Tecno कम्पनी आप सब के लिए स्मार्ट लेकर आई है नया टेक्नो पोवा 5 प्रो स्मार्टफोन जिसमें AI टेक्नोलॉजी फीचर्स और शानदार लुक को भी प्रदर्शित किया गया है. टेक्नो कम्पनी ने पहले भी एक से बढकर एक एडवांस स्मार्टफोन मॉडल्स को मार्केट में पेश किया है.
Tecno Pova 5 Pro Smartphone को मार्केट का बादशाह भी कहा जा रहा है क्युकी लॉन्चिंग के पहले ही दिन इस स्मार्टफोन की काफी बड़े स्तर पर मार्केटिंग हुई है.
टेक्नो के Tecno Pova 5 Pro Smartphone में आपको यूनीक डिजाइन और 64MP के सेंसर लेस कैमरा मिलता है. ये Tecno Pova 5 सीरिज का अपडेट वर्जन है जिसने ओप्पो और विवो जेसे मेहंगे स्मार्टफोन को सीधी टक्कर दी है.
Tecno Pova 5 Pro Smartphone Launch Date in India
Tecno ने अपने Pova 5 सीरिज के सबसे दमदार स्मार्टफोन को कुछ महीनों पहले ही इंटरनेशनल लेवल पर लॉन्च किया था जिसने सीरिज के पिछले स्मार्टफोन की तरह मार्केट में अपना रुतवा बना लिया है.
टेक्नो एक चीन की कम्पनी होने के कारण सबसे पहले अपने स्मार्टफोन को चीनी बाजार में ही लॉन्च करती है. फिलहाल, भारतीय मार्केट में टेक्नो पोवा 5 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च डेट की बात करे तो Tecno Pova 5 Pro को 1st August 2023 को पेश किया गया था.
Tecno Pova 5 Pro Smartphone Design and Look
कम्पनी द्वारा Tecno Pova 5 Pro Smartphone का शानदार डिजाइन Nothing Phone के समान है. इसके बेक पेनल पर थोड़ा बहुत गेमिंग स्ट्रेक्चर भी दिखाई देता है.
पीछे की तरफ दो कैमरा सेटअप और साइड में एक LED फ्लेस लाइट दी है जो कम बैटरी होने पर और गेम खेलते समय सूचित करती है.
Tecno Pova 5 Pro Smartphone में आपको ये स्मार्टफोन सिल्वर फैंटेसी, फ्री फायर एडिशन और डार्क इल्यूजन जैसे तीन कलर ऑप्शन में देखने को मिलेगा.
डिवाइस का आकार 168.50 x 76.50 x 9.00 मिमी (ऊंचाई x चौड़ाई x मोटाई) और वजन 212 ग्राम के आसपास है.
Tecno Pova 5 Pro Smartphone Display
सबसे पहले इसकी स्क्रीन की बात करे तो 6.78-इंच की काफी बड़ी टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गयी है जो 1080 x 2460 पिक्सल रेजोल्यूशन और120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट की दर से काम करती है.
इसकी पंच होल कलर फुल डिस्प्ले की पिक्सल की डेंसिटी लगभग 394 ppi तक दी है और पेनल में IPS LCD सपोर्ट भी देखने को मिलेगी.
टेक्नो पोवा 5 स्मार्टफोन में मिलेगे ये शानदार फीचर्स
Tecno Pova 5 Pro smartphone features में आपको मोबाइल हॉटस्पॉट, ग्लोनास, गैलीलियो, बीडीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई 802.11, जीपीएस, यूएसबी टाइप-C, ड्यूल सिम स्पॉट, 3जी, 4जी और एनएफसी जैसे कमाल के कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे.
डिवाइस में स्टीरियो स्पीकर के साथ 3.5 मिमी जैक दिया है जो 24-बिट/192kHz हाई-रेज ऑडियो साउंड कम्पन्न करने में सक्षम है. साथ ही, फ़िंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक सेंसर, एफएम रेडियो जैसे सेंसर भी उपलब्ध है. अन्य स्मार्टफोन से तुलना के लिए आप Redmi Note 13 Series और Realme 12 Pro Series के फीचर्स व कीमत चेक कर सकते है.
Tecno Pova 5 Pro Smartphone Processor Details
टेक्नो ने इस ब्रांड न्यू स्मार्टफोन में Octa-core (2×2.4 GHz Cortex-A76 और 6×2.0 GHz Cortex-A55) के साथ Mediatek Dimension 6080 चिपसेट का शक्तिशाली प्रोसेसर देखने को मिलता है.
Tecno Pova 5 Pro Smartphone एंड्रॉइड 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करेगा जो HiOS 13 टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा.
ये स्मार्टफोन आपको दो वेरिएंट जैसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज व 8GB रैम और 256GB स्टोरेज में मार्केट में उपलब्ध होगा.
Tecno Pova 5 Pro Smartphone Battery and Camera
Tecno Pova 5 Pro Smartphone में 5000mAh की बैटरी के साथ 68W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है. कम्पनी का दावा है की ये स्मार्टफोन 15 मिनट में लगभग 50% तक चार्ज हो जाता है.
इसमें हमें ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमे पहला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, दूसरा पीडीएएफ का 0.08 एमपी लेंस कैमरा और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया है. इसके अलावा आप Oppo Reno 11 Series व Realme V50 Series जैसे स्मार्टफोन भी एक बार जरुर देखें.
स्मार्टफोन में विडियो संबंधित गतिविधियों के लिए 1440p@30FPS और 1080p@30FPS तकनीक का विडियो रिकॉर्डिंग सिस्टम भी मिलेगा जिससे आप एक बेहतर विडियो ग्राफी कर पाएंगे.
Tecno Pova 5 Pro Smartphone Full Specifications
Feature | Details |
Network | Dual SIM, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Wi-Fi, NFC |
Processor | Dimensity 6080, Octa Core, 2.4 GHz |
RAM | 8 GB |
Internal Storage | 256 GB |
Battery | 5000 mAh with 68W Fast Charging |
Display | 6.78 inches, 1080 x 2460 px, 120 Hz |
Camera | 50 MP + 0.08 MP Dual Rear, 16 MP Front |
Expandable Memory | Supported up to 1 TB |
Operating System | Android v13 |
Model | Tecno Pova 5 Pro Smartphone |
Initial Price (August 1, 2023) | 8GB RAM + 128GB Storage: ₹14,499/ 8GB RAM + 256GB Storage: Up to ₹15,999 |
Tecno Pova 5 Pro Smartphone Price in India
Tecno Pova 5 Pro Smartphone के 1st August 2023 को मार्केट में आने के बाद शुरूआती प्राइस इसके मॉडल के आधार पर रखी थी जिसमे पहले मॉडल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की प्राइस 14,499 रुपये और दूसरा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये तक है.
Tecno Pova 5 Pro Smartphone Rivals
इस स्मार्टफोन के मार्केट में आने के बाद HONOR X8b, Realme V50 और Samsung Galaxy M34 जैसे स्मार्टफोन का सफाया होने लग रहा है.