Tata Punch CNG Car: Tata की दमदार कार आपने सडकों पर चलते हुए जरुर देखी होंगी. ये कम्पनी भारत की सबसे पुरानी ऑटोमोबाइल कम्पनी है जो हर साल काफी दमदार गाडियों को लॉन्च करती है. आज टाटा एक सक्सेसफुल कम्पनी के रूप में जानी जाती है. पिछली साल भी टाटा की शानदार कारों का प्रोडक्शन इंटरनेशनल लेवल पर काफी बड़े स्तर पर हुआ है.
टाटा की गाडियों में अन्य कार की तुलना में बेहतर सेफ्टी सिस्टम और मस्कुलर डिजाईन देखने को मिलता है. कुछ समय पहले ही कम्पनी ने Tata Punch के CNG मॉडल को मार्केट में पेश किया है जो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.
Tata Punch CNG Car EMI Offer
अगर आप भी एक शानदार कार लेने की चाहत रखते है लेकिन कार खरीदने जितना बड़ा बजट और बेहतर EMI ऑफर न मिलने के कारण असमर्थ रह जाते है तो अब आपको Tata Punch CNG Car पर धमाकेदार EMI Offer जिसको मिस करना आपकी सबसे बड़ी गलती होगी.
इसी बजट संबंधित परेशानी को देखते हुए टाटा ऑटोमोबाइल कम्पनी डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है. आप सबके लिए एक तगड़ा EMI ऑफर जिसके अंतर्गत मात्र 41083 रुपए का डाउनपेमेंट करके Tata Punch CNG कार खरीद सकते है.
बैंक से Tata Punch CNG पर 8% की दर से ब्याज लगाई जाएगी बाकी के पैसे आप 5 साल के अन्दर आराम से भर सकते है.
प्रतिमाह आपको 15,511 रुपये की किस्त का भुगतान करना होगा. इस EMI प्लान के अन्दर Tata Punch CNG कार की प्राइस लगभग 9,30,661 रुपये के आसपास पड़ेगी.
- Toyota Innova Crysta Car Features, Engine, Mileage, Price
- Best 5 Upcoming Cars in 2024
- 5 New Suv Car Under 8 Lakh
Tata Punch CNG Car Features
Tata Punch CNG Features: कार में आपको 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है जो इंटरनेट सेवाओं और फीचर्स असिस्ट करने में मदद करेगा.
कार में एक इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया है जो काफी बड़ा होने के साथ डिस्प्ले से कनेक्टेड होगा और गाड़ी की सभी सीटो पर सीटबेल्ट और एयरबैग अटेच किये गये है.
टाटा पंच में प्रोजेक्टर हेडलैंप और वॉयस कमांड फीचर्स भी उपलब्ध है. ये टेक्नोलॉजी आपकी आवाज को स्कैन कर आपके मुताबिक काम करती है.
Tata Punch CNG में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, स्वचालित जलवायु नियंत्रण, एक इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स शामिल है.
Tata Punch CNG Car Full Specifications
Category | Details |
Engine Type | 1.2 l Revotron |
Displacement (cc) | 1199 |
Max Power | 72.41bhp@6000rpm |
Max Torque | 103Nm@3250rpm |
Transmission Type | Manual |
Fuel Type | CNG |
CNG Mileage (ARAI) | 26.99 km/kg |
CNG Fuel Tank Capacity | 60 Litres |
Secondary Fuel Type | Petrol |
Emission Norm Compliance | BS VI 2.0 |
Top Speed (Kmph) | 150 |
Front Suspension | Independent, Mcpherson Strut |
Rear Suspension | Twist Beam with Coil Spring |
Steering Type | Electric |
Front Brake Type | Disc |
Rear Brake Type | Drum |
Length (mm) | 3827 |
Width (mm) | 1742 |
Height (mm) | 1615 |
Boot Space (Litres) | 210 |
Seating Capacity | 5 |
Ground Clearance | 187 mm |
Wheel Base (mm) | 2445 |
No of Doors | 5 |
Power Steering | Yes |
Air Conditioner | Yes |
Safety Features | ABS, Central Locking, Airbags (2), Rear Camera, ISOFIX Child Seat Mounts |
Tata Punch CNG Safety Features
Tata ने इस कार में ब्रेक का खास ध्यान रखते हुए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया है जो गाड़ी के ब्रेक्स मैनेज करता है जो चलने और रुकने की स्थितियों में स्टेबलिटी बनाए रखता है.
सेंट्रल लॉकिंग गाड़ी की डोर को एक ही कंट्रोल से असिस्ट करने की अनुमति देता है जिससे सुरक्षा को बढ़ावा मिलता है.
Tata Punch CNG में चाइल्ड सेफ्टी लॉक भी देखने को मिलता है जो कार के पिछले दरवाजों को हैंडल करता है.
कार में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन तकनीक भी सामने आई है जो गाड़ी के ब्रेक फोर्स को सँभालने में मदद करता है जिससे यातायात दुर्घटना को कम किया जा सकता है.
Tata Punch CNG Car Engine
Tata Punch CNG में 1.2 लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन डाले गये है जो 1199cc का मक्सिमम विस्थापन करने में सक्षम है. इसमें लगभग 60लीटर तक पट्रोल स्टोर किया जा सकता है.
इसका इंजन 72.41bhp@6000rpm की पॉवर और 103Nm@3250rpm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. गाड़ी को स्पीड मैनुअल और 5 गियरबॉक्स के द्वारा संचालित किया जाता है.
Tata Punch CNG कार की टॉप स्पीड की बात करे तो ये कार कुछ ही सेकंड के अन्दर 150kmph की स्पीड छु लेती है साथ ही 26.99 km/kg की माइलेज देती है. कार को ऑफ रोडिंग वाले रास्तो पर 2WD तकनीक पर ड्राइव किया जा सकता है.
Tata Punch CNG Price in India
कम्पनी ने Tata Punch के CNG मॉडल को 3 अगस्त 2023 में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था जिसकी एक्सशोरूम प्राइस इसके वेरिएंट के आधार पर तय की गयी है. सारणी में वेरिएंट के हिसाब से प्राइस व्यक्त किये है.
Variant | Price (Ex-showroom) |
---|---|
Pure | ₹7,09,900 |
Adventure | ₹7,84,900 |
Adventure Rhythm | ₹8,19,900 |
Accomplished | ₹8,84,900 |
Accomplished Dazzle S | ₹9,67,900 |
Tata Punch CNG Rivals
Tata Punch CNG मार्केट में उपलब्ध Tata Harrier EV और Mahindra XUV 400 जैसी कार को तावड़तोड़ टक्कर दे रही है
ये कार आपको पियानो ब्लैक रूफ के साथ ग्रासलैंड बेज, ब्लैक रूफ के साथ मेटियोर ब्रॉन्ज, ऑर्कस व्हाइट के साथ ब्लैक छत, सफेद छत के साथ बवंडर नीला और काली छत, ब्लैक रूफ के साथ एटॉमिक ऑरेंज, व्हाइट रूफ के साथ कैलिप्सो रेड, ब्लैक रूफ के साथ डेटोना ग्रे और व्हाइट रूफ के साथ फोलिएज ग्रीन जैसे 9 कलर ऑप्शन में देखने को मिलेगी.