Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

8 GB RAM और 50 MP डिजिटल कैमरा के साथ मात्र इतनी कीमत में खरीदें ये तगड़े फीचर्स वाला स्मार्टफोन

Lava Agni 2 Smartphone: Lava लेकर आया है आपके लिए कम कीमत में अन्दर काफी शानदार स्मार्टफोन जिसने लॉन्च होने के बाद मार्केट में किफायती स्मार्टफोन की लिस्ट में अपना रुतवा बना लिया है. इससे पहले भी कंपनी ने Lava Blaze स्मार्टफोन मार्केट में लांच किया था जिसको काफी अच्छा रेस्पोंस मिला था.

हर साल Lava कम्पनी काफी लाजबाब स्मार्टफोन लॉन्च करती है लेकिन Lava Agni 2 Smartphone में आपको बेहद शानदार फीचर्स और तगड़ा प्रोसेसर बजट के अन्दर देखने को मिल जाता है जो सिर्फ मेहंगे स्मार्टफोन में होते है.

Lava Agni 2 5G

Lava Agni 2 5G Smartphone

एक बेहतरीन एंड्राइड फोन खरीदने के लिए आपको अच्छे खासे पैसों की जरुरत पड़ती है और ज्यादातर लोगों का बजट न होने के कारण वह एक अच्छा स्मार्टफोन नही ले पाते है.

लेकिन Lava Agni 2 Smartphone में आपको सभी नये फीचर्स के साथ 8 GB RAM और 50 MP डिजिटल कैमरा देखने को मिलेगा जो की एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है. Lava Agni 1 सीरिज की जबरदस्त सक्सेस के बाद ही Agni 2 स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है.

Lava Agni 2 Smartphone Features

Lava Agni 2 Smartphone का नेटवर्किंग सिस्टम काफी हाई है क्युकी इसमें एचएसपीए, एलटीई, 5जी और जीएसएम जैसी नेटवर्क टेक्नोलॉजी है.

स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2, ए2डीपी, एलई, वाई-फाई 802.11, डुअल-बैंड, मोबाइल हॉटस्पॉट, बीडीएस, क्यूजेडएसएस, यूएसबी टाइप-सी 2.0, ओटीजी, जीपीएस, ग्लोनास और गैलीलियो जैसे फीचर्स उपलब्ध है.

डिवाइस में ऑप्टिकल फ़िंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कंपास, जायरो और एक्सेलेरोमीटर जैसे सेन्सर्स शामिल है.

ये भी पढ़ें: 10,000 से भी कम कीमत में मिल रहा है ये शानदार स्मार्टफोन, 50 MP कैमरे के साथ बना पहली पसंद

Lava Agni 2 5G Smartphone Display

Lava कम्पनी के इस दमदार स्मार्टफोन में 6.78 इंच की HDR10+ कलरफुल AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलती है जो 2220×2080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट की दर से काम करती है.

इसकी डिस्प्ले 950 निट्स की पिक ब्राईटनेस और 388PPI का रिज़ॉल्यूशन घनत्व देती है और आँखों के लिए आई प्रोटेक्ट सिस्टम भी उपलब्ध है.

Lava Agni 2 स्मार्टफोन में मिलेगा तगड़ा प्रोसेसर

Lava Agni 2 के प्रोसेसर की बात करे तो Octa-Core (2×2.6 GHz Cortex-A78 और 6×2.0 GHz Cortex-A55) के साथ mediatek dimension 7050 और 6nm चिपसेट का दमदार प्रोसेसर देखने को मिलता है.

Lava Agni 2 Smartphone

डिवाइस में एंड्रॉइड 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ माली-जी68 एमसी4 का जीपीयू सिस्टम भी देखने को मिलेगा. गमेर्स के लिए ये स्मार्टफोन एक बेहतर ऑप्शन होगा.

Lava Agni 2 Smartphone Camera

Lava Agni 2 Smartphone में आपको चार रियर कैमरा देखने को मिलते है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर लेस कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस कैमरा है.

फोन में विडियो ग्राफी के लिए 4K@30fps और 1080p@30fps सिस्टम दिया है जो एचडीआर तकनीक और डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ काम करेगा.

लावा अग्नि 2 स्मार्टफोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा जिसमें 1080p@30fps सिस्टम की विडियो रिकॉर्डिंग संभव हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: 12GB RAM और 64MP Camera वाला स्मार्टफोन मिल रहा है 4000 रुपए सस्ता, मिलेगा 120W चार्जिंग का सपोर्ट

Lava Agni 2 Smartphone Battery Performance

Lava Agni 2

Lava Agni 2 Smartphone की बैटरी कैपेसिटी 4700mAh की गी गयी है जिसके साथ 66W की फास्टेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगी. इसका चार्जर स्मार्टफोन को 16 मिनट के अन्दर 0% से 50% तक चार्ज हो जाता है.

Lava Agni 2 Smartphone Specifications

CategoryDetails
NetworkGSM/HSPA/LTE/5G
AnnouncementMay 16, 2023
Release StatusAvailable; Released on May 24, 2023
Dimensions164.2 x 74.7 x 8.8 mm (6.46 x 2.94 x 0.35 inches)
Weight210 grams (7.41 ounces)
SIMDual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
Display6.78 inches, AMOLED, 1B colors, 120Hz, HDR10+, 950 nits (HBM)
Resolution1080 x 2400 pixels, 20:9 ratio (~388 PPI density)
OSAndroid 13
ChipsetMediaTek Dimensity 7050 (6 nm)
CPUOcta-core (2×2.6 GHz Cortex-A78 & 6×2.0 GHz Cortex-A55)
GPUMali-G68 MC4
Memory256GB internal storage, 8GB RAM
Main Camera50 MP wide, 8 MP ultrawide, 2 MP macro, 2 MP depth
Video4K@30fps, 1080p@30fps
Selfie Camera16 MP wide
ConnectivityWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/6, dual-band, Bluetooth 5.2, GPS, GLONASS, Galileo, BDS, QZSS, NFC (No), USB Type-C 2.0
SensorsUnder-display fingerprint, accelerometer, gyro, proximity, compass
BatteryLi-Po 4700 mAh, non-removable, 66W wired charging (50% in 16 minutes)
ColorsBlue, Purple, Gray
Price₹19,999

Lava Agni 2 5G Price in India

Lava Agni 2 स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में 16 मई 2023 को Lava के एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया था जिसकी प्राइस लगभग 19,999 रुपये के आसपास तय की गयी है.

ये स्मार्टफोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है.

Lava Agni 2 Smartphone Competitors

Lava Agni 2 Smartphone के मार्केट में आने के बाद Realme 12 Pro, Redmi Note 13 और Motorola Edge 40 Neo जैसे स्मार्टफोन को टक्कर देता है.

इस स्मार्टफोन में आपको बैंगनी, नीला और ग्रे कलर ऑप्शन में देखने को मिलेंगे.

Leave a Comment