Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

108MP कैमरा और 8GB RAM के साथ हुआ ये धांसु स्मार्टफोन लॉन्च, मात्र इतनी कीमत में मिलेगा

Huawei Enjoy 70 Pro Smartphone: Huawei कम्पनी दुनिया की टॉप 5 लिस्ट में आने वाले एक सक्सेसफुल कम्पनी है जो टेक्नोलॉजी के विकास के साथ-साथ फुतुरेस्तिक स्मार्टफोन का निर्माण करती है.

पिछले कुछ सालों के अन्तराल में Huawei ने काफी शानदार स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किये है ये कम्पनी अपने यूजर्स से बात कर उनके बाताये गये डिजाईन के अकोर्डिंग ही डिजाइनिंग स्मार्टफोन पेश करती है.

Huawei Enjoy 70 Pro

इस साल Huawei कम्पनी Enjoy 70 सीरिज के अंतर्गत सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन Huawei Enjoy 70 Pro को भारतीय मार्केट में लॉन्च करेगी जिसमें आपको Qualcomm Snapdragon 680 दमदार प्रोसेसर और एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे.

Huawei Enjoy 70 Pro Launch Date in India

जबसे कम्पनी ने Huawei Enjoy 70 Pro का टीजर रिलीज किया है तबसे ये स्मार्टफोन दुनियाभर में काफी चर्चा में नजर आ रहा है.

फिलहाल, कम्पनी ने इस स्मार्टफोन की भारतीय मार्केट में लॉन्च डेट को लेकर कोई तर्क सोशल मिडिया पर साँझा नही किया जिससे यह साफ होता है की कम्पनी ने Huawei Enjoy 70 Pro की लॉन्चिंग को राज रखा है.

Huawei का दावा है की Huawei Enjoy 70 सीरिज के दौरान लॉन्च किया गये पिछले स्मार्टफोन से इस स्मार्टफोन में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे.

Huawei Enjoy 70 Pro Display and Features

Huawei Enjoy 70 Pro Smartphone में 6.7 inch की LCD कलरफुल डिस्प्ले दी जाएगी जिसमें 1080 x 2388 का पिक्सल रेजोल्यूशन और 90 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट जनरेट होगी.

स्मार्टफोन के पिक्सल रेजोल्यूशन का घनत्व लगभग 391ppi के आसपास होगा जिसकी पंच होल डिस्प्ले में एक आई प्रोटेक्शन फीचर भी देखने को मिलेगा.

Huawei Enjoy 70 Pro

कम्पनी द्वारा डिवाइस में फ़िंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और प्रॉक्सिमिटी जैसे सेंसर उपलब्ध किये जायेंगे.

स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए बीडीएस (बी1आई+बी1सी), गैलीलियो (ई1), क्यूजेडएसएस (एल1), जीपीएस (एल1), ग्लोनास (जी1), ए2डीपी, एलई, ब्लूटूथ 5.0 और वाई-फाई 802.11 जैसे फीचर्स शामिल है.

Huawei Enjoy 70 Pro स्मार्टफोन में फास्ट नेटवर्क के लिए GSM, 5G, HSPA और LTE जैसे नेटवर्किंग फीचर्स देखने को मिलेंगे.

Huawei Enjoy 70 Pro स्मार्टफोन में मिलेगा तगड़ा प्रोसेसर

Huawei Enjoy 70 Pro स्मार्टफोन में Octa-Core (4×2.4 GHz Cortex-A73 और 4×1.9 GHz Cortex-A53) के साथ Qualcomm Snapdragon 680 का बेहद खास प्रोसेसर सिस्टम देखने को मिलेगा.

डिवाइस में हार्मनीओएस 4.0 का ऑपरेटिंग सिस्टम और एन्डेनो 610 का जीपीयू सिस्टम भी डाला गया है.

मार्केट में लॉन्च होने के बाद ये स्मार्टफोन आपको 128GB स्टोरेज और 8GB रैम 256GB स्टोरेज और 8GB रैम के वेरिएंट में उपलब्ध किया जायेगा साथ ही माइक्रोएसडीएक्ससी कार्ड लगाकर मेमोरी को बढ़ाया जा सकता है.

Huawei Enjoy 70 Pro Camera and Battery

Huawei Enjoy 70 Pro Smartphone में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जायेगा जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर के साथ आएगा.

प्राइमरी कैमरा के बाद 2 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर लैस कैमरा भी उपलब्ध है और कैमरे में 1080p @ 30 fps FHD विडियो रिकॉर्डिंग संभव हो सकती है.

Huawei Enjoy 70 Pro Smartphone

स्मार्टफोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जायेगा साथ ही एलईडी फ्लैश, एचडीआर और पैनोरमा जैसे कैमरा फीचर्स भी आएंगे.

Huawei Enjoy 70 Pro स्मार्टफोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी जो 44W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी.

Huawei Enjoy 70 Pro Full Specifications

FeatureDetails
Display TypeTFT LCD, 90Hz
Display Size6.7 inches
Resolution1080 x 2388 pixels
Dimensions163.3 x 74.7 x 8.4 mm
Weight199 grams
ColorsObsidian Black, Snow White, Emerald Green
Operating SystemHarmonyOS 4.0
ChipsetQualcomm Snapdragon 680
CPUOcta-core (4×2.4 GHz Cortex-A73, 4×1.9 GHz Cortex-A53)
GPUAdreno 610
Card SlotMicroSDXC
Memory128GB/8GB RAM, 256GB/8GB RAM
Main Camera (Rear)108 MP (f/1.9), 2 MP (Depth, f/2.4)
Front Camera8 MP (f/2.0)
Battery TypeLi-Po 5000 mAh, non-removable
Charging40W Fast Charging
USBUSB Type-C 2.0
ConnectivityGSM/HSPA/LTE/5G
SIMNano-SIM and eSIM or Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
Dual 5GYes
Wi-Fi802.11 a/b/g/n/ac
Bluetooth5.0, A2DP, LE, aptX HD, aptX Adaptive
GPSGPS (L1), GLONASS (L1), BDS (B1I+B1C), Galileo (E1), QZSS (L1)
NFCNo
RadioFM Radio
SensorsFingerprint (Side-mounted), Accelerometer, Proximity

Huawei Enjoy 70 Pro Smartphone Price in India

Huawei कम्पनी का ये दमदार स्मार्टफोन सभी के बजट के अन्दर आने वाला है क्युकी भारतीय मार्केट में आने के बाद इसकी कीमत 16,990 रुपये के आसपास तक होगी जो 128GB स्टोरेज और 8GB रैम वेरिएंट की मानी जा रही है.

Huawei Enjoy 70 Pro Smartphone Competitors

Huawei Enjoy 70 Pro Smartphone के मार्केट में आने के बाद Redmi Note 13, Realme 11 5G और Samsung Galaxy A73 जैसे फोन को टक्कर दे सकता है.

Huawei Enjoy 70 Pro स्मार्टफोन स्नोई व्हाइट, ओब्सीडियन ब्लैक और एमराल्ड ग्रीन जैसे कलर ऑप्शन में मार्केट में मिलेगा.

Leave a Comment