Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

शानदार डिजाईन और नये फीचर्स के साथ Yamaha MT 09 रेसिंग बाइक मार्केट में देगी दस्तक, जाने पूरी डिटेल्स

Yamaha हर साल एक से बढ़कर एक शानदार बाइक्स लॉन्च करती रहती है. इससे पिछली साल कम्पनी ने Yamaha R15 Bike को मार्केट में पेश किया था जिसने मार्केट में अपनी रेंज में आने वाली बाइक्स का सफाया कर दिया.

साल 2023 की बेहतरीन सक्सेस के बाद Yamaha कम्पनी MT 09 को लेकर आई है. ये दमदार रेसिंग बाइक अभी से काफी लोगों के दिलों पर राज कर रही है. Yamaha MT 09 Bike Design पिछली बाइक्स से ज्यादा शानदार और एक्सपेंसिव फीचर्स देखने को मिलेंगे.

Yamaha MT 09

Yamaha MT 09 Launch Date in India

Yamaha ने बाइक का टीजर लॉन्च करते हुए MT 09 के इंजन से लेकर प्राइस तक की जानकारी शेयर की है. लेकिन भारतीय मार्केट में इसके लॉन्च डेट को लेकर कोई तर्क सोशल मिडिया पर साँझा नहीं किया गया.

कुछ बाइक वेब्स के अनुसार बताया जा रहा है की Yamaha MT 09 रेसिंग बाइक मार्केट में 2024 के शुरूआती महीनों में मार्केट में देखने को मिल सकती है.

कम्पनी 2024 के अन्दर भारत में प्रीमियम मिडिलवेट सेगमेंट में 3 नई बेहतरीन बाइक को पेश करने वाली है. इस बात का ऐलान कम्पनी ने डीलरशिप इवेंट के दौरान सबके सामने किया था जिसके अंतर्गत R7, MT-07 और MT-09 बाइक को मार्केट में लॉन्च किया जायेगा.

New Yamaha MT 09 Bike Design

Yamaha MT 09 बाइक Yamaha MT कलेक्शन की सबसे एडवांस रेसिंग बाइक है. इसका डिजाईन हमें पिछली बाइक्स से अलग देखने को मिलेगा.

बाइक का फ्रंट 41 मिमी केवाईबी का बना हुआ है जो डीएलसी तकनीक से निर्मित है. साथ ही रिमोट प्रीलोड और ओहलिन्स मोनो-शॉक जैसे सिस्टम भी लगे हुए है.

Yamaha MT 09

Yamaha MT 09 में एक बड़ी सीट देखने को मिल जाती है जो काफी आरामदाय है. फ्रंट से लेकर रियर तक LED टेक्नोलॉजी की लाइट्स भी डाली है और बाइक के दोनों टायर ट्यूबलेस देखने को मिलेंगे.

Yamaha MT 09 Bike में मिलेंगे काफी नये फीचर्स

Yamaha ने इस बाइक में ईंधन टैंक, स्प्लिट-सीटिंग सिस्टम और बेस एमटी-09 के समान काफी फीचर्स दिए है.

ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट में ब्रेम्बो स्टाइलमा मोनो-ब्लॉक कैलिपर्स और ब्रेम्बो रेडियल मास्टर सिलेंडर डाले है जिसमें 298mm की डबल डिस्क ब्रेक देखने को मिलते है और बाइक के रियर में 245mm का एक सिंगल डिस्क ब्रेक दी है.

Yamaha MT 09 Bike में आपको राइड कंट्रोल सेटिंग्स तकनीक भी देखने को मिलेगी जो इंजन की शक्ति और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को रास्ते के अनुसार सेट हो जाती है.

मोटरसाइकल में आपको स्पीडोमीटर और टैकोमीटर जैसे डिजिटल सेंसर आएंगे और स्पोर्ट, स्ट्रीट और रेन मोड के अलावा, एसपी दो कस्टम राइडर मोड व चार विशेष ट्रैक मोड जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.

New Yamaha MT 09

Yamaha MT 09 के सारे फीचर्स 5-इंच टीएफटी डिस्प्ले से कनेक्ट होंगे जिसमें लैप-टाइमर की सुविधा भी दी जाएगी.

Yamaha MT 09 Bike Amazing Engine

Yamaha MT 09 Bike में 998cc का तगड़ा इंजन डाला गया है जो तीन बड़े सिलेंडरों के साथ आता है. इसके इंजन में लिक्विड-कूल्ड सिस्टम भी लगाया गया है जो इंजन के टेम्प्रेचर को मेंटेन करता है और इनलाइन-4 इंजन की पॉवर से काम करता है.

बाइक का इंज 11,500rpm पर 165.9PS की मैक्सिमम पॉवर और 9,000rpm पर 112Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है.

Yamaha MT 09 Bike Full Specifications

FeatureDescription
Engine998cc powerful engine with liquid-cooled system
Power OutputMaximum power of 165.9PS at 11,500rpm, torque of 112Nm at 9,000rpm
Design HighlightsLED lights, tubeless tires, KYB front suspension, Ohlins mono-shock
BrakingBrembo Stylema mono-block calipers, Brembo radial master cylinder
Rider Control SettingsRiding modes (Sport, Street, Rain), customizable SP modes, track modes
Display5-inch TFT display with lap timer feature
Colors AvailableMatte Dark Gray, Slate Gray, Ice Fluo, Red, Black, Blue, Deep Purplish Blue

New Yamaha MT 09 Sports Bike Price in India

भारतीय मार्केट में लॉन्च होने के बाद Yamaha MT 09 Bike की शुरूआती एक्स शोरूम प्राइस लगभग 11.50 रुपये के आसपास तय की गयी है.

New Yamaha MT 09 Bike आपको मैट डार्क ग्रे, स्लेटी, आइस फ्लूओ, लाल, काला, नीला और गहरा बैंगनी नीला जैसे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी.

Yamaha MT 09 Bike Rivals

Yamaha MT 09 Bike के मार्केट में आने से Triumph Trident 660, Kawasaki Ninja ZX-6R, BMW की F 900 R और Suzuki V-Strom 800 DE जैसी बाइक्स का दौर खत्म हो जायेगा.

Leave a Comment