New Toyota Fortuner SUV 2024 Details: इस साल Toyota कंपनी अपने नए Fortuner मॉडल के अपडेट वर्जन को मार्केट में लॉन्च करने वाली है जिसमें आपको काफी बेहतर इंटीरियर, एक्स्टेरियर और शक्तिशाली इंजन परफॉरमेंस देखने को मिलेगी.
कंपनी के Fortuner मॉडल्स अपने आरामदायक सिस्टम और बेस्ट इंजन पॉवर की वजह से दुनियाभर में बेहद मशहूर है. इनकी गाड़ियों में उपलब्ध एडवांस टेक्नोलॉजी की कॉपी अन्य ऑटोमोबाइल कंपनियां द्वारा ही देखी जा चुकी है लेकिन Fortuner के सामने कोई भी नहीं टिक पाया है.
टोयोटा कंपनी ने थाईलैंड में अपनी नई Fortuner कार का अपडेट कर दिया है जिसके संबंध में आपको कार की रिलीज डेट, इंटीरियर, एक्सटीरियर, कार के नये फीचर्स और ऑन रोड प्राइस की सम्पूर्ण जानकारी नीचे मिल जाएगी.
New Toyota Fortuner SUV 2024 Release Date
New Toyota Fortuner 2024 Launch Date की बात करे तो भारतीय मार्केट में December 2024 के अंत या January 2025 के शुरआती कुछ महीनों में लॉन्च किया जायेगा जिसकें अंतर्गत इस गाड़ी को Toyota कंपनी का 2025 मॉडल भी कहा जा रहा है.
Toyota के द्वारा इस कार में हमें काफी चेंजस देखने को मिलेंगे. गाड़ी में सेफ्टी सिस्टम का बेहद ध्यान रखा गया है और बेहतर ड्राइविंग के लिए सुविधाजनक टूल्स और फीचर्स भी उपलब्ध किये गये है.
New Toyota Fortuner Interior Look
New Toyota Fortuner 2024 कार के इंटीरियर में आपको स्पेसिफिक डैशबोर्ड और मजबूत स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलेगी.
कार के अंदर एयर कंडीशनर सिस्टम के साथ रीडिंग लैंप तकनीक भी उपलब्ध है जो कार के वातावरण और लाइटिंग को बेहतरीन रखेगी.
इस गाड़ी में सात सीट और काफी बड़ा इंटीरियर स्पेस दिया गया है जो सामान रखने के साथ आरामदायक बेठने की व्यवस्था का ध्यान रखता है.
Top Model Toyota Fortuner Car Exterior Design
कार का बाहरी डिजाईन काफी आकर्षित है और शानदार लुक और मजबूत बॉडी के साथ ये Fortuner कार आपको बहुत पसंद आने वाली है.
गाड़ी में हेक्सागोन के रूप में बाहरी ग्रिल आकार के साथ एक हेक्सागोन पैटर्न ग्रिल और हेडलैंप में तेज रोशनी के लिए एलईडी लाइट दी जाएगी.
Toyota Fortuner 2024 में साइड मिरर, मजबूत आयताकार कांच, चोढ़े व्हील्स, LED लाइट्स और कार वाईपर आदि शामिल है.
2024 टोयोटा फोर्चुनर न्यू मॉडल डायमेंशन लगभग 1835x1855x4795 mm (ऊँचाई x चौड़ाई x लंबाई) तक संभव है और वजन 2150 किलोग्राम के आसपास होगा.
2024 Toyota Fortuner SUV Features
Toyota Fortuner New Generation Car में काफी नये फीचर्स सामने आये है जो इस गाड़ी को पहले से भी ज्यादा बेहतर और सुरक्षित बनाते है.
Toyota Fortuner Car में 10.25-इंच यूनिट का एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डैशबोर्ड के लिए एक ताज़ा लेआउट जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.
कार में क्रूज़ कंट्रोल, कूल्ड ग्लवबॉक्स, 2-ज़ोन क्लाइमेट कंटोल, हवादार सीटें, पावर्ड टेलगेट और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल सीट सिस्टम जैसे फीचर्स भी शामिल है.
गाड़ी की सीट में टर्नऑवर का सिस्टम उपलब्ध है जो सीट को फोल्ड क्र सकता है और स्पेस को बढ़ा सकता है.
इसके सेंटर कंट्रोल में एको मोड और पॉवर मोड जैसी टेक्नोलॉजी उपलब्ध है जिसको आप रास्तों के हिसाब से उपयोग में ले सकते है.
Toyota Fortuner 2024 SUV Safety Features
New Toyota Fortuner 2024 Safety Features की बात करे तो सात एयरबैग दिए गये है जो ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के साथ ड्राइवर के घुटने को भी कवर करेगा.
Toyota Fortuner 2024 कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), ऑटोमैटिक हेडलैंप, 360-डिग्री का कैमरा, एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम, इंजन इम्मोबिलाइज़र और क्रूज कंट्रोल प्रणाली जैसे फीचर्स शामिल है.
कार में ट्रैक्शन कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस तकनीक, वाहन स्थिरता नियंत्रण प्रणाली (वीएससी), लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल जैसे सेफ्टी फीचर्स उपलब्ध है.
इस गाड़ी में टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया गया है जो टायर के दबाव की जानकारी देता है और पार्किंग के लिए पार्क असिस्ट सिस्टम भी उपलब्ध है जो काफी उपयोगी है.
Toyota Fortuner 2024 Engine Specifications
Toyota कंपनी के द्वारा इस न्यू फॉर्च्यूनर कार में bs6 2755cc के साथ 2.8-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन डाला जायेगा जो 4 सिलेंडर से जुड़ा हुआ होगा और कार में 2694cc पेट्रोल इंजन वेरिएंट भी देखने को मिलता है.
इंजन की सिस्टम प्रणाली टीएनजीए-एफ प्लेटफॉर्म के साथ लैंड क्रूजर एलसी300 और लेक्सस एलएक्स500डी पर आधारित है.
न्यू 2024 टोयोटा फोर्चुनर इंजन 3400 की आरपीएम पर 147 एचपी की पॉवर और 1600 से लेकर 2000 की आरपीएम पर 400 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है.
फॉर्च्यूनर कार के फ्यूल टैंक की कैपेसिटी लगभग 80 लिटर तक संभव है और 6-स्पीड गियरबॉक्स उपलब्ध है जो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम से संचालित किये जाते है.
उबड़ खाबड़ जैसे ऑफरोडिंग रास्तों के लिए गाड़ी को पार्ट टाइम 4WD तकनीक पर चलाया जा सकते है.
New Toyota Fortuner Car on Road Price in India
Toyota कंपनी के द्वारा इस New Fortuner Car को दो वेरिएंट में लॉन्च किया जायेगा जिसमें 2694cc पेट्रोल इंजन वेरिएंट का ऑन रोड प्राइस 38.83 लाख से लेकर 40.65 लाख रुपये तक तय किया गया है.
इसके अलावा दुसरे 2755cc डीजल इंजन मॉडल का ऑन रोड प्राइस 42.60 लाख रुपये से लेकर 60.78 लाख रुपये के आसपास सामने आया है.
Toyota Fortuner 2024 Similar Cars
Toyota Fortuner New Generation Car के भारतीय मार्केट में लॉन्च होने के बाद MG Gloster, Mercedes-Benz GLA और Skoda Kodiaq जैसी गाडियों के टक्कर में रहेगी.