Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Know the Yamaha Neo Electric Scooter Performance, Battery Range, Top Speed & Sustainability

Yamaha Neo Electric Scooter: Yamaha Company अपना नया EV सेगमेंट वाला यामाहा नियो इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाज़ार में लॉन्च करने जा रही है. ये यामहा कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर बताया जा रहा है जिसमे आपको पहले के मुकाबले काफी पावरफुल बैटरी, स्पीड, रेंज, और कई नए बदलाव देखने को मिल सकते है.

Yamaha Neo Electric Scooter में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एलईडी लाइटिंग सिस्टम, स्मार्ट की इंटीग्रेशन, डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, अलॉय व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं जिसके चलते ये ईवी स्कूटर आपको एक अच्छी रेंज भी प्रदान करेगा.

Yamaha Neo Electric Scooter

Yamaha Neo Electric Scooter Launch Date in India

Yamaha Neo Electric Scooter को फरवरी 2024 तक भारत के बाजारों में कंपनी द्वारा लॉन्च किया जा सकता है. इसकी ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी गयी है.

यामहा नीओ इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलेवरी मार्च या अप्रेल तक शुरू की जा सकती है. ये स्कूटर भारत में मोजूद सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को टक्कर देने में सक्षम है. इसे और भी अधिक शक्तिशाली बनाने के लिए इसमें दो बैटरी का प्रयोग किया गया है.

Yamaha Neo Electric Scooter new

Yamaha Neo Electric Scooter Features

Yamaha के इस नए स्कूटर में आगे व पीछे की तरफ 200MM के Hydraulic Single Disc Brake दिए गए है स्कूटर के टायर का साइज़ आगे की साइड 110-70-13M/C 48P व पीछे की तरफ 130-70-13M/C 63P (ट्यूबलेस ) रखा गया है.

Yamaha Neo Electric Scooter Full Specifications Details नीचे टेबल में दी गयी है.

SpecificationsDetails
Motor Type3-phase Synchronized
Nominal Power2.3 kW @ 424 rpm
Maximum Power2.5 kW @ 400 rpm
Maximum Torque136.0 Nm @ 50 rpm
Battery TypeLithium-ion
Battery Voltage, Capacity50.4V, 19.2Ah (5HR)
Total Number of Battery Packs Installed1
Maximum Number of Battery Packs2
Battery FixationRemovable
1st Battery Range (WMTC Class 1)37 km
1st Battery Range, Eco Mode38.5 km (varies by place, riding style, and battery degradation)
1st and 2nd Battery Range68 km (varies by place, riding style, and battery degradation)
Battery Dimension360mm(L) x 215mm(D) x 105mm(H)
Battery Weight8.0 kg
Energy Consumption (WMTC Class 1)31 Wh/km
Charger TypeWall charger 220VAC; Output 58.8V, 3A
Charging Time (0-100%)8 hours (may vary depending on charging environment)
Charging Time (20-80%)4 hours (depending on use conditions and battery degradation)
Frame TypeUnder bone
Caster Angle25°30′
Trail84 mm
Front Suspension SystemTelescopic Fork
Front Travel90 mm
Rear Suspension SystemSwingarm
Rear Travel80 mm
Front BrakeHydraulic Single Disc Brake
Rear BrakeMechanical Leading Trailing Drum Brake
Diameter of Brake Disk (Front)200 mm
Front Tyre110-70-13M/C 48P Tubeless
Rear Tyre130-70-13M/C 63P Tubeless
Overall Length1875 mm
Overall Width695 mm
Overall Height1120 mm
Seat Height795 mm
Top Speed 40kmph
Range38.5 KM
Wheelbase1305 mm
Minimum Ground Clearance135 mm
Vehicle Weight (without Battery)90 kg

Yamaha Neo Electric Scooter Battery, Range & Top Speed

Yamaha Neo Electric Scooter में आपको एक 50.4V Lithium-ion बैटरी दी गयी है जिसका वजन 8.0 kg रखा गया है.

बैटरी की अधिकतम शक्ति 2.5 kW और अधिकतम स्पीड 40kmph है. ये 136.0 Nm का मैक्सिमम टार्क उत्पन्न करती है.

इसका चार्जिंग टाइम (0-100%) 8 घंटे और (20-80%) 4 घंटे है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 38.5 KM की रेंज देता है. इसमें आपको 3-phase Synchronized की एक बड़ी मोटर पॉवर बूस्टिंग के लिए दी गयी है.

Yamaha Neo

Yamaha Neo Electric Scooter Sustainability

Yamaha Neo Electric Scooter पर्यावरण को कम नुकसान पहुचाते है. ये पर्यावरण प्रदूषण कम करने, रनिंग कॉस्ट कम करने के अलावा आरामदायक सुविधा प्रदान करते है.

इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर आपको आर्थिक स्थिति में भी तगड़ा लाभ देखने को मिल जाता है. ये कम टाइम में पूरी तरह से चार्ज हो जाते है. इसके साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर सरकार की तरफ से सब्सिडी का लाभ मिलता है जिससे स्कूटर काफी सस्ता पड़ता है.

Leave a Comment