आज के जमाने में सारी चीजें स्मार्ट हो गयी है स्मार्टफोन के साथ-साथ स्मार्ट TV का भी क्रेज बढ़ता जा रहा है. जिन्हें आप सोशल मिडिया, विडियो कॉल और अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट भी कर सकते है.
Visio World की शानदार स्मार्ट टीवी का नाम तो आपने सुना ही होगा जिन्होंने काफी कम बजट सेगमेंट पर VW 80 cm Smart TV को लॉन्च किया था. इसका प्राइस नॉर्मल आने वाली टीवी से काफी कम है.
VW 80 cm स्मार्ट टेलीविजन में आपको 16.7 मिलियन से भी ज्यादा रंग बदलने वाली शानदार डिजिटल डिस्प्ले देखने को मिलती है.
VW 80 cm Smart TV
अगर आप भी नॉर्मल टीवी का इस्तमाल करके परेशान हो गये है और अपने बजट के अन्दर एक शानदार स्मार्ट TV लेने की सोच रहे है तो VW 80 cm स्मार्ट टीवी आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित होगी.
VW 80 cm खरीदने के बाद कम्पनी की तरफ से आपको 18 महीने की वारंटी भी मिलेगी और इसके स्मार्ट फीचर्स जानकर आपके होश उड़ जायेंगे.
VW 80 cm Smart TV Bank Offer
आपका अगर HDFC बैंक में अकाउंट है तो VW 80 cm स्मार्ट टीवी की ऑनलाइन पमेंट करने पर आपको 10% की छुट मिल सकती है.
भारतीय मार्केट में VW 80 cm Smart TV की प्राइस 7,999 रुपये है जो ऑफर के बाद लगभग 7,500 रुपये तक हो जाएगी.
VW 80 cm Smart TV Design and Look
VW 80 cm Smart TV में आपको 32 इंच के एलईडी कलरफुल डिस्प्ले दी जाएगी जो 1366 x 768 पिक्सल रेजोल्यूशन और 60 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट से काम करेगी. स्मार्ट टीवी की स्क्रीन मिरर के समान लगती है.
इसके आयताकर डिजाईन की साइज आकार 80cm ऊंचाई x 22cm चौड़ाई x 42.2cm मोटाई और वजन लगभग 4.5 किग्रा के आसपास तक होगा. कलर वेरिएंट की बात करे तो खाली ब्लैक कलर ही सामने आया है.
VW 80 cm Smart TV Performance
- प्रतिक्रिया समय (जीटीजी)- 8 मि.से
- ताज़ा दर (हर्ट्ज)- 60
- रंग सरगम- कोई डेटा नहीं
- कलर मोड – इको विजन, सिनेमा मोड, सिनेमा ज़ूम
- पहलू अनुपात- कोई डेटा नहीं
- मूल कंट्रास्ट: कोई डेटा नहीं
- देखने का कोण (एल/आर) (सीआर>=10) 178°/178°
- पीपीआई- कोई डेटा नहीं
- डिस्प्ले स्क्रीन कोटिंग- कोई डेटा नहीं
- प्रदर्शन रंग- 16.7 एम रंग
- रंग तापमान-उपयोगकर्ता परिभाषा
VW 80 cm Smart TV Connectivity Features
- सेट टॉप बॉक्स
- ब्लू-रे प्लेयर्स
- ईथरनेट
- ब्लूटूथ
- वाईफ़ाई
- 2 HDMI पोर्ट
- 2 यूएसबी पोर्ट
- ईएआरसी
- एंड्रॉइड
- पीसी कनेक्टिविटी
VW 80 cm Internet Service
- अमेज़ॅन प्राइम वीडियो
- हंगामा प्लेनेटफ्लिक्स
- हॉटस्टार
- यूट्यूब
- नेटफ्लिक्स
- ज़ी5
- सोनी लिव
- आज तक
- वूट टीवी
- सावन
VW 80 cm स्मार्ट टीवी स्पीकर
VW 80 cm में दो बड़े स्पीकर देखने को मिलते है जिसकी साउंड 20 वॉट स्टीरियो आउटपुट तकनीक से जनरेट होती है और दोनों स्पीकर में 10W का आउटपुट RMS भी देखने को मिलता है.
VW 80 cm Smart TV Specification
VW 80 cm में स्क्रीन मिररिंग, पीसी कनेक्टिविटी, वायरलेस हेडफोन कंट्रोल, बिल्ट-इन वाईफाई, एंड्रॉइड और इकोडी जैसी विशेषताएं देखने को मिलती है.
स्मार्ट डिवाइस की डिस्प्ले में 16.7 मिलियन से भी ज्यादा रंगों की उपलब्धता हो सकती है और सिनेमा मोड, सिनेमा ज़ूम, आईपीई टेक्नोलोजी और इको विजन जैसे डिस्प्ले फीचर्स देखने को मिलेंगे.
VW 80 cm में गेमिंग कंसोल को कनेक्ट करने के लिए 1 एचडीएमआई पोर्ट भी उपलब्ध किया जायेगा.
इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करे तो VW 80 cm Smart TV को कूलिटा प्रोसेसर से ऑपरेट किया जाता है.
VW 80 cm टीवी के साथ आपको वॉल माउंट ब्रैकेट, यूजर मैनुअल, टेबल टॉप स्टैंड, वारंटी कार्ड और रिमोट कंट्रोल भी मिलेगा.
VW 80 cm Smart TV Competitors
VW 80 cm Smart TV के मार्केट में आने के बाद Karbonn 80 cm, OnePlus 80 cm और TCL 80.04 cm जैसी स्मार्ट टीवी को सीधी टक्कर दे रही है.