Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Snapdragon 680 प्रोसेसर, 16GB RAM और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मार्केट में सबका बाप बनकर आया Oppo A78 5G Smartphone, जाने कीमत

Oppo A78 5G Smartphone Details: Oppo चीन की एक इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता कम्पनी है जो स्मार्टफोन के साथ स्मार्ट डिवाइस, ऑडियो डिवाइस, पावर बैंक और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स का उत्पादन करती है लेकिन इसका सबसे बड़ा व्यवसाह स्मार्ट मोबाइल्स का फेला हुआ है.

हर साल ओप्पो कम्पनी इंटरनेशन और भारतीय मार्केट में एक से बढ़कर एक Oppo A78 5G स्मार्टफोन लॉन्च करती है जिनमें से एक भी शामिल है जिसको पिछली साल लॉन्च किया गया था.

Oppo A78 5G Smartphone में 8+8GB की रैम और 67w फास्ट चार्जिंग के साथ AMOLED Display के साथ 50MP Camera जैसे स्पेसिफिकेशन मिलेंगे.

इस फ़ोन में उपलब्ध फीचर्स आपको मार्केट में मिलने वाले नॉर्मल फोन के कम्पेरिजन में काफी स्पेसिफिक और एडवांस देखने को मिलते है.

Oppo A78

Oppo A78 5G Smartphone Details

Oppo A78 5G Smartphone में मिलने वाला प्रोसेसर काफी दमदार है और इसका यूनीक डिजाईन और वाटरप्रूफ सिस्टम लोगों को काफी आकर्षित करता है.

ये स्मार्टफोन आपको बजट सेगमेंट के अन्दर मिल जायेगा. इस स्मार्टफोन की सक्सेस के बाद ओप्पो कम्पनी जल्द ही इसके नेक्स्ट वर्जन को मार्केट में पेश करेगी जो हमें इस साल देखने को मिलेगा.

Oppo A78 5G Display and Processor

Oppo A78 5G

सबसे पहले बात की जाए Oppo A78 5G Smartphone के प्रोसेसर की तो ऑक्टा-कोर (2×2.2 GHz Cortex-A76 और 6×2.0 GHz Cortex-A55) का मीडियाटेक डाइमेंशन 700 चिपसेट वाला तगड़ा प्रोसेसर देखने को मिलता है.

ये स्मार्टफोन Color OS 13 टेक्नोलॉजी से निर्मित एंड्रॉइड 12 का ऑपरेटिंग सिस्टम और माली-जी57 एमसी2 के जीपीयू सिस्टम से संचालित होगा.

ओप्पो ए78 5जी स्मार्टफोन में 6.56 इंच की आईपीएस एलसीडी AMOLED डिस्प्ले डाली गयी है जो 720 x 1612 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ 90 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट की दर से काम करती है.

डिवाइस में पिक्सेल रेजोल्यूशन का अनुपात लगभग 20:9 है और इसका स्क्रीन पेनल 480 एनआईटी और 600 एनआईटी की पॉवर जनरेट करता है जो पांडा ग्लास से कवर किया गया है.

Oppo A78 5G Smartphone में मिलेंगे नए फीचर्स

कम्पनी ने इस स्मार्टफोन में ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई 802.11, ए2डीपी, एलई, एपीटीएक्स, जीपीएस, गैलीलियो, ग्लोनास, बीडीएस, क्यूजेडएसएस, डुअल-बैंड, यूएसबी टाइप-सी 2.0, ओटीजी और एनएफसी जैसे बेहतरीन कनेक्टिविटी दिए है.

Oppo A78 5G Smartphone में आपको HSPA, 5G, GSM और LTE जैसे नेटवर्किंग सिस्टम देखने को मिलेंगे.

डिवाइस के साइड बॉर्डर पर एक फ़िंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कंपास और एक्सेलेरोमीटर जैसे सेंसर भी शामिल है.

Oppo A78 5G स्मार्टफोन आपको 128 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम, 128 जीबी और 8 जीबी रैम के दो वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें वर्चुअल रैम फीचर से रैम स्पेस को बढ़ाया जा सकता है.

अच्छे बैटरी पिकअप के लिए 5000mAh मिलेगी जो 33w के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी.

Oppo A78 5G Camera and Battery

Oppo A78 5G Smartphone में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जिसके लैंस की चोड़ाई 27mm है और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ लैंस कैमरा मिलेगा.

विडियो ग्राफी के लिए 1080p@30fps तकनीक उपलब्ध है जो एलईडी फ्लैश, एचडीआर और पैनोरमा फीचर्स के साथ काम करेगी.

Oppo A78

स्मार्टफोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा डाला है जिसमें भी 1080p@30fps की विडियो रिकॉर्डिंग संभव है.

Oppo A78 5G Smartphone Full Specifications

FeatureSpecification
Network TechnologyGSM/HSPA/LTE/5G
AnnouncementAnnounced: January 7, 2023
StatusAvailable, Released: January 7, 2023
Dimensions163.8 x 75.1 x 8 mm (6.45 x 2.96 x 0.31 inches)
Weight188 grams (6.63 ounces)
SIMDual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
IP54, Dust and splash resistant
Display TypeIPS LCD, 90Hz, 480 nits (typ), 600 nits (HBM)
Display Size6.56 inches
Resolution720 x 1612 pixels, 20:9 aspect ratio (~269 PPI density)
ProtectionPanda Glass
PlatformAndroid 12, ColorOS 13
ChipsetMediaTek Dimensity 700 (7nm)
CPUOcta-core (2×2.2 GHz Cortex-A76, 6×2.0 GHz Cortex-A55)
GPUMali-G57 MC2
Memory128GB/4GB RAM, 128GB/8GB RAM
UFS 2.2
Main CameraDual – 50 MP (f/1.8, PDAF) + 2 MP (Depth, f/2.4)
FeaturesLED flash, HDR, Panorama
Video1080p@30fps
Selfie CameraSingle – 8 MP (f/2.0)
Video1080p@30fps
AudioStereo speakers, 3.5mm jack
ConnectivityWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band, Bluetooth 5.3, A2DP, LE, aptX HD, aptX Adaptive, GPS, Galileo, Glonass, BDS and QZSS
NFCYes
RadioNo
USBUSB Type-C 2.0, USB On-The-Go
SensorsSide-mounted fingerprint, Accelerometer, Proximity, Compass
Battery TypeLi-Po 5000 mAh, non-removable
Charging33W Wired, PD, 52% in 30 minutes, 100% in 67 minutes
ColorsShiny Black, Shiny Purple
ModelsCPH2483, CPH2495
PriceApproximately 15,499 INR

Oppo A78 5G Smartphone Price in India

Oppo कम्पनी का ये स्मार्टफोन सबसे पहले चीन में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया जिसके कुछ दिनों बाद ये भारत में देखने को मिलेगा.

वर्तमान समय में भारतीय मार्केट में Oppo A78 5G Smartphone की कीमत 15,499 रुपये के आसपास है.

Oppo A78 5G Smartphone Rivals

Oppo A78 5G स्मार्टफोन मार्केट में उपलब्ध Lava Agni 2, Redmi Note 13 और Realme 11 5G जैसे फोन को सीधी टक्कर देता है.

इस स्मार्टफोन में आपको दो शानदार चमकते हुए कलर वेरिएंट उपलब्ध है.

  1. लाइट ब्लैक
  2. चमकीला बैंगनी

Leave a Comment