Realme Narzo 60X 5G Smartphone Launch: Realme बजट सम्बंधित प्रॉब्लम को सोल्व करने के लिए Realme Narzo 60X 5G Smartphone को मार्केट में लेकर आया है जो कम कीमत का होने के साथ-साथ तगड़े फीचर्स के साथ आता है.
आपको हम बता दे की रियलमी Narzo 60X 5G स्मार्टफोन में 50MP रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी उपलब्ध है साथ ही कुछ नये फीचर्स भी देखने को मिले है.
आज के समय में हर कोई व्यक्ति एक अच्छा स्मार्टफोन लेने की सोचता है लेकिन पैसे न होने के कारण कुछ लोग अपना मनपसंद स्मार्टफोन खरीद नही पाते है.
Realme Narzo 60X 5G Launch Date in India
जब कम्पनी ने इस स्मार्टफोन का टीजर अपलोड किया था तबसे Realme की पॉपुलैरिटी में बेहद इजाफा देखने को मिला है और पिछले साल भी कम्पनी ने काफी बड़े स्तर पर स्मार्टफोन मार्केटिंग की थी.
Realme Narzo 60X 5G स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में 6 सितंबर 2023 को लॉन्च किया था जो एक सक्सेसफुल स्मार्टफोन मॉडल के रूप में निखरा है. फिलहाल, कम्पनी इसके नेक्स्ट वर्जन पर काम कर रही है जो जल्द ही देखने को मिलेगा.
Realme Narzo 60X 5G Smartphone Design
रियलमी नार्ज़ो 60एक्स स्मार्टफोन के बेक पेनल की साइड ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है जो एक रिंग के अन्दर अटेच है. इसमें नीचे की साइड एक LED फ्लेस लाइट भी देखने की मिलती है.
Realme Narzo 60X 5G का आकार 165.7mm x 76mm x 7.9mm (ऊंचाई x चौड़ाई x मोटाई) और वजन 190 ग्राम के आसपास तक है.
मार्केट में ये स्मार्टफोन आपको नीहारिका बैंगनी और तारकीय हरा कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
- Xiaomi Mix Fold 3 Smartphone Full Specifications
- OPPO RENO 11 Smartphone Series Details
- Tecno Camon 30 Pro 5G Smartphone Features
Realme Narzo 60X 5G Smartphone Display and Features
Realme Narzo 60X 5G Smartphone में 6.72 इंच की IPS LCD डिस्प्ले डाली गयी है जो 1080 x 2400 के पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 120Hz की रिफ्रेश रेट की पॉवर जनरेट करता है.
रियलमी नार्ज़ो 60एक्स की डिस्प्ले 550 NIT से लेकर 680 NIT की बेहतरीन कलरफुल ब्राइटनेस देती है जिसका स्क्रीन बॉडी अनुपात 86.6% तक है.
Realme Narzo 60X स्मार्टफोन फीचर्स से भरपूर है. इसमें एचएसपीए, 5जी, जीएसएम और एलटीई जैसे नेटवर्क फीचर्स देखने को मिलते है.
डिवाइस में जीपीएस, गैलीलियो, ग्लोनास, बीडीएस, यूएसबी टाइप-सी 2.0, डुअल-बैंड, मोबाइल हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 5.2, ए2डीपी और एलई वाई-फाई 802.11 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स शामिल है.
स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर सेंसर , प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कंपास और फ़िंगरप्रिंट सेंसर भी उपलब्ध है.
Realme Narzo 60X 5G Processor
Realme Narzo 60X 5G Smartphone में CPU में यूज होने वाला ऑक्टा-कोर (2×2.2 GHz Cortex-A76 और 6×2.0 GHz Cortex-A55) का मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट प्रोसेसर है.
स्मार्टफोन का जीपीयू सिस्टम माली-जी57 एमसी2 की क्षमता से वर्क करने में सक्षम है साथ ही एंड्रॉइड 13 का ऑपरेटिंग सिस्टम भी देखने को मिलता है जो Realme UI 4.0 तकनीक पर आधारित है.
Realme Narzo 60X 5G Smartphone Battery and Camera Details
Realme Narzo 60X 5G Smartphone कि बैटरी कैपेसिटी 5000mAh की दी गयी है जिसमें चार्जिंग के लिए 33W का फास्ट चार्जर सपोर्ट भी दिया है.
डिवाइस में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया है जिसके लेंस की चोड़ाई 27mm है साथ ही 2MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा भी उपलब्ध है.
विडियो ग्राफी के लिए Realme Narzo 60X के फ्रंट व रियर दोनों कैमरों में 1080p@30fps तकनीक पर विडियो रिकॉर्डिंग संभव है.
Realme Narzo 60X 5G Full Specifications
विशेषता | डिटेल्स |
डिज़ाइन | साइड ड्यूल कैमरा सेटअप और LED फ्लेस लाइट |
आकार और वजन | 165.7mm x 76mm x 7.9mm,/190 ग्राम |
रंग | नीलमी बैंगनी और तारकीय हरा |
डिस्प्ले और फ़ीचर्स | 6.72 इंच की IPS LCD डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 550 NIT से 680 NIT तक कलरफुल ब्राइटनेस, 86.6% स्क्रीन बॉडी अनुपात, नेटवर्क फीचर्स: एचएसपीए, 5जी, जीएसएम, एलटीई |
कनेक्टिविटी फ़ीचर्स | जीपीएस, गैलीलियो, ग्लोनास, USB Type-C 2.0, डुअल-बैंड, ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई 802.11, मोबाइल हॉटस्पॉट |
सेंसर | एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी, कंपास, फ़िंगरप्रिंट |
प्रोसेसर | मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ चिपसेट, ऑक्टा-कोर, माली-जी57 जीपीयू |
बैटरी और कैमरा | 5000mAh बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग, 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP अल्ट्रावाइड, 8MP सेल्फी कैमरा, वीडियो: 1080p@30fps |
मॉडल वेरिएंट्स | 4GB रैम + 128GB स्टोरेज, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज |
मूल्य | 4GB: ₹12,747, 6GB: ₹13,768 |
Realme Narzo 60X 5G Smartphone Price in India
भारतीय मार्केट में Realme Narzo 60X स्मार्टफोन आपको दो वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें पहले मॉडल 4GB रैम और 128GB स्टोरेज की प्राइस 12,747 रुपये और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 13,768 रुपये के आसपास है.
Realme Narzo 60X 5G Rivals
Realme Narzo 60X 5G के मार्केट में आने से Moto G34 5G और Tecno Pova 5 Pro जैसे स्मार्टफोन को सीधा टक्कर देगा.