Hero Mavrick 440 Bike 2024 Launch Date: सुप्रसिद्ध बाइक कम्पनी हीरो अपने प्रतिद्वंदियों को पीछे छोड़ने के लिए हार्ले डेविन्शन कम्पनी के साथ मिलकर अपनी नई बाइक Hero Mavrick 440 लाने वाली है।
हीरो बाइक मध्यम वर्गीय परिवारों की पहली पसंद है। इस क्षेत्र में हीरो कम्पनी ने काफी नाम भी कमाया है। अब हीरो कम्पनी Premium Bike के क्षेत्र में भी उतरने का फैसला कर लिया है।
कंपनी Hero Mavrick 440 Bike Launch, Features, Engine डिटेलस को लेकर कंपनी की तरफ से ज्यादा ऑनलाइन लीक नहीं की गयी है लेकिन हमें कुछ एडवांस जानकारी मिली है जो नीचे बताई है.
Hero Mavrick 440 Launch Date in India
आज हीरो मोटर ने अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है। हीरो मोटर्स सन् 1984 में ब्रजमोहन लाल मुंजाल के द्वारा शुरू की गई थी तब शायद ही उन्होने सोचा होगा की एक दिन यह कम्पनी ऐसा रूप ले लेगी।
हीरो मेवरिक 440 की घोषणा के बाद से ही बाइक लवर इस बाइक का बेसब्री से इन्तजार कर रहें है। वैसे तो कम्पनी द्वारा इसके नाम की घोषणा नहीं की गई है पर अनुमान लगाया जा रहा है कि कम्पनी ने हाल ही में इस नाम के पेटेंट के लिए Apply किया था।
माना जा रहा है कि यह बाइक फ़रवरी 2024 के मध्य में लाॅन्च की जाएगी। यह हीरो की पहली बाइक होगी जो 440CC के इजन के साथ आने वाली है।
Hero Mavrick 440 Bike Design
Hero Mavrick Bike को प्रीमियम लुक और स्लीक डिजाइन के साथ पेश किया जायेगा। ये बाइक रेट्रो क्रूजर सेगमेंट पर आधारित है।
नई हीरो मेवरिक को फेमस प्रीमियम बाइक Harley Davidson X440 से प्रेरित होकर तैयार किया गया है।
इस बाइक को एक क्लासिक लुक देने के लिए गोल एलइडी हेटलैंप दिया गया है। बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए इसमें आरामदायक सीट मिलती है।
Hero Mavrick 440 Engine Capacity
Hero Motors के हवाले से आई खबर के अनुसार हीरो मेवरिक 440 में BS6 2.0 का 440cc Single Cylinder व Air-cooled engine दिया जायेगा।
अगर परफोर्मेंस की बात करे तो ये बाइक 6000rmp पर 27.37Psi तक अधिकतम पावर और 4000rpm पर 38Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है।
बाइक के इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस बाइक की Fuel Tank Capacity 13 लीटर और माइलेज लगभग 35km प्रति लीटर मिलेगी।
Hero Mavrick 440 Break and Suspension
मीडीया रिपार्ट की माने तो हीरों मोवरीक 400 में रियर और फ्रन्ट टायर दोनों में डिस्क ब्रेक होगी जिसमें 320mm फ्रन्ट व 240mm रियर ब्रेक शामिल हैं।
बात करें सस्पेंशन की तो फ्रन्ट व रियर दोनों में 43mm KYB Upside-down Forks Suspension देखने को मिलते है।
Hero Mavrick 440 Features
हीरो मेवरिक में Digital Instrument Cluster जिसके अंतर्गत स्पीडोमीटर फ्यूल गेज, टेकोमीटर, स्टैंड अलार्म, गियर इंडिकेटर, क्लॉक, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट आदि देखने को मिलेंगे।
कंपनी द्वारा इस बाइक में विभिन्न प्रकार के राइडिंग मोड्स दिये जा सकते हैं। इसके अलावा बाइक में न्यू डिजाईन अलाॅय वील्स होंगे।
Hero Mavrick 440 Price in India
हीरो मोटर्स के द्वारा अभी अपनी न्यू बाइक के प्राइस के सम्बंध की कोई जानकारी सांझा की गई है. विशेषज्ञों की माने तो इसकी कीमत लगभग 2 से 3 लाख (एक्स शोरूम) के बीच होगी।
Hero Mavrick 440 Rival
अगर बात करे इसके राइवल की तो Royal Enfield Himalayan 450, KTM 390 Adventure X, KTM 125 Duke, Triumph Scrambler 400X हैं।