रंट ब्रेकडिस्क
रियर ब्रेकडिस्क
अनुमानित चार्जिंग समयमानक चार्जर पर 5 घंटे, Ather ग्रिड फास्ट चार्जर के साथ 1.5 घंटे
चार्जर का प्रकारपोर्टेबल चार्जर
बैटरी का प्रकार2.15 kWh लीथियम-आयन

Ather 450 Apex Scooter Top Speed

अगर हम इसकी टॉप स्पीड की बात करे तो कंपनी का सबसे फ़ास्ट टू व्हीलर इलेक्ट्रिक व्हीकल बताया जा रहा है जिसकी स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक सकती है.

इसे इको, राइड, स्पोर्ट और Warp+ स्पीड मोड्स जैसे चार मोड्स में डिवाइड किया गया है जिसके चलते ये हवाओ से बाते करते हुआ मात्र 3.3 सेकेंड्स में 40 किलोमीटर की रफ़्तार से आराम से पकड़ सकती है. इसको पॉवर फुल इलेक्ट्रिक मोटर और एक बड़ी दमदार बैटरी के साथ बनाया गया है.

Ather 450 Apex

Ather 450 Apex Scooter Battery

Ather 450 में 2.71kwh की एक बड़ी और पॉवरफुल बैटरी दी गई है. इसमें 6kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो 8bhp का पावर बूस्ट करता है जो की पहले वर्जन से 0.8bhp अधिक है. एथर 450 26Nm टॉर्क जनरेट करता है जो पहले के मुकाबले 6Nm अधिक है.

Ather 450 Apex Scooter Price in India

अगर मॉडल की कीमत की बात जाये तो इस कंपनी ने इस मॉडल का प्राइस 1.8 लाख (एक्सशोरूम) रखा है जिसकी प्री बुकिंग शुरू कर दी गयी है. इसको आप Ather की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर 25,000 डाउन पेमेंट के साथ बुक कर सकते है.

Ather 450 Apex Scooter Rivals

अभी तक तो इस स्कूटर का कॉम्पिटिटर मार्केट में कोई नहीं है परन्तु लांच किए जाने के बाद इसका मुकाबला Ola S1 Pro से होगा.

Ather 450 Review in Hindi

Leave a Comment