Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Maruti Suzuki Dzire को आज ही ले जाए मात्र इतने रुपए में, धमाकेदार ऑफर का उठाए लाभ

भारत में Maruti Suzuki Dzire को लोगो की एक लोकप्रिय कार माना जाता है. इस कंपनी की गाडियों में कम कीमत में तगड़े एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते है.

मारुती सुजुकी कंपनी अपनी नयी डिजायर के फोर्थ जनरेशन मॉडल को मार्केट में उतार चुका है जिसमे आपको इसके पहले मॉडल की तरह ही सनरूफ देखने को मिल सकता है.

Maruti Suzuki Dzire Car स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक से लैस होगी. कंपनी ने इसको पहले के मुकाबले और भी अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए इसमें प्रीमियम फीचर्स दिए है. मारुती सुजुकी डिजायर 2024 की पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े.

Maruti Suzuki Dzire

Maruti Suzuki Dzire Launch in India

Maruti Suzuki Dzire Car को 2024 की पहली छमाही मे भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया गया है. इस बार आपको गाड़ी की अधिकतम पॉवर 88.50bhp देखने को मिल सकती है.

इसके अतिरिक्त आपको इसमें दिन और रात का रियर व्यू मिरर, सीट बेल्ट चेतावनी, डोर अजर वार्न्निंग और इंजन इम्मोबिलाइज़र देखने को मिल सकता है. गाड़ी को एक शानदार डिजाईन के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है.

Maruti Suzuki Dzire New

Maruti Suzuki Dzire Car Features

Maruti Suzuki की इस कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो इसमें स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, 2 एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), ब्रेक असिस्ट (बीए), इंजन, इम्मोबिलाइज़र और सुजुकी हार्टेक्ट बॉडी आदि दिए गए है.

Maruti Suzuki Dzire Car की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गयी टेबल को ध्यान से पढ़े.

SpecificationDetails
Engine TypeK12M VVT I4
Engine Displacement1197 cc
Max Power88.50 bhp @ 6000 rpm
Max Torque113 Nm @ 4400 rpm
Emission Norm ComplianceBS VI 2.0
No Of Cylinders4
TransmissionManual
Gear Box5-Speed
Valves Per Cylinder4
Drive Type2WD
Kerb Weight880-915 Kg
Fuel TypePetrol
Fuel Capacity37 Liters
Top Speed155 Km/h
Mileage (ARAI)22.41 Kmpl
Suspension FrontMac Pherson Strut
Suspension RearTorsion Beam
Brakes FrontDisc
Brakes RearDrum
Steering TypeElectric
Minimum Turning Radius4.8 meters
Tyre Size185/65 R15
Tyre TypeTubeless, Radial
Seating Capacity5
Doors4
Boot Space378 Liters
Ground Clearance (Laden)160 mm
Length Width Height399517351515 mm³
Wheelbase2450 mm
Additional Comfort FeaturesIdle Start Stop, Pollen Filter, Rear Accessory Socket with Mobile Pocket
One Touch Operating Power WindowsDriver’s Window
Gear Shift IndicatorYes
Smart EntryYes
ConnectivityAndroid Auto, Apple Car Play
Additional Entertainment FeaturesSmart play Studio System with Navigation and Voice Command, AHA Platform (Through Smart play Studio App), Tweeters
ACYes
HeaterYes
Steering ColumnTilt
Steering Mounted Audio ControlYes
Power Windows (Front/Rear)Front and Rear
Touch Screen size7 Inch
TachometerYes
Low Fuel Warning LampYes
Seat Belt WarningYes
Touch-screen DisplayYes
Speakers FrontYes
Speakers RearYes
Automatic Head LampsYes
Adjustable Head LightsYes
Parking SensorsRear
Door PocketsFront & Rear Door
12V Power OutletsYes
Bottle HolderFront & Rear Door
Heated Seats RearYes
Heated Seat FrontYes

Maruti Suzuki Dzire Car Engine

Maruti Suzuki Dzire Car में 1197 cc का K12M VVT I4 पावरफुल इंजन दिया गया है जिसकी अधिकतम पॉवर 88.50bhp है. इंजन की सभी डिटेल्स निम्न प्रकार है-:

  • Max Torque-: 113 Nm @ 4400 rpm
  • No Of Cylinders-: 4
  • Gear Box-: 5-Speed
  • Fuel Capacity-: 37 Liters
  • Top Speed-: 155 Km/h
  • Mileage (ARAI)-: 22.41 Kmpl

Maruti Suzuki Dzire Car Design

Maruti Suzuki Dzire Car को एक शानदार डिजाईन के साथ भारत में लॉन्च किया जायेगा जिसके सात कलर वैरिएंटस ऑक्सफ़ोर्ड ब्लू, फ़ीनिक्स रेड, आर्कटिक वाइट, शेरवुड ब्राउन, मैग्मा ग्रे, ब्लूइश ब्लैक और प्रीमियम सिल्वरभारतीय बाज़ार में देखने को मिल सकते है.

Maruti Suzuki Dzire Car Interior

Maruti Suzuki Dzire Car के इंटीरियर डिजाईन की बात करे तो इसमें कंपनी ड्राइवर वैनिटी मिरर के साथ साइड सनवाइज़र, कंसोल पर अर्बन सैटिन क्रोम एक्सेंट, गियर लीवर और स्टीयरिंग व्हील, नेचुरल ग्लॉस फिनिश के साथ आधुनिक लकड़ी का एक्सेंट, फ्रंट डोम लैंपदिया गया है.

इसके साथ ही फैब्रिक के साथ फ्रंट डोर आर्मरेस्ट, डुअल टोन डैशबोर्ड, मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, टिकट होल्डर के साथ ड्राइवर साइड सनवाइज़र, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, रियर सीट हेडरेस्टऔर डुअल-टोन इंटीरियर भी देखने को मिल जाता है.

Maruti Suzuki Dzire Car Exterior

Maruti Suzuki Dzire Car के बाहरी डिजाईन में हाई माउंटेड एलईडी स्टॉप लैंप, बॉडी कलर डोर हैंडल, बॉडी कलर ओआरवीएम, प्रिसिजन-कट अलॉय, क्रोम डोर आउटर-वेदर स्ट्रिप, क्रोम फ्रंट फॉग लैंप गार्निश, अलॉय व्हील, ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर्स, ट्रंक लाइट और एंटीना दिया गया है.

Maruti Suzuki Dzire Forth Model

Maruti Suzuki Dzire Car Brakes, Suspension and Tyres

Maruti Suzuki Dzire Car के फ्रंट में Mac Pherson Strut और रियर में Torsion Beam दिए गए है. इसके साथ ही इसमें आगे की तरफ डिस्क व पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक दिए गए है.

गाड़ी के टायर की बात करे तो इसमें 185/65 R15 के ट्यूबलेस टायर दिए गए है जो आपको एक अच्छी ड्राइव प्रदान करते है.

Maruti Suzuki Dzire Car Price in India

Maruti Suzuki Dzire Car को भारतीय बाज़ार में चार वैरिएंटस में पेश किया जा सकता है-:

VariantPrice (Rs. Lakh)
LXI6.51
VXI7.44
ZXI8.12
ZXI Plus8.83

Maruti Suzuki Dzire Car Rivals

Maruti Suzuki की ये नयी कार मार्केट में उतारते ही Toyota Innova Crysta और Mahindra Thar 5 Door को टक्कर दे सकती है.

Maruti Suzuki Dzire Car EMI Offer

Maruti Suzuki Dzire Car को आप कंपनी द्वारा निकाले गए EMI Offer से भी खरीद सकते है. इसमें आपको 80,000 डाउन पेमेंट देना होगा. इस कार लोन में आपका 13,828 की किस्त 5 साल तक 9.8 % की ब्याजदर से देनी होगी.

इसमें आपका टोटल लोन अमाउंट 6 लाख 53 हजार 836 रूपए और Payable अमाउंट 8 लाख 29 हज़ार 680 रूपए देना होगा. आपको 1 लाख 75 हज़ार 844 रूपए लोन के अतिरिक्त देने होंगे.

DetailsAmount (INR)
Down Payment80,000
Loan Amount6,53,836
Interest Rate9.8%
Loan Tenure5 years
Monthly EMI13,828
Total Loan Amount (Principal + Interest)8,29,680
Additional Amount (besides EMI)1,75,844
Total Payable Amount10,05,524

अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया है to नीचे कमेंट कर हमें जरुर बताएं. साथ ही लगातार इसी तरह के आर्टिकल पढने के लिए नोटिफिकेशन ‘allow’ करें.

Leave a Comment