Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

New Year Offer में Royal Enfield Classic 350 ले जाए अपने घर, सिर्फ इतने रुपए होंगे देने

New Year Offer Royal Enfield Classic 350: विश्व भर में आज 350 CC सेगमेंट की गाड़िया ज्यादा प्रचलन में आ रही है. जब 350 CC इंजन की बात होती है तो कस्टमर्स का ध्यान Royal Enfield Classic 350 Bike की तरफ आकर्षक होता है जिसे कंपनी द्वारा कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया है.

अगर आप भी कोई पावरफुल इंजन वाली रॉयल इनफील्ड क्लासिक 350 बाइक खरीदने का विचार बना रहे है तो आप New Year EMI Offer में सिर्फ 15,000 डाउन पेमेंट देकर अपना बना सकते है. इसमें आपको डिजिटल ओडोमीटर, स्पीडोमीटर और टेकोमीटर देखे को मिल जाते है.

इस बाइक में एक बड़ी पेट्रोल की टंकी दी गयी है जिसकी 13 लीटर तक पेट्रोल स्टोरेज कैपेसिटी है. गाड़ी को एक रॉयल लुक और बड़े बदलावो के साथ बनाया गया है.

Royal Enfield Classic 350

Royal Enfield Classic 350 New Year Offer

Royal Enfield Classic 350 Bike को 30 अगस्त 2023 में लॉन्च किया जा चुका है. भारतीय बाज़ार में इस गाड़ी ने 350 CC के इंजन सेगमेंट के साथ कहर उठा रखा है.

रॉयल इनफील्ड की दीवानगी आज भी भारतीय लोगो पर सवार है जिसके चलते भारतीय बाज़ार में इस बाइक की एक अच्छी बिक्री नजर आने लगी है.

अब आप भी इस दमदार गाड़ी को नयी साल के EMI Offer से खरीद सकते है जिसमे आपको हर महीने तीन साल तक 6,329 रूपए 9% की ब्याज दर से देने होंगे.

इसके अतिरिक्त आपको रॉयल इनफील्ड क्लासिक 350 ओन रोड प्राइस 2 लाख 14 हज़ार 028 रूपए और टोटल लोन अमाउंट 1 लाख 99 हज़ार 028 रूपए और Payable अमाउंट 2 लाख 27 हज़ार 844 रूपए देना होगा. आपको लोन के अलावा 28 हज़ार 816 रूपए भरने पड़ेंगे.

New Year Offer

Royal Enfield Classic 350 Bike Features

इस बाइक में आपको पहले के मुआबले और भी एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते है. गाड़ी को एक तगड़ी इंजन क्वालिटी के साथ बनाया गया है जो शानदार माइलेज देती है. अन्य बाइक्स से तुलना करने के लिए आप KTM Duke 125, TVS Apache RTR 310 व Yamaha R3 MT-03 भी चेक कर सकते है.

Royal Enfield Classic 350 Full Specification जानने के लिए नीचे दी गयी टेबल को पूरा पढ़े.

SpecificationDetails
Engine Type4 Stroke, Air-Oil Cooled, Spark Ignition, Single Cylinder
Engine Displacement349.34 cc
Max Power20.21 PS @ 6100 rpm
Max Torque27 Nm @ 4000 rpm
Emission TypeBS6-2.0
Bore72 mm
Stroke85.8 mm
Drive TypeChain Drive
No Of Cylinders1
Valve Per Cylinder2
Fuel TypePetrol
IgnitionElectronic Fuel Injection (EFI)
Compression Ratio9.5 : 1
No Of Gears5 Speed
TransmissionManual
Brakes FrontDisc
Brakes RearDisc
Braking (80-0 kmph)31.93m
Braking (60-0 kmph)18.01m
Tyre SizeFront: 100/90 – 19, Rear: 120/80 – 18
Wheel SizeFront: 482.6 mm, Rear: 457.2 mm
Tyre TypeTubeless
Wheels Type (Pressed Steel/ Alloy)Spoke
Optimum Tyre pressure (Rider)32 psi
Seat height805 mm
Length Width Height21457851090 mm^3
Wheelbase1390 mm
Length2145 mm
Height1090 mm
Ground Clearance170 mm
Width785 mm
Fuel Capacity13 Liters
Kerb Weight195 Kg
Total Weight375 kg
Tail LightBulb
Front Brake Diameter300 mm
Rear Brake Diameter270 mm
Battery TypeLead Acid
USB charging portYes
Additional FeaturesAir Cleaner – Paper element, Lubrication – Wet sump forced lubrication
Turn Signal LampBulb

Royal Enfield Classic 350 Engine Details

इस बाइक में आपको 349.34 cc का एयर-आयल कूल्ड सिंगल सलेंडर इंजन दिया गया है जिसकी अधिकतम पॉवर 20.21 PS है.

ये बाइक 27 Nm का टार्क जनरेट करती है. इसको 5- स्पीड गियर बॉक्स के साथ बनाया गया है जिसका माइलेज 41.55 kmpl रखा गया है. साथ ही HONDA CB500X Bike Engine Mileage, Features भी जरुर देखें.

Royal Enfield Classic 350 Design and Look

Royal Enfield Classic 350 Bike में डिजिटल ईंधन गेज, खतरा चेतावनी सूचक, 2 ट्रिपमीटर , डिजिटल ट्रिपमीटर, ईंधन संकेतक, कम तेल संकेतक, कम बैटरी संकेतक, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, खतरा चेतावनी स्विच, फ्रंट सस्पेंशन और रियर सस्पेंशन प्रीलोड एडजस्टर आदि दिए गए है.

इसके साथ ही बैटरी, डीआरएल (दिन के समय चलने वाली लाइटें), एएचओ (स्वचालित हेडलाइट चालू), हैलोजन बल्ब हेडलाइट, हैलोजन बल्ब ब्रेक/टेल लाइट, हैलोजन बल्ब इन्दिगेटर भी देखने को मिल जाते है.

इस बाइक को हैलीकॉन ब्लैक, हेल्सियन ग्रीन, क्रोमा रेड, रेडिच ग्रे, हैलीकॉन ग्रे, रेडिच रेड, सिग्नल्स मार्श ग्रे, हेल्सियन ग्रे, हैलीकॉन ग्रीन, गनमेटल ग्रे, डार्क स्टील्थ ब्लैक, रेडिच सेज ग्रीन, हैलीकॉन ब्लैक, सिग्नल्स डेजर्ट सैंड और क्रोमा ब्रोंज जैसे 9 कलर वैरिएंटस में लॉन्च किया गया है.

EMI Offer

Royal Enfield Classic 350 Suspension and Break

Royal Enfield की इस बाइक में आपको 6 स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ ट्विन ट्यूब इमल्शन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन देखने को मिल जाते है.

साथ ही इसमें आगे की साइड 300 mm के फ्रंट और पीछे की तरफ 270 mm के बेक ब्रेक दिए गए है. गाड़ी में सेफ्टी फीचर्स के रूप में सिंगल व डुअल चेंनेल एवीएस सिस्टम भी है.

Royal Enfield Classic 350 की भारत में कीमत

Royal Enfield Classic 350 के स्टार्टिंग मोडल की (एक्स-शोरूम) कीमत 1.52 लाख रूपए और टॉप मॉडल की कीमत 2.25 लाख रूपए रखी गयी है.

अगर आप इसे नयी साल के ऑफर में खरीदना चाहते है तो आप अपने नजदीकी रॉयल इनफील्ड शोरूम में जाकर जानकारी ले सकते है.

Royal Enfield Classic 350 Competitors

Royal Enfield Company की ये बाइक भारतीय बाज़ार की Royal Enfield Hunter 350 Bike और Yamaha MT 09 Bike को मात दे सकती है.

Leave a Comment