Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

मार्किट में खलबली मचाने 64MP Camera और 12GB RAM के साथ लॉन्च हुआ iQOO Z9 स्मार्टफोन सीरीज, सिर्फ 20 मिनट में हो जाएगा पुरा चार्ज

iQOO Z9 Smartphone: इस साल iQOO कम्पनी लॉन्च करने वाली है अपने iQOO Z9 सीरिज के सबसे पहले स्मार्टफोन को जिसमें आपको Octa Core का Snapdragon 7+ Gen2 प्रोसेसर और 6.67 इंच की स्पेसिफिक डिस्प्ले देखने को मिलेगी.

कम्पनी का दावा है की पिछले स्मार्टफोन की तुलना में iQOO Z9 मोबाइल फोन में परफॉरमेंस और डिजाईन को लेकर काफी बदलाब किये गये है जो लोगों को काफी बेहद पसंद आने वाले है.

iQOO Z9 Smartphone

iQOO Z9 Smartphone Launch in India

अगर आप भी अपने पुराने फोन को रिटायर करके एक नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है तो थोडा रुक जाइए क्युकी iQOO Z9 Smartphone की लॉन्च डेट भी काफी नजदीक है.

भारतीय मार्केट में ये दमदार स्मार्टफोन 21 मार्च 2024 में iQOO कम्पनी के एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जायेगा जिसकी एडवांस बुकिंग होने की आशंका जताई जा रही है.

iQOO Z9 स्मार्टफोन में 64MP Camera और 12GB RAM दी गयी है जो बजट सेगमेंट के अन्दर उपलब्ध होगी.

iQOO Z9 Display and Features

iQOO Z9 Smartphone में 6.67 इंच की  IPS LCD कलरफुल डिस्प्ले दी जाएगी जिसमें 1080 x 2412 का पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 407ppi पिक्सल का घनत्व देखने को मिलेगा.

इसकी डिस्प्ले में 120 Hz रिफ्रेश रेट की पॉवर जनरेट होगी जो स्क्रीन सेन्सर्स को वर्क करने में सहायक होगी. पानी से बचाव करने के लिए वॉटर ड्रॉप नॉच सिस्टम भी उपलब्ध है.

डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, 5जी, 4जी एलटीई, मोबाइल हॉटस्पॉट और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल है.

स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फोन का टेम्प्रेचर मेंटेन करने के लिए वीसी लिक्विड कूलिंग सिस्टम भी दिया जायेगा.

New iQOO Z9 Smartphone Processor

New iQOO Z9 Smartphone में Octa Core का Qualcomm Snapdragon 7+ Gen2 चिपसेट वाला शक्तिशाली प्रोसेसर देखने को मिलेगा जो गेमिंग के लिए लाजबाब माना जाता है.

डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम हैंडसेट एंड्रॉइड 13 तकनीक पर आधारित है जो ओरिजिनओएस 13 कस्टम स्किन द्वारा संचालित किया जायेगा.

iQOO Z9

स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसमें 4 जीबी की वर्चुअल रैम भी दी जाएगी और माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा मेमोरी को 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है.

iQOO Z9 Battery and Camera

iQOO Z9 स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस कैमरा दिया जायेगा जिसमें एक LED फ्लैश और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर्स देखने को मिलेगा.

डिवाइस के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा उपलब्ध है और विडियो ग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 1080p FHD वीडियो रिकॉर्डिंग संभव है.

iQOO Z9 Smartphone की बैटरी कैपेसिटी 5,000mAh की है जो 120W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जाएगी कम्पनी का दावा है की ये स्मार्टफोन 0% से 100% केवल 20 मिनट में चार्ज हो जाता है.

iQOO Z9 Smartphone Full Specifications

FeatureSpecification
Operating SystemAndroid v13
Display6.67-inch IPS LCD, 1080 x 2412 pixels, 120Hz
Fingerprint SensorIn-display fingerprint sensor
CameraTriple Rear – 64MP + 8MP + 2MP, Front – 16MP
ProcessorQualcomm Snapdragon 7+ Gen2, Octa-core @ 2.91GHz
RAM8GB RAM + 4GB Virtual RAM
Storage128GB Internal, expandable up to 1TB (Hybrid Slot)
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.3, Wi-Fi, USB-C
Battery5000mAh, 45W Flash Charge
Price (Expected)Around ₹19,990

iQOO Z9 Smartphone Price in India

अपकोमिंग स्मार्टफोन iQOO Z9 की भारतीय मार्केट में लॉन्चिंग होने के बाद लगभग 19,990 रुपये के आसपास की कीमत देखने को मिल सकती है.

New iQOO Z9

कुछ वेब्स द्वारा बताया जा रहा है की iQOO कम्पनी इससे आगे भी स्मार्टफोन की कीमत में बदलाव कर सकती है.

New iQOO Z9 Smartphone Rivals

New iQOO Z9 Smartphone के लॉन्च होने के बाद मार्केट में उपलब्ध Redmi Note 13 Pro, Realme 11 5G और Samsung Galaxy A15 जैसे को सीधी टक्कर देगा.

Leave a Comment