Top 5 Upcoming Smartphone 2024: हर साल कई कम्पनी मार्केट में एक से बढकर एक स्मार्टफोन लॉन्च करती है जिसमें अपग्रेडेड फीचर्स, बेस्ट परफॉरमेंस और बजट फ्रेंडली ऑप्शन में आते है. आज के जमाने में सभी स्मार्टफोन का यूज करते है साथ ही हमारे देनिक जीवन में बहुत उपयोगी है जिनसे हम सोशल मिडिया के साथ अपनों से भी जुड़े रहते है.
2023 स्मार्टफोन की दुनिया का नया युग माना गया है क्युकी इस साल 5g टेक्नोलॉजी और फोल्डिंग स्मार्टफोन जैसी तकनीक सामने आई है.
आपको हम बता दे की 2024 में भी मार्केट में काफी शानदार स्मार्टफोन लॉन्च होने की एक लम्बी लिस्ट सामने आई है. इस साल जो स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले है वे सभी न्यू जनरेशन धांसु स्पसिफिकेशन के साथ मार्केट में उतरेंगे.
Top 5 Upcoming Smartphone 2024
अगर आप भी अपने पुराने स्मार्टफोन से परेशान हो गए है और एक एडवांस स्मार्टफोन लेना चाहते है तो हम आपके लिए लेकर आये है 2024 में लॉन्च होने वाले टॉप 5 धमाकेदार स्मार्टफोन की लिस्ट, जो आपके लिए बेहतर साबित होंगे.
इस टॉप 5 स्मार्टफोन की लिस्ट में Redmi से लेकर iPhone कम्पनी के दमदार स्मार्टफोन शामिल है जो 2024 के आसपास ही लॉन्च किये जायेंगे.
1. Nothing Phone 3
ये स्मार्टफोन 2024 का काफी शानदार स्मार्टफोन होने वाला है. Nothing Phone 3 5G Smartphone में आपको 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो 1080 x 2400 का पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 120 Hz की रिफ्रेश रेट से काम करेगी.
ये स्मार्टफोन Octa Core के तगड़ा प्रोसेसर और एंड्राइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम से संचालित रहेगा साथ ही 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज में उपलब्ध किया जायेगा. इसके साथ ही आप Nothing Phone 2a 5g Smartphone Specifications, Price in India भी एक बार जरुर चेक करें.
Nothing Phone 3 Smartphone में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जिसमे 100W फास्ट चार्जर और 50W Qi का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया जायेगा. स्मार्टफोन में 64 MP+50 MP+32 MP का ट्रीपर कैमरा सेटअप दिया है.
भारतीय मार्केट में जुलाई 2024 तक लॉन्च किया जायेगा जिसकी शुरूआती कीमत 45,990 रुपये के आसपास देखने को मिलेगी.
2. Redmi Note 14 Series
इस सीरिज में आपको चार दमदार स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे जिसमे पहला Xiaomi Redmi Note 14, दूसरा Xiaomi Redmi Note 14 Pro, तीसरा 14 Pro Max और सबसे तगड़ा 14 Pro Plus होगा.
सीरिज के Xiaomi Redmi Note 14 Pro Max और 14 Pro Plus में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है. फोन में कलरफुल डिस्प्ले के साथ-साथ स्पेसिफिक फीचर्स उपलब्ध होंगे.
चारों स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity का चिपसेट लेस प्रोसेसर दिया हुआ है.
Redmi Note 14 series के स्मार्टफोन 4 जनवरी 2024 को मार्केट में पेश किये जायेंगे.
Redmi Note 14 series Price
- Xiaomi Redmi Note 14 – 13,990 रुपये
- Xiaomi Redmi Note 14 Pro की प्राइस – 18,990 रुपये
- Xiaomi Redmi Note 14 Pro Max – 29,990 रुपये
- Xiaomi Redmi Note 14 Pro Plus स्मार्टफोन की कीमत – 34,990 रुपये
3. Infinix Hot 50 Smartphone
Infinix लेकर आया है आपके लिए कम वजट के अन्दर बेहतरीन स्मार्टफोन जिसमे Octa-core का Mediatek Helio G100 का पावरफुल प्रोसेसर और 6.8 inches की काफी बड़ी कवर डिस्प्ले मिलेगी.
ये स्मार्टफोन आपको 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा. इसमें 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. Infinix Hot 50 में 5500mAh की बैटरी और चार्जिंग के लिए 45W का चार्जर भी मिलेगा.
Infinix Hot 50 स्मार्टफोन हमें 2024 के शुरूआती महीनों में ही मार्केट में देखने को मिल सकता है. लॉन्च होने के बाद इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 12,000 रुपये के आसपास होगी.
4. iPhone 16 Series
iPhone मार्केट में धमाल मचाने लेकर आ गया है अपनी 16 series को जिसके अन्दर हमें Apple iPhone 16, Apple iPhone 16 Pro और Apple iPhone 16 Pro Max जैसे तीन धांसू स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे.
ये iPhone 15 series के अपडेट वर्जन के रूप में दिखाई देगी. Apple iPhone 16 Pro Max में Hexa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा जो सामान्य स्मार्टफोन के प्रोसेसर्स से काफी ज्यादा एडवांस होगा.
iPhone 16 series को भारतीय मार्केट में September 2024 तक देखने की उम्मीद है.
iPhone 16 series Price in India
- Apple iPhone 16 – 82,900 रुपये
- Apple iPhone 16 Pro – 1,37,900 रुपये
- Apple iPhone 16 Pro Max – 1,59,900 रुपये
Xiaomi Poco X6 Pro 5G Smartphone
अब बात की जाए इस टॉप 5 लिस्ट के आखरी स्मार्टफोन Xiaomi Poco X6 Pro तो इसमें 200 MP का प्राइमरी कैमरा, 4K @ 24 fps UHD विडियो रिकॉर्डिंग और एडवांस टेक्नीकल फीचर्स देखने को मिलेंगे.
डिवाइस की बैटरी कैपेसिटी 5500mAh तक संभव है जो 90W Fast charging सपोर्ट के साथ आएगी. इसमें Octa Core का Mediatek Dimensity 8300 Ultra चिपसेट लैस प्रोसेसर मिलेगा.
Xiaomi Poco X6 Pro 5G Smartphone में 12GB रैम और 256 GB स्टोरेज के साथ आएगा.
भारतीय में इसकी लॉन्च डेट 11 जनवरी 2024 तक कही जा रही है जिसकी मार्केट में कीमत 19,999 रुपये तक संभव होगी.