Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

108MP कैमरे वाला Motorola G72 स्मार्टफोन मिल रहा है New Year Offer में 2047 रुपए की कीमत पर

नये साल की मुबारकबाद देते हुए Motorola कम्पनी आप सबके लिए लेकर आई है कुछ तगड़े ऑफर जो आपको बहुत पसंद आने वाले है. कम्पनी के Motorola G72 स्मार्टफोन को लॉन्च हुए लगभग दो साल हो गये लेकिन इसका क्रेज आज भी बरकरार बना हुआ है.

मोटोरोला g72 स्मार्टफोन में आपको 108MP का डिजिटल कैमरा, Mediatek Helio G99 का बेहतरीन प्रोसेसर, शानदार डिस्प्ले और यूनीक फीचर्स देखने को मिलते है.

Motorola G72 Smartphone

Motorola G72 Smartphone EMI Offer

Motorola के ज्यादातर मोबाइल्स बजट सेगमेंट में लॉन्च किये जाते है जिनकी सीधी टक्कर Samsung और Realme कम्पनी के महंगे स्मार्टफोन से होती है.

ऑफर की बात करे तो कम्पनी Motorola G72 Smartphone पर दे रही है आपको धमाकेदार EMI ऑफर जिसके अन्दर आप इस दमदार स्मार्टफोन को बिना बजट प्रॉब्लम की सोचे खरीद पाएंगे.

इस EMI Offer के अंतर्गत Motorola G72 स्मार्टफोन पर आपको लगभग 4000 रुपये का डाउनपेमेंट करना होगा और बाकी के पैसों का भुगतान 6 महीनों के अन्दर आराम से किया जा सकता है. प्रतिमाह आपको 2047 रुपये आपको किस्त के रूप में भरनी होगी.

Motorola G72 Smartphone Discount Offer

Motorola G72 Smartphone जब भारत में लॉन्च किया गया था तब मार्केट में इसकी कीमत लगभग 21,999 रुपये के आसपास थी जिसके अन्दर कम्पनी ने 26% प्राइस रेंज में कटोती भी करदी है.

अगर आप प्राइम सेविंग्स एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर 9 महीने और उससे अधिक की EMI ट्रक्सन करते है तो आपको 500 रुपये की छूट मिल सकरी है जिसके अन्दर Motorola G72 स्मार्टफोन की न्यूनतम खरीद मूल्य 20000 रुपये की होगी. यह डिस्काउंट ऑफर केवल शुरूआती प्राइम ग्राहकों के लिए है.

प्राइम सेविंग्स के दौरान SBI क्रेडिट कार्ड से EMI ट्रक्सन करने पर 10% की तत्काल छूट दी जाएगी जिसके अंतर्गत स्मार्टफोन की कीमत में आपको 1000 रुपये का लाभ मिल सकता है.

Motorola G72 Display and Features

Motorola G72 Smartphone में आपको 6.6 इंच की काफी बड़ी पी-ओएलईडी AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगी जो 1080 x 2400 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 120 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट की दर से काम करती है.

डिस्प्ले में पिक्सेल रेजोल्यूशन का घनत्व लगभग 402PPI और आई प्रोटेक्शन फीचर देखने को मिलता है.

Motorola G72 Price

डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 5.1, डुअल-बैंड, वाई-फाई डायरेक्ट, ए2डीपी, एलई, एफएम रेडियो, यूएसबी टाइप-सी 2.0, ओटीजी, मोबाइल हॉटस्पॉट और एनएफसी जैसे शानदार फीचर्स दिए गये है.

स्मार्टफोन में एचएसपीए, एलटीई और जीएसएम नेटवर्किंग सिस्टम और फ़िंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर और प्रॉक्सिमिटी जैसे सेंसर फीचर्स भी शामिल है.

Motorola G72 स्मार्टफोन में मिलेगा दमदार प्रोसेसर

मोटोरोला कम्पनी के ज्यादातर स्मार्टफोन में Mediatek के मॉडल का प्रोसेसर ही डाला जाता है जिससे स्मार्टफोन की वोर्किंग क्षमता को बढ़ावा मिलता है.

Motorola G72 Smartphone में Octa-Core (2×2.2 GHz Cortex-A76 और 6×2.0 GHz Cortex-A55) के साथ Mediatek Helio G99 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है.

कम्पनी ने इस स्मार्टफोन में Android 12 का बेहतरीन ऑपरेंटिंग सिस्टम डाला है जो अपग्रेड के दौरान Android 13 टेक्नोलॉजी में संचालित किया जा सकता है.

डिवाइस में आपको माली-जी57 एमसी2 का बेहद खास जीपीयू भी देखने को मिलेगा.

Motorola G72 Battery and Camera

Motorola G72 स्मार्टफोन की बैटरी कैपेसिटी 5000mAh दी गयी है जो  33W Fast Charging सपोर्ट के साथ आती है.

इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर लैस कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा उपलब्ध है

Motorola G72

अगर आप विडियो रिकॉर्डिंग करते है तो 1080p@30/60fps की रिकॉर्डिंग प्रणाली भी देखने को मिलेगी और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है.

Motorola G72 Smartphone Full Specifications

FeatureSpecification
Body Dimensions160.5 x 74.4 x 7.9 mm
Weight166 grams
BuildFront glass, back plastic, plastic frame
Display TypeP-OLED, 1B colors, 120Hz refresh rate
Display Size6.6 inches
Resolution1080 x 2400 pixels, 20:9 ratio (402 PPI density)
PlatformAndroid 12, Upgradeable to Android 13
ChipsetMediaTek Helio G99 (6nm)
CPUOcta-core (2×2.2 GHz Cortex-A76, 6×2.0 GHz Cortex-A55)
GPUMali-G57 MC2
Storage128GB 6GB RAM, 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM
Main CameraTriple – 108 MP, 8 MP (ultrawide), 2 MP (macro)
Selfie Camera16 MP
BatteryLi-Po 5000 mAh, 33W wired charging
ConnectivityWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Bluetooth 5.1
PositioningGPS, GLONASS, Galileo
NFCYes
RadioFM radio
USBUSB Type-C 2.0, OTG support
SensorsFingerprint (under display), accelerometer, proximity
Price₹16,280
Testing ScoresAnTuTu: 383,317 (v9), Geekbench: 1842 (v5.1)

Motorola G72 Smartphone Price in India

Motorola कम्पनी ने भारतीय मार्केट में इस स्मार्टफोन को 03 अक्टूबर 2022 को लॉन्च किया था जिसकी प्राइस की बात करे तो 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में कीमत 16,280 रुपये के आसपास हो गयी है.

Motorola G72 Smartphone Rivals

Motorola G72 Smartphone के मार्केट में आने से Redmi Note 13, Realme 11 5G और Samsung Galaxy F44 जैसे फोन का सफाया होता जा रहा है.

ये स्मार्टफोन आपको ग्रे, स्काई ब्लू, चमकदार सफेद कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

Leave a Comment