Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

8GB रैम और 50MP शानदार कैमरे वाला ये प्रीमियम स्मार्टफोन मिल रहा है मात्र 8,125 रुपए में

Poco C65 Smartphone Discount Offer: पोको अपने बजट सैग्मेंट में आने वाले फोन के लिए काफी प्रसिद्ध है। POCO हर साल भारतीय ग्राहकों की पसंद का ध्यान रखते हुए अपने नये-नये मोबाइल को लाॅन्च कर रही है। पोको के स्मार्टफोन काफी गुडलुकिंग व दमदार होते है।

POCO C65 Smartphone कम्पनी के पुराने फोन C50 का अपडेट वर्जन है। ये मोबाइल 50MP के कैमरा व 8GB रैम के लिए काफी चर्चा बटोरी थी। अब इस फोन पर बहुत ही जबरदस्त डिस्काउट ऑफर पर मिल रहा है। आईये जानते है क्या है पोको सी 65 डिस्काउंट ऑफर के बारे में-

POCO C65 Discount Offer

POCO C65 Smartphone Discount Offer

पोको C65 को दिसंबर 2023 में लाॅन्च किया गया था। ये एक 4G फोन है जिसमें कई धमाकेदार फीचर्स दिये गये हैं। ये सैट तीन वेरीयन्ट में लाॅन्च किया गया था तब इसके टाॅप वेरीयन्ट की कीमत 13,499 रूपये थी।

अब ई-काॅमर्स बेबसाइट AmazonFlipkart द्वारा इस फोन का भारी छूट दी जा रही है। जिसके तहत इस सैट के फस्ट वेरियन्ट को केवल 8,125 रूपये में खरीद सकते है।

POCO C65 Smartphone EMI Offer

अगर हम इस फोन की कीमत की ओर ध्यान दें तो ये काफी कम है फिर भी AmazonFlipkart जैसी ई-काॅमर्स वेवसाइट से आप इस सैट को EMI Offer पर खरीद सकते हैं।

POCO C65 EMI Offer

Poco C65 को अगर आप ईएमआई ऑफर पर खरीदना चाहते है तो ये सैट छमाही पर उपलब्ध है। जिसमें आपको 1,451 रूपये की आसन किश्तों देनी होती है।

POCO C65 Smartphone Best Specifications

बात करें पोको के फोन के स्पेसिफिकेशन की तो POCO SMARTPHONE बेहद ही कमाल के होते है। पोको अपने हर फोन को काफी दमदार बनाता है।

Poco C65 Specification

पोको सी65 भी काफी दमदार फीचर्स वाला सैट है। इस फोन में Media Tek Helio G85 का दमदार प्रोसेसर दिया गया है। जो गेमींग करते बक्त काफी अच्छा एक्सपिरियंस देता है।

अगर बात करें POCO C65 के प्रोसेसर की तो इस सैट में अच्छी प्रोसेस के लिए Octa core का दमदार प्रोसेसर देखने को मिलता है। साथ ही में ये सैट में 8GB RAM256GB ROM के साथ आता है।
POCO C65 फोन में IPS LCD डिस्प्ले दी गयी है। जिससे विडिया या मूवी देखते वक्त काफी अच्छा अहसास होता है। साथ ही में इस फोन के अन्दर Light Sensor, Proximity sensor, Accelerometer जैसे कई जबरदस्त सैन्सर दिया जाता है।

POCO C65 Especial Features

Key SpecificationsDetails
RAM4 GB
ProcessorMediaTek Helio G85
Rear Camera50 MP + 2 MP
Front Camera8 MP
Battery Capacity5000 mAh
Display6.74 inches (17.12 cm), IPS LCD
Operating SystemAndroid v13, MIUI
Storage128 GB Internal
Expandable up to1 TB
RAM TypeLPDDR4X
Display Resolution720 x 1650 pixels
Screen ProtectionCorning Gorilla Glass v3
Height168 mm
Width78 mm
Thickness8.09 mm
Weight192 grams
Camera SetupTriple Rear (50 MP + 2 MP)
FrontSingle (8 MP)
Battery TypeLi-Polymer
Quick ChargingYes
Fast Charging18W
USB Type-CYes
Internal Storage TypeeMMC 5.1
USB OTGYes
SIM SlotsDual SIM, Nano SIM
Network Support4G, 3G, 2G (5G not supported in India)
VoLTEYes
Wi-FiWi-Fi 5 (802.11 a/b/g/n/ac) 5GHz
Bluetoothv5.3
GPSYes with A-GPS, Glonass
NFCNo
FM RadioYes, with Recording Option
Audio Jack3.5 mm
Fingerprint SensorYes, Side-mounted
Other SensorsLight sensor, Proximity sensor, Accelerometer

POCO C65 Camera and Battery Details

बात करें इसकी बैटरी की तो ये फोन 5000mAh की Li-Polymer से बनी दमदार बैटरी दी गयी है जो 600 घण्टे तक चलने में सक्षम है। इसके अलावा इस सैट में फास्ट चार्जीग की सुविधा भी दी गयी है।

अगर बार करें इसके कैमरा की तो पोको सी65 फोन में ट्रिपल बैक कैमरा दिया जाता है। साथ ही में इस फोन के अंदर 50MP का वाइड ऐंगल प्रइमरी कैमरा दिया गया है जिससे 8150×6150 हाई रेजोलुशन की इमेज कैपचर की जा सकती है।

POCO C65 Biggest Rivals

POCO C65 अपनी लाॅन्चींग के बाद से ही Xiaomi Redmi13C, Techno Spark 20, Realme C53 जैसे फोन से कड़ी टक्कर ले रहा है।

Leave a Comment