Itel P55+5G Smartphone: Itel कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन को तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में आपको 6.6-इंच की HD+ डिस्प्ले देखने को मिल जाती है.
Company द्वारा इस मोबाइल की कीमत 10,000 रूपए से भी कम रखी गयी है जिसमे आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया गया है.
ये कंपनी द्वारा अब तक का सबसे बेस्ट स्मार्टफोन बताया जा रहा है जिसमे आपको पहले के मुकाबले और भी ज्यादा तगड़े फीचर्स देखने को मिल जाते है. Itel P55+5G Smartphone की अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े.
Itel P55+5G Smartphone Launch in India
Itel Company ने अपने नए 5G स्मार्टफोन को 26 सितंबर 2023 एक इवेंट आयोजित करके मार्केट में उतार जा चुका है. ये कंपनी की सबसे बड़ी पेशकश बताई जा रही है. साथ ही इस मोबाइल में काफी अपग्रेटेड फीचर्स देखने को मिलते है.
भारतीय बाज़ार में इस मोबाइल को अधिक मात्र में पसंद किया जा रहा है. इसे गजब के फीचर्स और शानदार लुक के साथ मार्केट में उतारा गया है जो कस्टमर्स को अपनी और आकर्षक करने में सक्षम है.
Itel P55+5G Smartphone Specifications
Itel के इस स्मार्टफोन में आपको गजब के फीचर्स देखने को मिल जाते है. इस मोबाइल को पहले के मुकाबले और भी अपग्रेड स्पेसिफिकेशन के साथ बनाया गया है. Itel P55+5G Smartphone के पुरे फीचर्स जानने के लिए नीचे दी गयी टेबल को पूरा पढ़े.
Specification | Details |
Dimensions | 6.6 inches (16.76 cm) |
Resolution | 720 x 1612 pixels |
Display Type | IPS LCD |
Refresh Rate | 90 Hz |
Weight | 184 grams |
Colors | Galaxy Blue, Mint Green |
Bezel-less Display | Yes with waterdrop notch |
Touch Screen | Yes, Capacitive Touchscreen, Multi-touch |
Aspect Ratio | 20:9 |
Pixel Density | 267 ppi |
Processor | MediaTek Dimensity 6080 MT6833 |
CPU | Octa-core (2.4 GHz, Dual-core, Cortex A76 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A55) |
Architecture | 64 bit |
Fabrication | 6 nm |
GPU | Mali-G57 MC2 |
RAM | 4 GB |
Internal Memory | 64 GB |
Expandable Memory | Up to 1 TB |
User Available Storage | Up to 53 GB |
USB OTG | Yes |
Rear Camera Setup | 50 MP f/1.6 (Primary), 0.08 MP |
Front Camera Setup | 8 MP |
Video Recording | 1920×1080 @ 30 fps, 2560×1440 @ 30 fps |
Camera Features | Autofocus, LED Flash, 10x Digital Zoom, HDR, Face detection, Touch to focus |
Battery Capacity | 5000 mAh |
Type | Li-Polymer |
Standby Time | Up to 768 Hours (2G) |
Quick Charging | Yes, Fast, 18W |
Operating System | Android v13 |
Connectivity | USB Type-C, Dual SIM (Nano, Nano), 5G Supported in India, 4G Supported in India, 3G, 2G |
Audio | Loudspeaker, 3.5 mm Audio Jack |
Itel P55+5G Smartphone Display
Itel P55+5G Smartphone में आपको 6.6 इंच की HD+IPS LCD डिस्प्ले 90HZ की रिफ्रेश रेट के साथ दी गयी है जिसका रेजोलुशन 720 x 1612 pixels रखा गया है. इस मोबाइल में आपको MediaTek Dimensity 6080 MT6833 का बहतरीन प्रोसेसर भी देखने को मिल जाता है.
Itel P55+5G Smartphone Camera & Battery
Itel P55+5G Smartphone में LED फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
अगर इस स्मार्टफोन की बैटरी की बात करे तो इसमें आपको Li-Polymer धातु से निहित 5,000mAh की पावरफुल बैटरी 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है जो आपके मोबाइल को पलभर में ही 0-100% चार्ज करने की क्षमता रखती है.
Itel P55+5G Smartphone Design
Itel के इस स्मार्टफोन के डिजाईन की बात करे तो इसे एक बहतरीन डिजाईन के साथ लॉन्च किया गया है जिसे चारो कोनो पर से राउंड शेप में बनाया गया है. आपको मोबाइल के राईट साइड में पॉवर बटन के साथ-साथ वॉल्यूम बटन भी देखने को मिल जाता है.
इस स्मार्टफोन में चार्जिंग के लिए टाइप सी पोर्ट दिया गया है जो की कम वजट वाले मोबाइल में कम ही देखने को मिलता है. Itel P55+5G Smartphone को भारतीय बाज़ार में दो कलर वैरिएंटस गैलेक्सी ब्लू और मिंट ग्रीन में उतारा गया है.
Itel P55+5G Smartphone Price in India
भारतीय बाज़ार में itel P55 5G (6GB RAM + 128GB) वाले वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी गयी है. आप इस स्मार्टफोन को Amazon और Flipkart जैसे ऑनलाइन प्लेटफोर्म से भी खरीद सकते है.
Itel P55+5G Smartphone Competitors
Itel P55+5G Smartphone भारत में Moto G34 5G और Tecno Camon 30 Pro 5G को मात दे सकता है.