Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Hero eMaestro Scooter सिंगल चार्ज पर देगा 150-200 किलोमीटर की रेंज, मात्र इतनी कीमत पर खरीदें

Hero Motocrop अपना नया eMaestro इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी से मिली अपडेट के अनुसार इसे 2024 के लास्ट तक या फिर 2025 के शुरुआत में भारतीय बाजार में देखने को मिल सकता है.

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक पावरफुल इंजन के साथ गजब का माइलेज देखने को मिलेगा. हीरो कंपनी के इस स्कूटर में परमानेंट मेग्नेट मोटर के साथ लिथियम बैटरी दी जाने की सम्भावना है.

Hero eMaestro Scooter Range 150 से 200Km तक रखी गयी है. ये कम समय मे अधिक चार्ज होने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी चार्जिंग लिमिट 4-7 घंटे है.

Hero eMaestro Scooter 2025

Hero eMaestro Scooter Launch Date in India

Hero eMaestro Scooter को भारतीय बाज़ार में अगस्त 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है जिसकी अभी से भारत में काफी डिमांड देखने को मिल रही है.

हीरो मैस्ट्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर को पहले के मुकाबले काफी अपग्रेड फीचर्स व धांसु लुक के साथ बनाया गया है जो दिखने में भी शनदार लगता है.

हाल ही में कंपनी द्वारा माएस्ट्रो ईवी स्कूटर का टीजर लॉन्च किया गया है. इसके अतिरिक्त कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत और फोटोज को भी लीक कर दिया है.

इसके साथ ही आप Hero Electric Optima CX 2.0 Scooter Offer और Honda SP 125 Bike की पूरी जानकारी ध्यान से जरुर पढ़ें.

Hero eMaestro Scooter

Hero eMaestro Scooter EMI Offer

Hero eMaestro Scooter के EMI Offer में इसे आप मात्र 10,000 रूपए डाउन पेमेंट देकर खरीद सकते है. ईएमआई ऑफर की अधिक जानकारी नीचे टेबल में दी गयी है.

DescriptionAmount (Rs.)
On-Road Price1,77,579
Down Payment10,000
Total Loan Amount1,67,579
Bank Interest Rate9.7%
Loan Period (Months)36
Monthly EMI5,384
Total Payable Amount1,93,824
Extra Amount Paid26,245

New Hero eMaestro Scooter Features

इस बार हीरो के इस स्कूटर में अपको क्लाउड कनेक्टिविटी फीचर्स, फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्मार्ट की-लेस ऑपरेशंस दिया जायेगा. इसमें आपको 85 Kmphकी अधिकता स्पीड वाली 20-28Ah की शक्तिशाली बैटरी दी जा सकती है.

इसमें नैचुरल (N), ड्राइव (D) और रिवर्स (R)जैसे तीन राइडिंग मोड्स भी दिए गए है. साथ ही CBS (कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक, क्लाउड कनेक्टिविटी, एक फुल डिजिटल डिस्प्ले और ऑल-एलईडी हेडलैंप भी देखने को मिलेगी.

Hero eMaestro Scooter Look and Design

Hero eMaestro Scooter को एक शानदार लुक के साथ बनाया गया है. इसमें और स्कूटर के मुकाबले आगे से काफी अच्छा डिजाईन दिया गया है. साथ ही इसके सभी मीटर्स को डिजिटल और सभी लाइट्स में एलईडी का प्रयोग किया गया है.

स्कूटर में आगे की तरफ 240mm के फ्रंट डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 200mm के बेक डिस्क ब्रेक दिए जा सकते है.

इसमें आगे की ओर टेलिस्कोपिक सेटअप और पीछे की ओर ट्विन हाइड्रॉलिक सिस्टम सस्पेंशन दिये जाने की सम्भावना है.

Hero eMaestro Scooter New

Hero eMaestro Scooter Price in India

हीरो मेस्ट्रो ई स्कूटर को भारतीय बाज़ार में तीन कलर वैरिएंटस वाइट, ब्लैक और ग्रे में लॉन्च किया जायेगा जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1 लाख रूपए के आप-पास रखी जा सकती है.

Hero eMaestro Scooter Rivals

Hero का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450 Apex Scooter और Honda Dio 125 को मात देने में सक्षम है.

Leave a Comment