विक्रांत मैसी इंडस्ट्री के टैलेंटेड स्टार है जिने आज भारत के साथ साथ दुनिया भर में हर कोई जानता है लेकिन इस कमाल एक्टर का टीवी के ड्रामा सीरियल से बॉलीवुड तक का सफर कितना कठिनाइयों से भरा था ये किसी को नहीं पता है.
ये एक ऐसे एक्टरो कि श्रेणी में आते है जिन्होंने खुद की मेहनत के दम पर अपनी काबिलियत को लोगों के सामने रखा है. इसकी शानदार एक्टिंग और परफॉरमेंस को देखने के लिए लोग टिकट भी खरीदने लगे है.
विक्रांत मैसी ने अपने अन्दर का जज्बा लोगों को दिखाया और आज उनकी गिनती एक सफल एक्टर में आती है. इन्होंने अपने जीवन में काफी हार नही मानी और ना कभी अपने मन में करियर को लेकर नकारात्मक ख्याल लाये.
Vikrant Massey Biography
विक्रांत मैसी का जन्म 3 अप्रैल 1987 में महाराष्ट्र के मुंबई शहर में हुआ था. ये इसाई धर्म से सम्बन्ध रखते है और इनको घर में सब सोनू नाम से भी बुलाते है. ये एक सामान्य परिवार से आते है.
यह शुरू से ही मुंबई में ही पले बड़े है और इन्होंने पढाई पूरी वही से की है. इनको बचपन से ही एक्टिंग का शौक था और एक्टिंग में ही अपना करियर बनाना चाहते थे. इसके पिता का नाम जॉली मेसी और माता का नाम आमना जी है.
विक्रांत मैसी का एक बड़ा भाई भी है जिसका नाम मोहसिन है. विक्रांत मैसी अपने बड़े भाई से बहुत प्यार करते है और ज्यादातर उनकी ही बाते मानते है.
अभिनेत्री शीतल ठाकुर के साथ इनकी सगाई हो चुकी है और जल्द ही इन दोनों की शादी की खबरें भी सामने आएगी.
इन्होंने अपनी शुरूआती पढाई मुंबई के सेंट एंथोनी स्कूल से पूरी करी और आरडी नेशनल कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की जिस समय इनकी ग्रेजुएशन चल रही थी उस समय ये शामक डावर के साथ कोरियोग्राफी भी कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: मलायका ने दूसरी शादी को लेकर ये क्या कह दिया, अर्जुन को सिर्फ इस्तेमाल किया है मैने
विक्रांत मैसी जीवन परिचय
Biography | Details |
Full Name | Vikrant Messi |
Nick Name | Sonu |
Profession | Actor |
Birth | April 3, 1987 |
Birth Place | Mumbai, Maharashtra, India |
Age | 37 years |
Zodiac Sign | Aries |
Nationality | Indian |
Hometown | Mumbai, Maharashtra |
Religion | Roman Catholic (Christian) |
Hobbies | Dancing, Traveling, Cricket, Collecting Perfumes, Shoes, and Sunglasses |
Marital Status | Engaged |
Net Worth | $1 million |
Father’s Name | Jolly Messi |
Mother’s Name | Amana |
Brother’s Name | Mohsin |
Fiancee | Sheetal Thakur (Actress) |
Height | 5 feet 9 inches |
Weight | 72 kilograms |
Eye Colour | Brown |
Hair Colour | Black |
Favorite Food | Palak Paneer, Rajma Chawal |
Favorite Actors | Ajay Devgan, Irrfan Khan, KK Menon, Pankaj Kapoor |
Favorite Actress | Tabu |
Favorite Films | Hum Dil De Chuke Sanam, Vaastav |
Favorite Sport | Cricket |
Vikrant Massey का टीवी से फिल्मों का सफ़र
विक्रांत मैसी अपनी पढाई पूरी करके एक्टिंग और डांसिंग में अपना करियर बनाने की सोचा था. इसके लिए सबसे पहले इन्होंने धारावाहिक बालिका वधू टीवी सीरियल में अहम भूमिका निभाई.
विक्रांत मैसी ने इसके बाद काफी सीरियल में भी काम किया और अपने किरदार को मजबूत करते गये. फिर इनको बाबा ऐसा वर ढूंढयो और कबूल जैसे सीरियल से कामयाबी का रास्ता मिला.
आगे इन्होंने जानी मानी वेब सीरिज में एक मुख्य किरदार के रोल में काम किया जहा से इनको एक फिल्म का ऑफर मिला और 2013 में अपनी पहली फिल्म लुटेरा की पेशकस लेकर आये.
दर्शकों को ये फिल्म काफी पसंद आई और इनके द्वारा निभाये गये किरदार को देखकर आगे कई बड़ी फिल्मों में काम मिलने लग गया.
विक्रांत मैसी ने लिपस्टिक अंडर माई बुर्खा, फॉरेंसिक, मिर्जापुर, लव हॉस्टल और हसीन दिलरुबा जैसी कामयाब मूवी और वेब सीरिज से लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली.
हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म “12th Fail” को से बॉक्स ऑफिस पर सफलता का स्वाद भी चख लिया है. आपको बता दें कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस ऑफिस कई बड़ी फिल्मों को पछाड़कर सफलता हासिल की है. साथ ही विक्रांत के एक्टिंग की काफी तारीफ़ भी हुई है.
कुछ इस तरह विक्रांत मैसी ने 32 साल की उम्र में अपनी मेहनत और लगन की बदोलत अभिनेताओं की लिस्ट में अपना मुकाम बनाया है.
इसे भी पढ़ें: 5 Big Movie Releases in 2024: ये 5 फ़िल्में मचाएंगी नए साल पर बॉक्स ऑफिस पर धमाल
विक्रांत मैसी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
आज के जमाने में हर कोई चाहता है की वह एक सक्सेसफुल इंसान बने इसके लिए एक बेहतर माइंडसेट होना जरुरी है जो हमें कई परेशानियों से पार करता है.
विक्रांत मैसी ने भी अपने जीवन में काफी उतार-चड़ाव का अनुभव किया इन्होंने कहा है की “आज हम कॉन्टेंट सिनेमा के दौर में जी रहे हैं” इसका मतलब आप जनता को अच्छा कॉन्टेंट पेश करोगे उतने सफल हो पाएंगे क्युकी हर की फिल्ड में कॉन्टेंट यानी लोगों की भीड़ से कुछ अलग करने का तरीका निकल आता है.
विक्रांत मैसी एक ट्रेंड बेली डांसर भी रह चुके है और जानवरों से बहुत प्रेम है और सोशल मिडिया पर ये अपने पैट्स के साथ की फोटो भी शेयर करते है.