Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Svitch CSR 762 Bike Look, Full Features, Top Speed, Price in India

अहमदाबाद स्थित टेक स्टार्टअप स्विच ने अपनी नयी Svitch CSR 762 इलेक्ट्रिक बाइक को अगस्त 2022 में लॉन्च कर दिया है.

Svitch CSR 762 Bike की प्री-बुकिंग काफी समय पहले शुरू की चुकी जा है जिसकी डिलेवरी अगस्त 2024 तक शुरू की जाएगी. इस बाइक को आप सिर्फ 1 रूपए से बुकिं कर सकते है. इस बाइक को अधिक मात्रा में पसंद किया जा रहा है पहले ही इस बाइक के 12,000 से अधिक आर्डर आ चुके है.

इसमें में आपको एक शानदार लुक के साथ-साथ राइडिंग मोड, म्यूजिक कंट्रोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, कॉल/एसएमएस अलर्ट, डिजिटल ओडोमीटर, इंटरनेट कनेक्टिविटी, डिजिटल क्लॉक और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे तगड़े फीचर्स भी दिए गए है.

Svitch CSR 762 Bike

Svitch CSR 762 Bike Full Features

Svitch CSR 762 Bike में आपको अंडरसीट स्टोरेज-40L, ब्लूटूथ-वाईफाई कनेक्टिविटी मोबाइल एप्लिकेशन, ट्रिपमीटर डिजिटल, स्प्लिट सीट, पैसेंजर फुटरेस्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और डिस्प्ले जैसे डिजिटल फीचर्स भी दिए गए है.

Svitch CSR 762 Bike के पुरे स्क्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे दी गयी टेबल को ध्यान से पढ़े. साथ ही Honda CB300F Bike EMI Offer और TVS Raider Bike Engine Details यह भी देखे.

SpecificationDetails
Top Speed (KPH)110 km/Hr
Torque (motor)56 Nm
Torque (wheel)240 Nm
Swappable batteryYes
No. Of Batteries2
Max Power13.5 PS @ 3800 rpm
Drive TypeChain Drive
Fuel TypeElectric
TransmissionAutomatic
Brakes FrontDisc
Brakes RearDisc
Braking TypeCombi Brake System
Running costRs. 0.15/KM*
Tyre SizeFront: 110/80, Rear: 140/80
Tyre TypeTubeless
Wheels TypeAlloy
Load carrying capacity200 kg
Removable battery weight10 kg
Seat height810 mm
Wheelbase1430 mm
Kerb Weight155 Kg
Tail LightLED
Front Brake Diameter300 mm
Rear Brake Diameter280 mm
Call/SMS alertsYes
Battery TypeLi-ion
Music controlYes
Motor TypePMSM
Claimed range160 km/charge
USB charging portYes
Charging at HomeYes
Battery Capacity3.6 Kwh
Charging at Charging StationYes
LED tail lightsYes
Turn Signal LampLED

Svitch CSR 762 Bike Top Speed

Svitch CSR 762 Bike की अधिकतम स्पीड 110 km/Hr रखी गयी है जिसको मैनेज करने के लिए 3.6 Kwh की Li-ion पावरफुल बैटरी का प्रयोग किया गया है.

मोटर साइकिल की अधिकतम पॉवर 13.5 PS है. इस बाइक में दो बैटरी डाली गयी जो इसके परफॉरमेंस को और भी अधिक अच्छा बनती है. स्विच सीएसआर 762 बाइक का माइलेज 160 km है.

Svitch CSR 762 Bike New

Svitch CSR 762 Bike Look

Svitch CSR 762 Bike को एक शानदार डिजाईन के साथ लॉन्च किया गया है. इसके बाहरी लुक की बात करे तो इसमें पीएमएसएम मोटर, 3.6 किलोवाट बैटरी, चार्जिंग स्टेशन पर चार्जिंग, एलईडी टेल लाइटें, सिग्नल लैंप चालू करें, पुश बटन स्टार्ट, कम बैटरी संकेतक और डिजिटल ईबीएस दिया गया है.

स्विच सीएसआर 762 बाइक को आजकल के युबाओ की सोच ध्यान में रखकर बनाया गया है. जिसके तीन कलर वैरिएंटस स्कार्लेट लाल, मोलटेन मर्कुरी और ब्लैक डाईमंड भारत में पेश किये गए है.

Svitch CSR 762 Bike Look

Svitch CSR 762 Bike Price in India

भारतीय बाज़ार में SVITCH CSR 762 STD वैरिएंट की कीमत 1 लाख 89 हज़ार 999 रूपए रखी गयी है जिसकी ऑनलाइन प्री बुकिंग शुरू की जा चुकी है. अधिक जानकारी के लिए आप SVITCH CSR की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी चेक कर सकते है.

Leave a Comment