हाल ही में लॉन्च हुए Oneplus Ace 2 Pro Smartphone ने मार्केट में खलबली मचा रखी है क्युकी इस स्मार्टफोन में Octa-Core का तगड़ा प्रोसेसर और 1TB स्टोरेज की मेमोरी चिप डाली गयी है. भारतीय मार्केट में Ace 2 Pro फोन को लोगों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है.
Oneplus Ace 2 सीरिज का सबसे पावरफुल वर्जन साबित हुआ है इसमें आपको कम्पनी के पिछले लॉन्च किये गये स्मार्टफोन के मुताबिक काफी एडवांस फीचर्स और यूनीक डिजाईन भी देखने को मिला है.
Oneplus Ace 2 Pro Smartphone EMI Offer
Oneplus कम्पनी काफी सक्सेसफुल कम्पनी है जो अपने स्मार्टफोन के साथ-साथ अपने यूजर्स का भी ख्याल रखती है. इनके ज्यादातर स्मार्टफोन न्यू टेक्नोलॉजी के अन्दर आते है जिसकी हाई रेंज होने के कारण हर कोई व्यक्ति नहीं खरीद पाता है.
लोगों की इसी बजट सम्बंधित परेशानी को देखते हुए वनप्लस कम्पनी लेकर आई है आपके लिए एक शानदार EMI ऑफर जिसके अंतर्गत 8000 रुपये की डाउनपेमेंट करके Oneplus Ace 2 Pro स्मार्टफोन को अपना बना सकते है.
8000 रुपये की डाउनपेमेंट करने के बाद आप बाकी के शेष बची रकम 6 महीनें के अन्दर चूका सकते है जिसमें प्रतिमाह आपको लगभग 4500 रुपये का भुगतान करना होगा.
- Samsung Galaxy A73 5G Smartphone Details
- ASUS ROG Phone 8 Series Full Specifications
- iPhone 15 Pro Max Offer Price in India
Oneplus Ace 2 Pro Smartphone Display and Design
Oneplus Ace 2 Pro Smartphone का यूनीक डिजाईन सबको अपनी तरफ आकर्षित करता है. इसके बैक पेनल पर आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिला है.
कैमरे के साइड में एक LED फ्लेश लाइट भी उपलब्ध है जो एक titanium की रिंग के अन्दर है. स्मार्टफोन का आकार 163.1 x 74.2 x 9 मिमी ( ऊंचाई x चौड़ाई x मोटाई ) और वजन लगभग 210 ग्राम के आसपास तक है.
कम्पनी ने उस स्मार्टफोन में 6.74 इंच की कलरफुल AMOLED डिस्प्ले डाली है जिसमें HDR10+ सिस्टम प्रणाली उपलब्ध है.
डिवाइस की डिस्प्ले 1240 x 2772 पिक्सेल रेजोल्यूशन और 120Hz की रिफ्रेश रेट से वर्क करती है. जिसमें पिक्सेल रेजोल्यूशन का घनत्व लगभग 451PPI देखने को मिलता है.
स्मार्टफोन का पेनल 550 निट्स टाइप, 1200 निट्स का HBM सिस्टम और 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस जनरेट करता है और स्क्रीन पर असाही ग्लास भी डाला गया है.
Oneplus Ace 2 Pro स्मार्टफोन के नये फीचर्स
कम्पनी ने इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए जीपीएस, ग्लोनास, बीडीएस, गैलीलियो, क्यूजेडएसएस ब्लूटूथ 5.3, ए2डीपी, एनएफसी के लिए ईएसई और एचसीई, एलई, एपीटीएक्स एचडी, वाई-फाई 802.11, डुअल-बैंड, मोबाइल हॉटस्पॉट और यूएसबी टाइप-सी 2.0 जैसे फीचर्स डाले गये है.
डिवाइस में जाइरो सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कंपास, फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और कलर स्पेक्ट्रम जैसे सेंसर देखने को मिलते है.
Oneplus Ace 2 Pro का नेटवर्किंग सिस्टम काफी हाई है क्युकी इसमें एलटीई, 5जी, सीडीएमए, जीएसएम और एचएसपीए जैसी टेक्नोलॉजी उपलब्ध है.
Oneplus Ace 2 Pro स्मार्टफोन में मिलेगा दमदार प्रोसेसर
Oneplus Ace 2 Pro Smartphone में आपको Octa-Core (1×3.2 GHz Cortex-X3 और 2×2.8 GHz Cortex-A715 और 2×2.8 GHz Cortex-A710 और 3×2.0 GHz Cortex-A510) के अन्दर Qualcomm SM8550-AB Snapdragon 8th Gen 2 चिपसेट प्रोसेसर देखने को मिलता है.
डिवाइस में कलरओएस 13.1 प्रोसेस से डिजाईन किया एंड्रॉइड 13 का ऑपरेटिंग सिस्टम और एड्रेनो 740 का जीपीयू सिस्टम डाला है.
वनप्लस ऐस 2 प्रो स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें पहला 12GB रैम और 256GB स्टोरेज, दूसरा 16GB रैम और 512GB स्टोरेज व तीसरा 24GB रैम और 1TB स्टोरेज मॉडल में आता है.
Oneplus Ace 2 Pro Smartphone Battery and Camera
Oneplus Ace 2 Pro Smartphone में 5000mAh की बैटरी दी जाती है. जिसमें 150W Fast Charging का सपोर्ट भी देखने को मिलता है. ये स्मार्टफोन 15 मिनट के अन्दर 50% तक चार्ज हो जाता है.
डिवाइस में 50MP का डिजिटल प्राइमरी कैमरा, 8MP का सेंसर लैस अल्ट्रावाइड कैमरा, 2MP का मैक्रो लेंस कैमरा और फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिलेगा.
स्मार्टफोन में एचडीआर, पैनोरमा, जाइरो-ईआईएस, एलईडी फ्लैश और ओआईएस जैसे कैमरा फीचर्स दिए गये है और 4K@30/60fps और 1080p@30/60/120/240fps की विडियो रिकॉर्डिंग भी संभव है.
Oneplus Ace 2 Pro Full Specifications
Feature | Specification |
Display Type | AMOLED |
Display Size | 6.74 inches |
Resolution | 1240 x 2772 pixels, 20:9 aspect ratio |
Operating System | Android 13, ColorOS 13.1 |
Chipset | Qualcomm SM8550-AB Snapdragon 8 Gen 2 |
CPU | Octa-core (1×3.2 GHz Cortex-X3, … 3×2.0 GHz Cortex-A510) |
GPU | Adreno 740 |
Storage | 256GB/12GB RAM, 512GB/16GB RAM, 1TB/24GB RAM |
Main Camera | 50 MP (Wide), 8 MP (Ultrawide), 2 MP (Macro) |
Selfie Camera | 16 MP |
Battery Type | Li-Po 5000 mAh, non-removable |
Charging | 150W Wired Fast Charging |
Dimensions | 163.1 x 74.2 x 9 mm |
Weight | 210 grams |
Build | Glass front and back, Plastic frame (Gorilla Glass 5) |
SIM | Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by) |
Connectivity | Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6/7, Bluetooth 5.3, USB Type-C 2.0 |
Features | Under-display fingerprint sensor, Accelerometer, Gyro, Proximity, Compass, Color Spectrum |
Colors | Aurora Green, Titanium Grey |
Price | Approximately 34,990 INR |
Network | GSM/CDMA/HSPA/LTE/5G |
Oneplus Ace 2 Pro Smartphone Price in India
भारतीय मार्केट में Oneplus Ace 2 Pro Smartphone को 16 अगस्त 2023 को लॉन्च किया गया था जिसके लॉन्चिंग के पहले ही दिन मार्केट में बवाल मचा दिया था.
स्मार्टफोन की कीमत इसके तीनों वेरिएंट के आधार पर देखी है जिनमें से पहले मॉडल की कीमत लगभग 34,990 रुपये के आसपास है.
Oneplus Ace 2 Pro Smartphone Rivals
Oneplus Ace 2 Pro Smartphone ने अपनी रेंज में आने वाले Vivo V29e 5G, Realme 12 Pro और Redmi Note 13 Pro जैसे फोन को मात दे रखी है.
ये स्मार्टफोन मार्केट में आपको ऑरोरा ग्रीन और टाइटेनियम ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.