Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Realme V50 Series Launch Date in India: मार्केट में विवो और ओप्पो को पछाड़ने आ गया रियलमी का ये भयंकर स्मार्टफोन, मिलेगे गजब के फीचर्स

Realme V50 Series Launch Date in India: इस साल कम्पनी लगातार मार्केट में अपने बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च करती आ रही है. Realme के ज्यादातर स्मार्टफोन बजट फ्रेंडली होने के साथ-साथ बेस्ट परफॉरमेंस के होते है.

हाल ही में कम्पनी ने Realme V40 Series को मार्केट में लॉन्च किया था जिसमे नेक्स्ट वर्जन के रूप में Realme V50 Series को पेश किया जायेगा.

Realme V50

New Realme V50 Series में आपको दो दमदार 5g स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे जिसमे पहला Realme V50 और दूसरा Realme V50s होगा.

Realme V50 Smartphone Series 2024 Launch Date in India

Realme काफी सक्सेसफुल कम्पनी है जिनके स्मार्टफोन में यूनीक डिजाइन और हर फोन में पहले से ज्यादा न्यू टेक देखने को मिलता है. फिलहाल, कम्पनी द्वारा Realme V50 Smartphone Series की लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है.

Realme के टीजर में दोरान सिर्फ V50 Series के अन्दर आने वाले दोनों स्मार्टफोन के डिजाइन और पूरा स्पेसिफिकेसन सामने आया है.

सोशल मिडिया की कुछ वेब्स के अनुसार भारतीय मार्केट में 2024 के शुरूआती महीनों में ही देखे जाने की उम्मीद है. टीजर को देखने के बाद लोगों इस सीरिज की लॉन्चिंग डेट के इन्तजार में लगे है.

New Realme V50 Smartphone Series Design

Realme V50 Smartphone Series के दोनों स्मार्टफोन में काफी स्पेसिफिक फीचर्स और शानदार खूबियों के साथ पेश किया जायेगा. काफी लोगों ने टीजर के फीडबैक में कहा है की Realme V50 और Realme V50s की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू की जाए.

सीरिज के अन्दर आने वाले दोनों स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहतर सुझाब होंगे. मार्केट में आने के बाद ये सीरिज समान कीमत में आने वाले विवो और ओप्पो जैसे कम्पनियों के स्मार्टफोन को पछाड़ेगा.

Realme V50s Price

Realme V50 और Realme V50s में Realme UI 4.0 का Android 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करेगा.

Realme V50 के आकार की बात करे तो 165.55 लम्बाई x 75.98 चोड़ाई x 7.89 मिमी तक ऊचाई होगी और इसका बजन 190 ग्राम के आसपास होगा. इसके साथ ही आप iQOO Neo 9 Series and Samsung Galaxy A25 A15 5G Smartphone Specifications भी जरुर देखें.

Realme V50 Smartphone Series Features

दोनों स्मार्टफोन में 6.72-इंच FHD+ डिजिटल डिस्प्ले दी गयी है जो 680 निट्स के पीक ब्राइटनेस पर 120Hz रिफ्रेश रेट की पॉवर से काम करती है.

इसकी डिस्प्ले में LCD पेनल डाला गया है जो 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन देता है. साथ ही सेंटर्ड पंच-होल और स्क्रीन टू बॉडी 91.4% रेशियो के अन्दर मिलेगा.

Realme V50 और Realme V50s दोनों में MediaTek Dimensity 6100 Plus चिपसेट का दमदार प्रोसेसर देखने को मिलता है जो 6nm प्रोसेस से निर्मित है. चिपसेट में 2.2GHz पर क्लॉक पर दो Cortex A76 कोर, 2.0GHz पर छह Cortex A55 कोर और G57 MP2 GPU सिस्टम दिया जायेगा

दोनों ही स्मार्टफोन आपको दो वेरिएंट मॉडल्स में मिलेंगे जिसमे पहला 6GB रैम और 128GB स्टोरेज का रहेगा व दूसरा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज में उपलब्ध होगा.

दोनों स्मार्टफोन के अन्य फेस अनलॉक, 3.5 मिमी हेडफोन जैक, 4जी एलटीई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, डुअल 5जी एनएसए, माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे फीचर्स उपलब्ध है. हाल ही में Realme 12 Pro Series Smartphone भारतीय मार्केट में लांच होने जा रही है जिसकी डिटेल्स कंपनी ने शेयर कर दी है.

Realme V50 Smartphone Series Battery and Camera

Realme V50 Series के दोनों स्मार्टफोन में 5000mAh की तगड़ी बैटरी दी जाएगी जो 33W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी. एक बार फुल चार्ज होने के बाद स्मार्टफोन 12 से 13 घंटे तक वर्क कर सकता है.

Realme V50s

दोनों स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जायेगा जिसमे 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर कैमरा होगा.

साथ ही फोन में 1080p @ 30 fps FHD विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है. और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा.

Realme V50 Series Colors

रियलमी सीरिज के दोनों स्मार्टफोन में आपको मिडनाइट ब्लैक, पर्पल डॉन में देखने को मिलेगे. ये कलर्स काफी ज्यादा आकर्षक होंगे जो इन स्मार्टफोन को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाते है.

Realme V50 and Realme V50s Specifications

ModelDisplayProcessorRAM/Storage OptionsBatteryCameraPrice Range (Approx.)
Realme V506.72″ FHD+ LCD, 120Hz, 680 nitsMediaTek Dimensity 6100 Plus (6nm)6GB RAM / 128GB Storage & 8GB RAM / 256GB Storage5000mAh, 33W Fast Charging13MP + 2MP rear, 8MP front₹13,956 – ₹16,284
Realme V50s6.72″ FHD+ LCD, 120Hz, 680 nitsMediaTek Dimensity 6100 Plus (6nm)6GB RAM / 128GB Storage & 8GB RAM / 256GB Storage5000mAh, 33W Fast Charging13MP + 2MP rear, 8MP front₹17,448 – ₹20,940

अब बात करें दोनों स्मार्टफोन में अंतर की तो Realme V50 एक कैरियर वर्जन है, जबकि Realme V50s एक अनलॉक संस्करण है.

New Realme V50 Smartphone Series Price in India

कम्पनी से दोनों स्मार्टफोन के प्राइस का खुलासा करते हुए बताया है की Realme V50 Smartphone Series के लॉन्च होने के बाद भारतीय मार्केट में इनकी कीमत मॉडल के आधार पर तय की जाएगी.

Realme V50 के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के मॉडल की प्राइस लगभग 13956 रुपये व 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 16284 रुपये है.

Realme V50s में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज में कीमत 17448 रुपये व 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के मॉडल की कीमत 20940 रुपये है.

Realme V50 Series Competitors

Realme V50 और Realme V50s के मार्केट में लॉन्च होने के बाद Vivo Y56, Infinix Zero 5g और ओप्पो के Oppo A78 जैसे स्मार्टफोन को मात देगा.

Leave a Comment