Lenovo Erazer k30 Pad: Lenovo एक बेहतरीन इलेक्ट्रोनिक्स कम्पनी है जो स्मार्टफोन से लेकर कंप्यूटर की मेनिफक्चुरिंग के लिए जानी जाती है. हाल ही में कम्पनी ने Lenovo Pad p12 को मार्केट में लॉन्च किया था जिसको लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया.
Lenovo pad p12 की सक्सेस के रूप में अब कम्पनी सबसे पावरफुल टेबलेट Lenovo Erazer k30 Pad को लॉन्च करने जा रही है जिसमें आपको 12,000mAh की तगड़ी बैटरी और 12.6 इंच की कलरफुल डिस्प्ले देखने को मिलेगी.
Lenovo Erazer k30 Pad Launch Date in India
सामने आये टीजर के दौरान Lenovo Erazer k30 pad सोशल मिडिया पर काफी चर्चा में आ चूका है. और काफी शानदार परफॉरमेंस और नये फीचर्स के साथ बजट सेगमेंट में आने वाला पहला टेबलेट बनेगा.
फिलहाल, Lenovo ने इस टेबलेट की लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं शेयर की है जिससे यह पता चलता है की Lenovo Erazer k30 pad tablet की पेशकस को राज रखा गया है.
कम्पनी द्वारा अभी ये टेबलेट JD स्टोर पर सिर्फ प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध किया गया है.
Lenovo Erazer k30 Pad Features
Lenovo Erazer k30 Pad में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल बैंड-फाई, ब्लूटूथ 5.2, वाईफाई, क्वाड स्पीकर, हॉटस्पॉट, यूएसबी टाइप सी और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.
डिवाइस में साउंड के लिए 3.5 मिमी हेडफोन जैक डाले गये है जो काफी शानदार आवाज प्रोडयूस करते है.
Design and Look
कम्पनी ने टेबलेट का आयताकार डिजाईन रखा है जिसमें मैटल यूनिबॉडी का लुक देखने को मिलता है. इसके डाइमेंशन की बात करें तो टैबलेट की मोटाई 7.8mm और वजन 650 ग्राम के आसपास कहा जा रहा है. साथ ही आप एक बार Redmi Book 16 Series Full Specifications जरुर चेक कर लें.
Lenovo Erazer k30 Display
Lenovo Erazer k30 में 12.6-इंच की IPS LCD डिस्प्ले डाली गयी है जो 2560 x 1600 पिक्सल रेजोल्यूशन और 350 निट्स की पीक ब्राइटनेस लेवल की पॉवर से संचालित होती है.
टेबलेट में 1500:1 का कंट्रास्ट रेशियो और 72 प्रतिशत तक NTSC कलर गेमुट तकनीक देखने को मिलती है.
Lenovo Erazer k30 Processor Details
Lenovo कम्पनी ने इसमें MediaTek Helio G99 SoC का तगड़ा प्रोसेसर फिट किया है जिसकी चिपसेट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज से जोड़ा गया है. इसकी मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 512GB तक बढ़ाया जा सकता है.
Lenovo Erazer k30 टेबलेट एंड्राइड 13 तकनीक पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम से चालू किया जायेगा.
Lenovo Erazer k30 pad Camera
Lenovo Erazer k30 pad में आपको 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सिंगल कैमरा दिया है और फ्रंट की तरफ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिलेगा.
डिवाइस के फ्रंट और बैक दोनों कैमरों में स्पेसिफिक विडियो रिकॉर्डिंग संभव है.
Lenovo Erazer k30 pad Battery Performance
कम्पनी ने Erazer k30 pad की बैटरी पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया है इसलिए बैटरी कैपेसिटी 12,000mAh की दी है जिसमें 18W USB PD चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.
इस टेबलेट की बैटरी फुल हर होने पर लगभग 5-6 घंटे तक चल जाती है. साथ ही आप टेबलेट की केबल से आप अपने स्मार्टफोन को भी चार्ज कर सकते है.
Lenovo Erazer k30 Pad Full Specifications
Feature | Specification |
Connectivity | Dual-band Wi-Fi, Bluetooth 5.2, Quad Speakers, Hotspot, USB Type-C, MicroSD Card Slot |
Sound | 3.5mm Headphone Jack |
Design | Metal Unibody, 7.8mm thickness, 650g weight |
Display | 12.6-inch IPS LCD, 2560 x 1600 resolution, 350 nits brightness, 1500:1 contrast ratio, 72% NTSC color gamut |
Processor | MediaTek Helio G99 SoC, 12GB RAM, 256GB Storage (expandable up to 512GB with microSD) |
Operating System | Android 13 |
Camera | 13MP primary rear camera, 8MP front camera |
Battery | 12,000mAh capacity, 18W USB PD charging, supports charging of smartphones from the tablet |
Lenovo Erazer k30 Pad Price in India
Lenovo कम्पनी ने Lenovo Erazer k30 pad के प्राइस का खुलासा कर दिया है जिसके अंतर्गत इस टेबलेट की प्राइस 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में लगभग 23,277 रुपये के आसपास देखने को मिल सकती है.